
महावीर जन्म कल्याणक – २०१७
आवश्यक सुचना एवं निवेदन
रायपुर सकल जैन समाज के प्रत्येक सदस्य चाहे आप किसी भी पंथ संप्रदाय मान्यता के हों आप श्री से सादर निवेदन है के विगत कई वर्षों से रायपुर सकल जैन समाज के डायरेक्टरी निर्माण के प्रयास किये गए है उन प्रयासों से प्राप्त डाटा के अनुसार सकल जैन समाज रायपुर की डायरेक्टरी एंड्रोयड APP( एप) जो प्ले स्टोर मे Bmjs के नाम पर है के द्वारा नए स्वरुप पर आपके समक्ष प्रस्तुत है , वर्तमान मे उपलब्ध डाटा अनुसार रायपुर के जैन स्वधर्मियों के नाम विवरण की जानकारी दी गयी है
कृपया आप एप्प को चेक करें और पूरी जानकारी विवरण प्रदान करें ।
आपका नाम न होने की दशा मे सर्वप्रथम घर के मुखिया अपनी जानकारी प्रदान करें पश्चात निःशुल्क रजिस्टर्ड होने पे शेष पारिवारिक सदस्य की जानकारी प्रविष्ठ करेंगे ।
लिंक आपको प्रेषित है , कृपया रायपुर निवासी। जैन परिवार ही app मे प्रविष्टि दर्ज करें ।
भवदीय
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति रायपुर 2017
Leave a Reply