अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट की क्रिकेट प्रतियोगिता CPL स्व. मोतीलाल वोरा जी और कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को समर्पित: प्रवीण जैन
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस ने की घोषणा महान और समर्पित कांग्रेसी नेताओं की याद में कराये जाएंगे बड़े खेल आयोजन
अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट की क्रिकेट प्रतियोगिता CPL स्व. मोतीलाल वोरा जी और कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को समर्पित
झीरमघाटी के शहीदों की याद में भी खिलाड़ियों को देते आ रहे हैं कांग्रेस स्पोर्ट्स टेलेंट अवार्ड
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित कर दिया और सदा पार्टी के लिए निष्ठावान बने रहे ऐसे नेताओं की स्मृति में बड़े खेल आयोजनों की सुरुवात करने का संकल्प लिया है ताकि हमारे महान नेताओं की स्मृति सभी के दिलो में जिंदा रखी जा सके। प्रवीण जैन ने घोषणा की है कि जनवरी में होने वाला कॉरपोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट को अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. श्री इंदरचंद जी धाड़ीवाल और छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट का क्रिकेट टूर्नामेंट CPL- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग हमारे महान नेता स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी की स्मृति में कराया जायेगा।
प्रवीण जैन ने कहा है कि हमारे महान नेताओं की याद करने उनकी महान उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना हम सभी कांग्रेसियों का दायित्व है, इसके पूर्व भी हम पिछले 3 वर्षों से झीरम घाटी के तमाम शहीद नेताओं की याद में खेल दिवस पर कांग्रेस स्पोर्ट्स टेलेंट अवार्ड के माध्यम से प्रदेश के हजारों खिलाड़ियों को उपकृत कर उन्हें हमारे शहीद नेताओं और पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते आ रहे हैं।
Leave a Reply