जनता ने जितनी नफ़रत से कांग्रेस को उखाड़ फेंका है उतने ही प्रेम से इसे वापस भी लायेगी। जो बुजदिल हैं वे पार्टी छोड़ भाग रहें हैं।

0
(0)
4,964

जनता ने जितनी नफ़रत से कांग्रेस को उखाड़ फेंका है उतने ही प्रेम से इसे वापस भी लायेगी।

जो बुजदिल हैं वे पार्टी छोड़ भाग रहें हैं।

Adv. Praveen Jain ✍?
जो स्वार्थी मतलबी लोग पार्टी में मनमानी करते आये थे और पार्टी की बदौलत पद प्रतिष्ठा, नाम, जनाधार प्राप्त किया और अहंकार वश स्वयं को पार्टी से भी श्रेष्ठ और बड़ा समझने लग गये वे लोग ही पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम रहें है। इन लोगों के लिए सिद्धांत और विचार धारा कोई मायने नही रखती, यदि किसी को किसी अन्य पार्टी नेता से तकलीफ थी तो बुजदिल ना बनते बल्कि परिस्थितियों का डट कर सामना करते ये लोग तात्कालिक लाभ के लिए पार्टी रूपी मां और बाप बदल रहें है। इन कमजोर और भगौड़ों को सदा याद रखना चाहिये कि जब जब कांग्रेस कमजोर होकर सत्ता से बाहर हुई है वह अौर भी ताकत के साथ वापस आई है। आपात्काल के बाद 1977 के चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ़ इतना जबर्दस्त प्रचार हुआ था कि लोग सन 71 की जीत अौर बंगला देश की स्थापना को भी भूल गये। स्वयं इन्दिरा गांधी की ज़मानत तक ज़ब्त हो गयी थी। जनता के मन में पूरा विश्वास जमा दिया गया था कि इन्दिरा गांधी ने देश को तबाह कर दिया। जब जनता पार्टी आयेगी तो सारी बुराइयाँ दूर हो जायेंगी। न भ्रष्टाचार रहेगा, न महंगाई, कोई रिश्वत नहीं लेगा, काला धन नहीं कमायेगा, दूसरे शब्दों में देश के अच्छे दिन आ जायेंगे ।जनता पार्टी का शासन आया तो थोड़े दिन जश्न का माहौल रहा । कांग्रेस ये नहीं करती थी , कांग्रेस वो नहीं करती थी , पर शासन चलाना उनको आया ही नहीं ।देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई, विकास रुक गया, आम आदमी त्रस्त होने लगा। तब जनता की आँखें खुलीं अौर कांग्रेस को दुबारा सत्ता में लाई। यही अब भी होगा। जनता ने जितनी नफ़रत से कांग्रेस को उखाड़ फेंका है उतने ही प्रेम से इसे वापस भी लायेगी। कांग्रेस का 130 साल पुराना इतिहास देश के किसानों ,मजदूरो, गरीबों ,पीड़ित जनों के प्रति सहानुभूति का रहा है। जब भी जनता को लगेगा कि अशान्ति अौर हिंसा से हमारा कल्याण नहीं होगा तब उसे कांग्रेस की सत्य अहिंसा की नीति याद आयेगी। जब भी उसे लगेगा कि प्रत्येक नागरिक को उसके मौलिक अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है, तब उसे कांग्रेस की याद आयेगी जिसने हमेशा बिना भेदभाव के सबके हितों की रक्षा की है। जब भी उसे लगेगा कि देश ने जितना भी विकास किया है वह कांग्रेस के शासन में ही किया है ,तब उसे कांग्रेस की याद आयेगी ।जब भी उसे महसूस होगा कि हमें बातें करने वाली नहीं काम करके ठोस परिणाम दिखाने वाली सरकार चाहिये, उसे कांग्रेस को वापस लाना पड़ेगा। अभी तो देश की जनता काफ़ी खुश है ।वह गैर जरूरी मुद्दों में उलझने को ही विकास मान रही है ।उसे पता ही नहीं कि कांग्रेस को हटाकर उसने क्या गलती की है। ऐसे में कांग्रेस का चुप रहना ही बेहतर है। अभी कोई उस पर विश्वास नहीं करेगा। जब जनता के मन में अकुलाहट पैदा होगी तो कांग्रेस के लिये अनुकूल स्थिति पैदा होगी ।
कांग्रेस कभी मिट नहीं सकती। कांग्रेस को कोई मिटा नही सकते।
जय कांग्रेस

प्रवीण जैन
जिलाध्यक्ष
कांग्रेस व्यापार रायपुर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply