प्रशासन द्वारा व्यापारी के साथ जो घटना कारित की गई बेहद ही भयानक, गंभीर और शर्मनाक…

0
(0)
2,674

FB_IMG_1492143460910

*बलौदाबाजार* में जो हुआ वह आप हम किसी भी आम आदमी के साथ कभी भी घटित हो सकती है। सरकार का नियंत्रण अपने बेलगाम प्रशासन पर नही रहा, पुलिस बेख़ौफ़ सड़को पर राहगीरों के साथ अभद्रता कर बसूली कर रही है, सवाल जबाव करने वालों पर शासकीय कार्य मे बाधा 353 पर अपराध पंजीकृत करने की धमकी देती है।
बलौदाबाजार में एक व्यापारी को सरे आम पुलिस द्वारा रोका जाता है थाने ले जाया जाता है और थर्ड डिग्री दे कर जान से मार दिया जाता है तड़पते पिता को बेटियां दबाई देना चाहती है तो उन्हें भी रोका जाता है, इस घटना के बाद जनता में डर और रोष का माहौल है।
एक व्यापारी के साथ ये सब होता है तब चेम्बर चुप क्यों रह जाता है क्यों नही शासन और प्रशासन के खिलाफ छत्तीसगढ़ बंद कराता?
यदि उस सिख व्यापारी के परिवार के साथ समाज और स्थानीय व्यापारी खड़े ना हुए होते तो निश्चित ही पुलिस वाले मर्डर कर मामले को रफा दफा कर देते।
इस घटना के बाद हम शासन से मांग करते है कि अपने बेलगाम प्रशासन को समझाओ कि चेकिंग के नाम पर आम जनता को परेशान ना करे उनके साथ नम्र व्यवहार रखे, आखिर वे पब्लिक सर्वेंट है ना की मालिक यदि कोई कानून तोड़ता है तो निश्चित ही चालान काटे खुद कानून को तार तार ना करे।
क्योंकि जिस तरह उनके बच्चे घर पर इन्तेजार कर रहे होते है उसी तरह सबके परिजन होते है।

भगवान मृतात्मा को शांति दे और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति ओम शांति

*प्रवीण जैन*
*जिलाध्यक्ष कांग्रेस व्यापार रायपुर*

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply