कांग्रेस का मिशन छत्तीसगढ़ 2018 का आगाज़

0
(0)
3,201

रायपुर: मिशन छत्तीसगढ़ 2018 का आगाज़ रविवार को स्थानीय वृन्दावन हॉल में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारंभ कर किया गया।
कार्यशाला की शुरुवात अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी की छायाचित्र पर दीपप्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ किया गया, अतिथियों के सम्मान के पश्चात् *कार्यशाला के संयोजक अधिवक्ता प्रवीण जैन* ने कार्यशाला आयोजित करने के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से भाजपा की रमन सरकार को उखाड़ फेंकने और 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थापित करने प्रदेश जनता की और कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता उत्सुक और वचनबद्ध है।
रमण सरकार के कुशासन, झूट फरेब, भय, भ्रष्टाचार, धनबल, बाहुबल, प्रलोभन, अफवाहें, जातिवाद, सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग इत्यादि के खिलाफ कार्यकर्ताओं को मजबूती से खड़ा करने और कांग्रेस संघटन का हाथ मजबूत हो इन्ही उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समुद्र में सेतु बाँधने के कांग्रेस संगठन के कार्यों में गिलहरी का योगदान करने की मंशा रखते है,
इस ट्रेनिंग कार्यशाला में कांग्रेस के बूथ और वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को मानसिक, बौद्धिक रूप से मजबूत करने कुशल वक्ता और वाक्पटुता बनाने उन्हें प्रोत्साहित कर इनके अंदर नई ऊर्जा, जज्बा और पार्टी के प्रति समर्पित करने, बूथ मैनेजमेंट की छोटी छोटी बारीकियों से अवगत करा कर उस दशामलव सात के फैसले को पाट कर भारी मतों से जीत दर्ज करने की प्रेरणा और प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ करने जा रहें है जिसकी झलकियों का कुछ अंश प्रस्तुत कर रहें है, उन्होंने कहा यदि प्रदेश संघठन की अनुमति मिली तो हम *मिशन छत्तीसगढ़ 2018* को प्रदेश स्तर पर आयोजित करेंगे।
कार्यशाला के प्रशिक्षक शेखर जैन बैद ने बतलाया कि हर भारतीय कांग्रेस है और कांग्रेस का सदस्य है, जो देश की सेवा करने को तैयार है, कांग्रेस का चुनाव चिन्ह यह दर्शाता है कि जब आप देश की सेवा करने अपने आपको तैयार करते हैं तो ईश्वर का हाँथ भी आपके साथ होता है।
उन्होंने रोचक तरीके से प्रेरणादायक कहानी, गीत, वीडियों और योग के माध्यम से उपस्थित जनों को प्रोत्साहिय करते हुए बतलाया कि 2018 में कांग्रेस किस तरह छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराए। उनके द्वारा कांग्रेस के एक एक अक्षर को परिभाषित करते हुए कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया और बतलाया कि बदलाव की सुरुवात स्वयं से करनी होगी तब जाकर देश बदलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास उपाध्याय ने प्रशिक्षण को समय का आवश्यकता बतलाते हुए अपने अनुभव को साझा कर सभी युवाओं में ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया। कार्यशाला में वरिष्ठ कांग्रेसी श्री गोविन्दलाल वोरा जी , श्री शुभाष शर्मा जी राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी, महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, श्री रमेश वल्याणी, पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक, श्री विशाल शर्मा, श्री कुमार मेनन, श्री सतीश जैन, ने भी मार्गदर्शन कर अपने विचार रखे तथा कई सुझाव भी दिए, अतिथियों द्वारा यंगर ग्रुप को 15 अगस्त में नालियों से तिरंगे को इकठ्ठा करने और ऋषभ बिल्डर्स के अभियान पूरे प्रदेश में 350 स्थानों में तिरंगा फैरवाने के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनके प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमिख रूप से पार्षदगण श्री समीर अख्तर श्री सतनाम पनाग, श्री सोमानलाल ठाकुर, श्री रामदास कुर्रे, डॉ. अन्नू राम साहू, श्री राजू लाल यादव, ब्लॉक अध्यक्षगण श्री सुमित दास, श्री चंद्रा बेहरा, श्री सोमेन चटर्जी, सुनील बाजारी
श्री हसन खान, डॉ. राकेश गुप्ता, श्री मनोज जैन भाटापारा, श्री मो. ईमाम राजू सलीम, मंजीत सिंह राजा मुखर्जी चिरमिरी, राहुल राय रायगढ़, संदीप शर्मा विश्रामपुर, ज्ञानेंद्र जैन, चवनराम साहू पार्षद , नीलेश कुमार,भिलाई, सुभाष गुप्ता दुर्ग, गौतम लुंकड़ कांकेर, श्रीमती पार्वती साहू, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती आभा मरकाम, श्रीमती उषा रज्जन श्रीवास्तव, श्री धन्नजय सिंह ठाकुर जिला प्रवक्ता, माधव छुरा, दिप्तेश चटर्जी, रशीद खान, राकेश दुबे, श्याम सिक्का, अनुज पाठक, राहुल तांडी, श्रीमती नीना युसूफ, श्रीमती राधा राजपाल तारिक खान गिन्नी, विनोद चौहान, दीपक दुबे, सुरेश मिश्रा, प्रियेश जैन, कु. पिंकी बाघ, सिद्धार्थ चटर्जी, आदित्य शर्मा, कुलदीप साहू, नीलेश साहू, तरुण भोजपाल, तरुण पांडेय, प्रदीप प्रधान, राघवेंद्र सिंह, योगेश पंडित, सुभिर शर्मा, लोकेश सेन, राजेश पांडे, इंजिनियर अमित यादव, चम्पेश्वर दीप, पंकज ठाकुर, रूपेंद्र देवांगन, दीपक यादव, मो. सद्दाम सोलंकी, कल्याण साहू, सेवक महानंद, अशोक सिंह ठाकुर, दीपक साहू, गौरव शुक्ला, हरिश शर्मा, श्रीमती दुर्गा जैन, के साथ सैकड़ो साथी उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल जैन, मनोज बोथरा, कुलदीप शर्मा, धवल तिवारी, दिनेश गेडाम, विनोद सांखला, सचिन पारख, प्रिंस लुंकड़, जीतेन्द्र सेठिया, कुं. ख़ुशी कोचर सहित कांग्रेस के सभी प्रदेश, जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षगण, विभाग, प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण, रायपुर के सभी पार्षदजनों का सहियोग प्राप्त हुआ, अन्त में राहुल जैन गुढ़ियारी ब्लॉक महामंत्री ने आभार व्यक्त कर सभी उपस्थित जनों को भोजन हेतु आमंत्रित किया गया।।
*प्रवीण जैन (अधिवक्ता)*
*कार्यक्रम संयोजक*
*मिशन छत्तीसगढ़ 2018*
9406133701, 0771-4012000
www.praveenjain.in

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply