
वीर फाउंडेशन रजि
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एक सामाजिक संस्था जो सर्व समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, शासकीय योजनाओं की जानकारी, महिला एवं बाल विभाग कल्याण, प्रशिक्षण, शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि अनेक क्षेत्रों में सक्रीय रूप से काम कर रही है।

महावीर जन्म कल्याणक – २०१७
आवश्यक सुचना एवं निवेदन
रायपुर सकल जैन समाज के प्रत्येक सदस्य चाहे आप किसी भी पंथ संप्रदाय मान्यता के हों आप श्री से सादर निवेदन है के विगत कई वर्षों से रायपुर सकल जैन समाज के डायरेक्टरी निर्माण के प्रयास किये गए है उन प्रयासों से प्राप्त डाटा के अनुसार सकल जैन समाज रायपुर की डायरेक्टरी एंड्रोयड APP( एप) जो प्ले स्टोर मे Bmjs के नाम पर है के द्वारा नए स्वरुप पर आपके समक्ष प्रस्तुत है , वर्तमान मे उपलब्ध डाटा अनुसार रायपुर के जैन स्वधर्मियों के नाम विवरण की जानकारी दी गयी है
कृपया आप एप्प को चेक करें और पूरी जानकारी विवरण प्रदान करें ।
आपका नाम न होने की दशा मे सर्वप्रथम घर के मुखिया अपनी जानकारी प्रदान करें पश्चात निःशुल्क रजिस्टर्ड होने पे शेष पारिवारिक सदस्य की जानकारी प्रविष्ठ करेंगे ।
लिंक आपको प्रेषित है , कृपया रायपुर निवासी। जैन परिवार ही app मे प्रविष्टि दर्ज करें ।
भवदीय
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति रायपुर 2017


जैन प्रीमियर लीग -२०१७
JPL का भव्य शुभारंभ 06 जनवरी से…
समाज के युवाओं को प्रोत्साहन देने खेल संस्कृति से जोड़ने, क्रिकेट के माध्यम से आपसी सामंजस्य और एकता स्थापित कर परस्पर सहियोग करने के उद्देश्य से *जैन राजनैतिक चेतना मंच* द्वारा *”जैन प्रीमियर लीग”* फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक 06 जनवरी से 15 जनवरी 2017 तक प्रदेश की राजधानी रायपुर के गॉस मेमोरियल खेल मैदान में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में रायपुर संभाग से 16 तथा अन्य जिलों से 16 कुल 32 टीमें हिस्सा ले रहीं है जिसमे प्रदेश के 500 से ज्यादा युवा खिलाडी सम्मलित होंगे।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से छत्तीसगढ़ की टीम बनाई जाएगी जो देश में आयोजित होने वाले विभिन्न टूर्नामेंटों में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी, साथ ही हमारा प्रयास होगा कि अंडर 21 स्तर पर ड्यूस बॉल हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया जाये जिससे वे बड़े स्तर पर समाज का नाम रौशन कर सकें। यदि हमारा एक भी साधर्मी भाई मुकाम पर पहुंचा तो आयोजन और उद्देश्य दोनों सार्थक हो जायेगा।
आयोजक:
प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष एवं टीम
9406133701