सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ झूम तराना महोत्सव का रंगारंग समापन

1,902

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ झूम तराना महोत्सव का रंगारंग समापन

विभिन्न विधाओं में विजेताओं को 6 लाख के नगद पुरस्कार वितरित किए गए

रायपुर 8 अगस्त: राजधानी में बीते एक सप्ताह से लगातार जारी राष्ट्रीय स्तर की झूम तराना महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों का रविवार देर रात रंगारंग समापन हुआ। कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना एवं छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित झूम तराना महोत्सव के आयोजकगण राकेश मिश्रा एवं प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता में देश के ग्यारह प्रांतों से प्रतिभागी शामिल हुए जिनके मध्य विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक नृत्य, गायन, वाद्ययंत्र एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 6 लाख रूपये की नगद पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार से हैं।

सब जूनियर सेमी क्लास्सिकल में अनन्या जैन प्रथम, आराध्य अग्रवाल द्वितीय एवं मान्या मेहर तृतीया रही, जूनियर सेमी क्लास्सिकल में आशिमा भोयर प्रथम, आशी भरद्वाज द्वितीय एवं नाइशा नागदेव तृतीय रही, सीनियर सेमी क्लास्सिकल में ऋतुषा बाबर प्रथम, अवनि चावला द्वितीय एवं अर्पिता प्रधान तृतीया रहीं, ओपन सेमी क्लास्सिकल में लेखिका राठोड प्रथम पुरष्कार, सुरभि सिंह द्वितीय एवं कृति सिंह तृतीया रहीं।

सब जूनियर वेस्टर्न डांस में भव्य चंद्राकर प्रथम, शशांक बंसोड़ द्वितीय एवं शान्या यादव तृतीया रहीं। जूनियर वेस्टर्न डांस में अल्फिया खान प्रथम, सतविंदर बाजवा द्वितीय एवं वंशिका पाडवेकर तृतीया रहें। सीनियर वेस्टर्न डांस में करिश्मा साहू प्रथम एवं शिल्पा दुबे द्वितीय रहे।

ग्रुप डांस में कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेलाभाटा प्रथम, प्रेमुल्ला डांस ग्रुप एवं विचक्षण जैन विद्या पीठ द्वितीय, संगीता डांस ग्रुप एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेला नेहरू नगर भिलाई तृतीया विजेता रहे। बेस्ट अवार्ड सोलो डांस में पलक उपाध्याय नित्यमानी अवार्ड, ग्रुप डांस में कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेलाभाटा नित्यमानी अवार्ड एवं छाया कुशवाहा स्वरमणी अवार्ड की विजेता रहीं। जूनियर कुच्चीपुड़ी डांस में सात्त्विका प्रथम पुरष्कार, परवशतु पूर्वज द्वितीय एवं यशस्वी तृतीया विजेता रहीं। सीनियर कुच्चीपुड़ी डांस में शर्मिस्था घोस प्रथम, अनन्या चंद्राकर द्वितीय एवं जहानवी सोनी तृतीया विजेता घोषित हुई। ओपन ओडिसी डांस में पूनम गुप्ता प्रथम, विद्या नायर द्वितीय एवं आभा कुमारी तृतीया रहीं। सब जूनियर कत्थक डांस में राधिका शर्मा प्रथम, कायरा सिंह द्वितीय एवं अनुषा राय चौधरी तृतीय रहीं।

जूनियर कत्थक डांस में गीतिका चक्रधारी प्रथम, अनुभूति द्वितीय एवं शाश्वती तृतीय विजेता रहीं। सीनियर कत्थक डांस में डॉली थारवानी प्रथम, हीतल साहू द्वितीय एवं अपेक्षा चंद्राकर तृतीया रहीं। ओपन कत्थक डांस में माया डहरिया प्रथम, लक्ष्मण साहू द्वितीय एवं दीपाली साहू तृतीया घोषित हुए। सब जूनियर भरतनाट्यम डांस में भव्य चंद्राकर प्रथम, अहुना लोध द्वितीय एवं अंशिका मिश्रा तृतीया रहे। जूनियर भरतनाट्यम डांस में अक्षिता जैन प्रथम, अल्तिया खान द्वितीय एवं ईशा अग्रवाल तृतीया रहीं। सीनियर भरतनाट्यम डांस में पलक उपाध्याय प्रथम, अंशिका टांक द्वितीय एवं सुमन महत्तो तृतीया रहीं।

सीनियर पेंटिंग एवं आर्ट्स प्रतियोगिता में कंचन आदिल प्रथम, कृतिका रामचंद्रन द्वितीय एवं श्रुति जंघेल तृतीय रहीं।

जूनियर पेंटिंग एवं आर्ट्स प्रतियोगिता में समृद्धि गुप्ता प्रथम, ख़ुशी अग्रवाल द्वितीय एवं शुभांगी राठोड तृतीया घोषित की गई।

ड्राइंग प्रतियोगिता में कंचन आदिल सीनियर वर्ग जे वी कॉलेज प्रथम, कृतिका रामचंद्रन एमिटी यूनिवर्सिटी द्वितीय एवं श्रुति जंघेल केपीस खुटेलाभाटा तृतीय रही वही जूनियर वर्ग में समृद्धि गुप्ता रेडिएंट वे स्कूल प्रथम, खुशी अग्रवाल वीर छत्रपति स्कूल द्वितीय तथा शुभांगी राठौर व आयुषी साहू केपीएस सरोना संयुक्त रूप से तृतीय रहीं, दोनो वर्गों में 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

झूम तराना महोत्सव का उद्घाटन संस्कृति मंत्री मान. श्री अमरजीत भगत ने किया था।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया साथ ही निजी तौर पर भी नगद राशियां प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका केपीएस सरोना की प्राचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं एजुकेशन डायरेक्टर श्रीमती अर्पण त्रिपाठी जी के साथ सभी गुरुजन एवं स्टाफ ने निभाई।

आयोजक

राकेश मिश्रा एवं प्रवीण जैन 9329484701

झूम तराना महोत्सव में ड्राइंग एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

467

 

झूम तराना महोत्सव में ड्राइंग एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

रायपुर: राष्ट्रीय स्तर पर झूम तराना महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना एवं छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वाधान में रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में चल रही है, जिसमें आज तीसरे दिन ड्राइंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक राकेश मिश्रा एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि ड्राइंग प्रतियोगिता में भ्रूण हत्या विषय पर प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया

जिसमें कंचन आदिल सीनियर वर्ग जे वी कॉलेज प्रथम, कृतिका रामचंद्रन एमिटी यूनिवर्सिटी द्वितीय एवं श्रुति जंघेल केपीस खुटेलाभाटा तृतीय रही वही जूनियर वर्ग में समृद्धि गुप्ता रेडिएंट वे स्कूल प्रथम, खुशी अग्रवाल वीर छत्रपति स्कूल द्वितीय तथा शुभांगी राठौर व आयुषी साहू केपीएस सरोना संयुक्त रूप से तृतीय रहीं, दोनो वर्गों में 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया साथ ही निजी तौर पर भी नगद राशियां प्रदान की गई।

इसी प्रकार नृत्य प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत कत्थक, भारत नाट्यम, उड़िसी, फॉक, सेमी क्लासिकल, इंडियन क्लासिकल कूची पुड़ी एवं वेस्टर्न नृत्य प्रतियोगिता लगातार चल रही है जिसके वजेताओं की घोषणा व पुरस्कार वितरण 6 अगस्त को किया जायेगा।

इस अवसर पर पद्मश्री मदन चौहान, प्राचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा, साहित्यकार कुणाल शुक्ला, विकास तिवारी, सुमित्रा घृतलहरे उपस्थित हुए।

प्रवीण जैन, कार्यक्रम प्रभारी 9329484701

झूम तराना महोत्सव का संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया भव्य शुभारंभ

263

झूम तराना महोत्सव का संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया भव्य शुभारंभ

रायपुर: राष्ट्रीय स्तर पर झूम तराना महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के तत्वाधान में 3 से 6 अगस्त 2022 तक राजधानी रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसका भव्य रंगारंग शुभारंभ संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने विधिवत रूप से दीपप्रज्जवल कर किया, मंत्री भगत ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सांस्कृतिक आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा इस आयोजन के सफल होने की शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परम्पराओं को समाहित किया गया है। सभी प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की जा रही हैं, जिनमें कुल 6 लाख से अधिक की ईनामी राशि से प्रतिभागी पुरस्कृत किए जायेंगे। कार्यक्रम प्रभारी छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि समारोह में नृत्य प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत कत्थक, भारत नाट्यम, उड़िसी, फॉक, सेमी क्लासिकल, इंडियन क्लासिकल कूची पुड़ी एवं वेस्टर्न नृत्य, गायन प्रतियोगिता में क्लासिकल, फिल्मी, सेमी क्लासिकल लाइट म्यूजिक, वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में कीबोर्ड, गिटार, बांसुरी, पियानो, म्यूजिक बैंड इत्यादि, ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ मेट्रो शहरों मे आयोजित होने वाली फैशन शो एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता 5 अगस्त को आयोजित की जायेगी।

प्रवीण जैन कार्यक्रम प्रभारी 9329484701

झूम तराना महोत्सव में पारंपरिक नृत्य, गायन, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ फैशन शो में बच्चे व युवा बिखेगें “फैशन का जलवा”

290

झूम तराना महोत्सव में पारंपरिक नृत्य, गायन, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ फैशन शो में बच्चे व युवा बिखेगें “फैशन का जलवा”

रायपुर: राष्ट्रीय स्तर पर झूम तराना महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के तत्वाधान में 3 से 6 अगस्त 2022 तक राजधानी रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परम्पराओं को समाहित किया गया है। सभी प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित होगी जिनमें कुल 6 लाख से अधिक की ईनामी राशि से प्रतिभागी पुरस्कृत किए जायेंगे। कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राकेश मिश्रा एवं कार्यक्रम प्रभारी छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि समारोह में नृत्य प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत कत्थक, भारत नाट्यम, उड़िसी, फॉक, सेमी क्लासिकल, इंडियन क्लासिकल कूची पुड़ी एवं वेस्टर्न नृत्य, गायन प्रतियोगिता में क्लासिकल, फिल्मी, सेमी क्लासिकल लाइट म्यूजिक, वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में कीबोर्ड, गिटार, बांसुरी, पियानो, म्यूजिक बैंड इत्यादि, ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ मेट्रो शहरों मे आयोजित होने वाली फैशन शो एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। फैशन शो के प्रभारी प्रफुल जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं को बड़ा मंच मिल सकेगा, इस फैशन शो में बच्चों की कैटेगरी के साथ मिसेज, मिस और मिस्टर सेंट्रल इंडिया टाइटल के लिए रैंप पर वॉक कर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

9329484701

वेश्या व्यवसाय के लिए होनेवाली मानव तस्करी रोकने के लिए एक जैन साध्वी ने की पहल

1,175
  • वेश्या व्यवसाय के लिए होनेवाली मानव तस्करी रोकने के लिए एक जैन साध्वी ने की पहल
  • दुनियाभर में वेश्याव्यवसाय के लिए लाखों युवतियों का अपहरण किया जाता है. इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए साध्वी सिद्धाली श्री ने Stopping Traffic इस मुव्हमेंट की शुरुआत की. Stopping Traffic इस डॉक्युमेन्ट्री फिल्म का निर्माण किया जिसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, और जिसे लाखों लोगों ने देखा. इस डॉक्युमेन्ट्री में भगवान महावीर का सन्देश और णमोकार मन्त्र भी दिया गया है.
  • क्या आप सेक्स वर्कर्स के बारे में किसी भी तरह की चर्चा करना पसंद करते है ? शायद आपका जवाब होगा ‘नहीं’.लोग आमतौर पर इस तरह की चर्चाओं को सभ्य समाज का हिस्सा नहीं मानते. सेक्स वर्कर्स आज भी हमारी समाज में अछूत है उनका जीवन तथाकथित सभ्य समाज में जानवरो से भी बदतर माना जाता है. उन्हें अपनी पहचान छुपानी पड़ती है.

    आपने वैशाली की नगर वधू आम्रपाली की कहानी सुनी होगी जिसे गौतम बुद्ध ने अपने साध्वी संघ में सम्मिलित किया था, पर क्या आप चंदनबाला की कहानी जानते हैं ?

    चंदनबाला जैन तीर्थंकर महावीर की शिष्या थी जो स्वयं परिस्थितियों के प्रभाव स्वरुप सेक्स वर्कर बनने वाली थी पर बाद में महावीर से दीक्षा लेकर जैन साध्वी हो गई. बाद में महावीर ने चंदना को साध्वी संघ की संचालिका बना दिया.

    चंदनबाला ने जैन साध्वी बनने के बाद देश के अलग-अलग वेश्यालयों में घूम-घूमकर करीबन 30000 यौनकर्मियो को यौनकर्म के कार्य से आजाद कराया‌. इन सभी यौनकर्मियो ने बाद में महावीर के पास दीक्षा लेने की भावना रखी और धार्मिक इतिहास में पहली बार 30,000 यौनकर्मी एकसाथ जैन साध्वियां बनी.

    यौनकर्मियो को हम गलत नजर से देखते हैं पर यह वह शख्स होती है जो हमारी समाज को असभ्यता के कलंक से बचाती है, अमानुषिक कृत्यो से समाज को बचाने में यौनकर्मियो की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है.

    आज दुनिया में करीब 3 करोड़ यौनकर्मी है, अमेरिका में जैन आचार्य योगीश व उनकी शिष्या साध्वी सिद्धाली, साध्वी अनुभूति सेक्स वर्कर्स के जीवन परिवर्तन को आगे बढ़ा रहे हैं.

    Sadhvi Siddhali Shree

    दुनियाभर में वेश्याव्यवसाय के लिए लाखों युवतियों का अपहरण किया जाता है. इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए साध्वी सिद्धाली श्री ने Stopping Traffic इस मुव्हमेंट की शुरुआत की. Stopping Traffic इस डॉक्युमेन्ट्री फिल्म का निर्माण किया जिसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, और जिसे लाखों लोगों ने देखा. इस डॉक्युमेन्ट्री में भगवान महावीर का सन्देश और णमोकार मन्त्र भी दिया गया है.

    एशिया, अमेरिका, यूरोप में घूम-घूमकर साध्वी सिद्धाली ने मानव तस्करी को समझा है और सेक्स वर्कर्स के जीवन को नजदीक से देखा-जाना है. अब उनका जीवन स्तर उन्नत बनाने के लिए कार्य कर रही है.

    साध्वी सिद्धाली श्री की विशेषता यह है की वह पहले अमेरिकन सेना में सैनिक थी और जिसने इराक से हुए युद्ध में सहभाग लिया था. बाद में उसने आचार्य योगीश से साध्वी दीक्षा ली. आचार्य योगीश प्रसिद्ध जैन मुनि है जिनका जन्म हरियाणा के एक गांव में राजपूत परिवार में हुआ, दीक्षा लेकर योगीश अमेरिका आ गए और आज यूरोप और उत्तर अमेरिका के कुछ देशों में जैन धर्म और अध्यात्म का प्रचार कर रहे हैं. अमेरिका में पहला जैन तीर्थ सिद्धायतन आपने ही बनवाया है जहां अध्यात्म और योग की शिक्षा दी जाती है.

दुनियाभर में वेश्याव्यवसाय के लिए लाखों युवतियों का अपहरण किया जाता है. इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए साध्वी सिद्धाली श्री ने Stopping Traffic इस मुव्हमेंट की शुरुआत की. Stopping Traffic इस डॉक्युमेन्ट्री फिल्म का निर्माण किया जिसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, और जिसे लाखों लोगों ने देखा. इस डॉक्युमेन्ट्री में भगवान महावीर का सन्देश और णमोकार मन्त्र भी दिया गया है.

पूरा लेख नीचे दी गयी लिंक पर पढिये:
https://bit.ly/3lXuQIX

JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 आयोजन हेतु कार्यकारणी घोषित:

4,709

JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 आयोजन हेतु कार्यकारणी घोषित:

वीर फाउंडेशन और वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 दिनाँक 12 से 25 दिसम्बर के मध्य आऊटडोर स्टेडियम, रायपुर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित कराया जा रहा है आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संस्था के अध्यक्ष प्रवीण जैन द्वारा समाज के जुझारु, कर्मठ व सक्रीय व्यक्तियों की कार्यकारणी गठित कर जिम्मेदारीओं का विभाजन कर सहयोग की अपेक्षा की है।
सभी JPL-2 में वीर फाउंडेशन के संविधान का पालन कर कार्य करेंगे।

आयोजन प्रभारी:
श्री मनोज बोथरा 7587799997

मेंटोर: श्री पीयूष डागा
7415450000

संयोजक गण
प्रभारी अतिथि, स्वागत, मंच एवं प्रशासनिक
श्री चंद्रेश शाह 9425213540
श्री जैन जितेंद्र गोलछा 9826116111
श्री अमित मैसेरी 9303234567
श्री राहुल जैन9893065491
श्री महावीर कोचर 8889063888

प्रभारी गण
(समस्त प्रभारी आयोजन के सह-संयोजक होंगे)

JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 टेनिस बॉल लीग टूर्नामेंट,
श्री शीतल कोटडिया 9826136901
श्री चित्रांक चोपड़ा 9479288888
श्री प्रवीण देवड़ा 9826179738
श्री मयूर बैद 9425505500
श्री जय सांखला 9977105000

छत्तीसगढ़ चैम्पियंस लीग डयूजबॉल लीग टूर्नामेंट
श्री विकास कोचेटा 8871912349
श्री अभिषेक बुरड़ 9993492401
श्री श्रेणिक बाघमार 9111791111

वुमेन्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता
प्रभारी:
श्रीमती अनुभा टाटिया: 8959946444
डॉ. शिल्पी लुनिया: 8817714938
श्रीमती रचना अजमेरा: 9425564149
श्रीमती जया जैन: 9424202077
कु. खुशी कोचर: 9827605108

JPL अंडर 14 बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता
प्रभारी:
जय लुनिया: 9425285158
राहुल रामपुरिया: 7879055100
राजेश रज्जन जैन: 9300066777
निमेश जैन: 8982558000
दिलीप बोरार:

जैन व्यापार मेला महिला वर्ग
प्रभारी:-
9827464648 श्रीमती मंजू टाटिया
9329661956 श्रीमती प्रियंका लुंकड़
9424227289 श्रीमती प्रणिता सेठिया

व्यवसायिक स्टॉल प्रभारी:-
अंकित चोपड़ा: 9993005560
राजेन्द्र पारख: 9329408217
यशवंत जैन: 9425505557
विजय सांखला: 9977005000
राजेश बरड़िया: 9425213013

6, JPL मैत्री मैच

प्रभारी:
दर्शन सांखला: 9074600000
श्री राकेश बाफना: 9179170000
पीयूष बोथरा: 9202204000
श्री अभिलेश कटारिया
श्री जितेंद्र लोढा: 9300086386

प्रभारी वित्त प्रबंधन
श्री विवेक सांखला 7997800000
श्री अभिलेश कटारिया 9926733334
CA श्री जयेश बोथरा 9301291807
श्री पंकज मूणत 9981505126
श्री नीलेश सांखला

प्रभारी मंच संचालन
श्रीमती ममता जैन 9827160774
श्री शेखर बैद 9425211809

अनुशासन समिति
श्री तनय लुनिया 7000521669
श्री सौरभ कोठारी गोल्डी 9993877000
श्री दिवस चोपड़ा 9425214175

मीडिया प्रभारी:
श्री सचिन पारख (प्रचार प्रसार) 9039973337
श्री श्रेयांस दससानी (इलेक्ट्रॉनिक) 9009570007
श्री प्रियेश जैन (प्रिंट) 9981093065
श्री प्रबोध जैन (होर्डिंग्स) 9229305900

प्रिंटिंग एवं पिच, ग्राउंड मेंटनेंस प्रभारी
श्री धीरज लोढा 9300293884
श्री विजय सांखला 9977005000
श्री राहुल रामपुरिया 7879055100

फिजियोथेरेपिस्ट)
डॉ. श्रीमती शिल्पी लुनिया

प्रभारी मेडिकल इमरजेंसी
श्री हर्ष टाटिया 7509644444

भोजन एवं आवास प्रभारी
श्री विनय भंसाली 9302966111
श्री पंकज सुराणा 9827178899
श्री विनोद सांखला 9826167764
श्री राकेश चोपड़ा 9329559885
श्री दिलीप मालू 9303150855

प्रमुख कार्यकारणी सदस्य
श्री संजय दुग्गड़ 9752242132
श्री ऋषभ लुंकड़ 9827469001
श्री विकास बैद 9425214541
श्री तरुण सांखला 8962750000
श्री ललित सिसोदिया 8962144547
श्री नरेश जैन 9300288180
श्री ऋषभ बोथरा 9753967777
Adv सौरभ जैन 9993802939
श्री पवन दुग्गड़ 9303630300
श्री पीयूष कानुगा 9827872729

भवदीय:
प्रवीण जैन अध्यक्ष आयोजन समिति JPL- जैन प्रीमियर लीग 2⃣ 9300350000

JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 का वृहद आयोजन, विस्तृत जानकारी

2,421

 

वीर फाउंडेशन और वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 में जैन समाज के सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखते हुए 12 से 25 दिसम्बर के मध्य आऊटडोर स्टेडियम, रायपुर में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ निम्न लिखित खेल व अन्य आयोजन आयोजित कराये जा रहें हैं :-

1, JPL छत्तीसगढ़ चैम्पियंस ट्राफी ड्यूजबॉल लीग फॉर्मेट

अन्तराष्ट्रीय नियमों, मानकों के अनुरूप IPL की तर्ज पर ड्यूज बॉल लीग फॉर्मेट में खेलने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ जैन समाज के प्रत्येक आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर समाज का प्रतिनिधित्व करें यह पहली बार प्रयास किया जा रहा है।
सभी अविभावक अपने बच्चों को अवश्य आगे लाकर उनकी छुपी प्रतिभा को निखारने में सहयोग दें।
प्रभारी:
? पीयूष डागा मेंटर: 7415450000
विकास कोचेटा प्रभारी: 8871912349

2, JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित

JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 में छत्तीसगढ़ की लगभग 40 टीमें और अन्य राज्यों की 8 टीमों को आमंत्रित किया गया है। कुल 48 टीमों के मध्य नॉकआउट प्रतियोगिता दिन/रात में टेनिस बॉल से आयोजित की जाएगी।

? मनोज बोथरा 7587799997,
राहुल जैन 9893065491

3, JPL वुमेन्स क्रिकेट लीग का आयोजन

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने आयोजित “JPL- जैन प्रीमियर लीग” में महिलाओं के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पिछली बार की तरह पुनः किया जा रहा है।
14 वर्ष आयु से अधिक आयु वर्ग में महिलाओं को इस प्रतियोगिता में शामिल कर पूरे देश में एक मिसाल के रूप में सभी समाज की महिलाओं के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।

“फूल नही चिंगारी हैं, जैन समाज की नारी हैं” ???

प्रभारी:
श्रीमती अनुभा टाटिया: 8959946444
डॉ. शिल्पी लुनिया: 8817714938
श्रीमती रचना अजमेरा: 9425564149
श्रीमती जया जैन: 9424202077
कु. खुशी कोचर: 9827605108

4, JPL अंडर 14 बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता

भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित करने उन्हें खेल से जोड़ने 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित JPL- जैन प्रीमियर लीग-2 के अंतर्गत प्रतियोगिता रखी गई है।
सभी अविभावक अपने बच्चों को मोबाइल गेम छोड़ मैदान में खेलने प्रेरित अवश्य करें

संपर्क प्रभारी:
जय लुनिया: 9425285158
राहुल रामपुरिया: 7879055100
राजेश रज्जन जैन: 9300066777
निमेश जैन: 8982558000

5, JPL-2 एवं जैन व्यापार प्रदर्शनी का संयुक्त आयोजन? ⚖

समर्पण सखी महिला मंडल एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय व्यापार प्रदर्शनी 14 -18 दिसम्बर 2017 तक, आउटडोर स्टेडियम, रायपुर में आयोजित की गई है।

? खेल का खेल? व्यापार से भी मेल

? महिलाएँ स्टॉल व वुमेन्स क्रिकेट लीग में खेलने संपर्क करें

प्रभारी:-
9827464648 श्रीमती मंजू टाटिया
9329661956 श्रीमती प्रियंका लुंकड़
9424227289 श्रीमती प्रणिता सेठिया

व्यवसायिक स्टॉल हेतु संपर्क करें:
प्रभारी:-
अंकित चोपड़ा: 9993005560
राजेन्द्र पारख: 9329408217
यशवंत जैन: 9425505557
विजय सांखला: 9977005000
राजेश बरड़िया: 9425213013

6, JPL मैत्री मैच

जैन प्रीमियर लीग में पिछली बार की तरह इस बार भी जनप्रतिनिधि, ट्रस्टी, डॉक्टर्स, चार्टर्ड एकाउंडेन्ट, अधिवक्ता, पत्रकार, पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य मैत्री मैच भी आयोजित किया जायेगा।

प्रभारी:
दर्शन सांखला: 9074600000
पीयूष बोथरा: 9202204000

8, आनंद मेला
आयोजन में जैन फ़ूड एवं अन्य लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी मिले इसके लिए आनंद मेले का आयोजन होगा।
संपर्क:
जय सांखला: 9977105000
नीलेश सांखला: 9074500000

आप सभी का इस समूर्ण आयोजन में हार्दिक अभिनंदन है।

“सब जैन जुटें, सब जैन जुड़ें”

अवश्य पधारें।

प्रवीण जैन
अध्यक्ष
आयोजन समिति
9300350000, 07714012000
Email:-
veerfoundation.org@gmail.com
Websites:
www.veerfoundation.org

खेल का खेल और व्यापार से भी मेल

5,047
  1. जैन प्रीमियर लीग- 2 और जैन व्यापार प्रदर्शनी का संयुक्त आयोजन
  2. जैन समाज की भावी पीढ़ी के 1000 से भी अधिक नवजवान युवा खिलाड़ी व व्यापारी VEER Sports JPL- 2 में पूरे प्रदेश से खेलने राजधानी रायपुर में एकत्रित होंगे साथ ही हजारों की संख्या में साधर्मी दर्शक मैच देखने आयेंगे।
    इसी आयोजन के मध्य 18 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव भी प्रस्तावित है जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी व्यापारी राजधानी में सक्रीय रहेंगे।
    यह सबसे उपयुक्त समय है जब हम अपने समाज के व्यापारियों के व्यवसाय का जबरजस्त प्रमोशन कर पायेंगे।
    हमारे समाज के व्यापारी अपने अपने जिलों में क्या व्यवसाय करते है हमें नही पता चल पाता, अधिकतर लोगों का माल रायपुर से प्रदेश भर में जाता है, मुश्किल से 10 प्रतिशत “खरीददारी या बिक्री” जैन जैनों से कर पाता है क्योंकि उन्हें पता ही नही कि बड़ी बड़ी कंपनियों की डीलरशिप हमारे साधर्मी के पास है साथ ही छोटे मझौले व्यापारी, कुटीर उद्योग चलाने वाले साधर्मियों, महिला उद्यमी के व्यवसाय को बढ़ावा देने जैन बंधु जैन से अधिक से अधिक माल खरीदे और बेचे इसी उद्देश्य से JPL- 2 क्रिकेट आयोजन के साथ जैन व्यापार प्रदर्शनी का भी आयोजन आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा रायपुर में 14 से 25 दिसंबर को सँयुक्त रूप से किया जा रहा है।
    जिससे खेल का खेल और व्यापार का भी मेल हो सके।“सब जैन जुटें, सब जैन जुड़ें”

    प्रवीण जैन
    9300350000

 

3 दिवसीय कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन

4,509

मारवाड़ी युवा मंच संस्कार द्वारा आयोजित कैंसर परीक्षण शिविर जो आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर में रविवार को समापन हुआ। इस शिविर में वीर फाउंडेशन द्वारा विशेष तौर से सहयोगी संस्था के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की गई।
तीन दिवसीय कैंसर परीक्षण शिविर का लाभ उठाने मरीज बड़ी संख्या में एकत्रित हुये प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक मरीजों की जांच एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई तथा जिसमे लगभग 2 हजार नागरिकों ने पंजीयन कराया जिसमे 14 सौ लोगों की जांच डॉक्टर्स ने की और लगभग 700 संदेहियों का परीक्षण कैंसर मोबाइल वेन में किया गया तथा 228 परीक्षणों की जांच हेतु एक्स रे और ब्लड सेम्पल दिल्ली लेबोरेट्री के लिए भेजी गई।


शिविर के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर 4 तारीख को रवाना किया गया था तथा 6 अक्टूबर को शिविर का उद्घाटन संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 7 कटुबर को शिविर में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी अपना परीक्षण कराया। शिविर में श्री लोकेश कावड़िया, श्री प्रद्युम्न रांवका, श्री नवीन मोदी जी भी उपस्थित हुए। शिविर की संयोजिका प्रार्थना खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस शिविर को एक सपने के सच होने जैसा बतलाया, मंच का सफल संचालन वीर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण जैन द्वारा किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में MMI नारायणा हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल के साथ इनरव्हील क्लब आफ रायपुर, रोटरी क्लब आफ रायपुर मिलेनियम, वेस्ट, जेसीआई रायपुर मेट्रो, मेट्रोसिटी, स्टार, और वीर फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज बोथरा, जितेंद्र गोलछा, प्रभारी महामंत्री राहुल जैन, महामंत्री पीयूष डागा, सचिव चित्रांक चोपड़ा, जय लुनिया, राहुल रामपुरिया, धीरज लोढा, दिलीप बोरार, श्रीमती प्रियंका लुंकड़, श्रीमती मंजू टाटिया, श्रीमती रेणु गोलछा, विकास कोचेटा,राजीव जैन, यसवंत जैन, लोकेश जैन, राजेश बरडिया, पंकज सुराना, नरेश जैन, विनोद सांखला सहित के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ।