Praveen Jain

Rajeev Sports Talent Award

1,168

In the year 2018,
I organized 1st ever grand award ceremony for state, national and international players which was the easiest option to connect with players. In the 1st year, we recognized 500 players. Next year in 2019 we worked Even harder and awarded 1552 players of 110 different sport categories. This was also registered in the Golden Book Of World record to recognise 1552 players under 1 roof. In 2020 by following Covid rules we divided the same work at the district level and the same day we awarded 5100 players and now in the year 2021 again we awarded 11000 players. Throughout these years I have recognized over 16000 players. I connected with them. I have created a big team of players for players to provide the best facilities and guidance. I am trying my best to avail all the possible things to needies. My vision is to see Players from our state represent not only Chhattisgarh but the nation India in Olympics 2028.

I feel this project is unique because our players were living a life of non-guidance, and no one was taking the initiative. Our players are in lack guidance and are disappointed. They had lost their hope and many started giving up on sports. I encouraged them through awards and recognitions and providing them opportunities to play.

After starting the project I realized that talent is hidden in the backward indigenous places but they lack resources and guidance.

After this initiative many of the players of these areas connected with me and started again with their sports.

Adv Praveen Jain
President
CG PCC Sports Cell

 

« of 2 »

 

For More Details Join us on Facebook:-

शिक्षकों, स्कूल संचालकों के साथ कोच व 450 मैडलिस्ट खिलाड़ियों को कांग्रेस ने किया सम्मानित

खेल और खिलाड़ियों के विकास विषय पर खेल अधिवेशन

400 खिलाड़ियों को अशोक ध्यानचंद ने किया सम्मानित

कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान

छत्तीसगढ़ में खेल कांग्रेस ने किया 36 सौ खिलाड़ियों का सम्मान

छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के विकास पर सार्थक चर्चा

741

आज छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के संरक्षक श्री बलदेव सिंह भाटिया जी एवं बीसीसीआई के फाइनेंस कमेटी के मेंबर श्री प्रभजोत सिंह भाटिया से महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के विकास पर सार्थक चर्चा हुई है, इस अवसर पर मेरे साथ पूर्व पार्षद व कॉंग्रेस स्पोर्ट्स सेल के कोषाध्यक्ष श्री गोवर्धन शर्मा, पूर्व पार्षद व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री मिलिंद गौतम, महामंत्री श्री मनोज बोथरा शहर अध्यक्ष श्री अमित दिवान बैठक में शामिल रहे।

 

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ)

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से सपरिवार मुलाकात

305

छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से सपरिवार मुलाकात कर दीपावली की बधाई दी एवं CPL- T20 की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

अधि. प्रवीण जैन

VeerJi Ayurvedic Sansthan

569

🌿🌿 वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान 🌿🌿
आयुर्वेदिक औषधियाँ, पंचकर्म एवं योग चिकित्सा सेंटर

हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर्स:-
🌳 Dr. A.K. Kulshrestha MD (Ayu.) PGDHR, DHB
(Ex. Joint Director, Ayush CG, Ex. Principal Govt. Ayurvedic Collage Raipur
(सोम, बुध व शनिवार सायं 5 से 7 बजे)
🌳 गोल्डमेडलिस्ट नाड़ी विशेषज्ञ (प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार दोपहर 1-3 बजे)
🌳 पंचकर्म विशेषज्ञ (प्रत्येक रविवार सायं 4-6 बजे)
🌳 योग, स्त्रीरोग, सौन्दर, जटिल एवं आसाध्य रोगियों के लिए योग चिकित्सा विशेषज्ञ

(मधुमेह, थायराइड, बबासीर, यौन रोग, हड्डियों व नसों की कमजोरी, जोड़ों का दर्द, वात-शीत-कफ रोग, त्वचा रोग, तनाव-अनिद्रा, स्वांस रोग, उदर रोग, पाचन-लीवर सम्बन्धी रोग, बालों की समस्या, स्पोर्ट्स इंज्युरी इत्यादि रोगों में कारगर)
विशेष:-

🎋 योग चिकित्सा की कक्षाएं प्रातः 7 से 11 एवं सायं 4 से 8 बजे से प्रारंभ हो रही है।

🎋 ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध है।

🍃 “हमारे उत्पाद में ही विश्वास है, हमारी दवाई में ही ईलाज है।”🍃

नोट:- Appointment लेकर ही पधारें।🙏🏻

पता:- वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान शॉप न. 14, विवेकानंद कॉम्प्लेक्स पेंशनबाड़ा, रायपुर (छ.ग.) 9691147111, 7509507315, 9329484701

Veerji Ayurvedic VeerJi Herbal वीर जी आयुर्वेदिक औषधालय

466

 

 

छत्तीसगढ़ में स्पोर्ट्स इंज्युरी का पहला आयुर्वेदिक-पंचकर्म-योग ट्रीटमेंट सेंटर प्रारंभ

 

रायपुर: खिलाड़ियों को खेल के दौरान लगने वाली चोट को ठीक करने, बॉडी बनाने और वजन बढ़ाने, मांसपेशियों में खिंचाव, हड्डियों की कमजोरी में आयुर्वेदिक औषधियों के साथ पंचकर्म व योग सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध होते हैं। आयुर्वेदिक इलाज से खिलाड़ियों में एस्टेरॉएड की मात्रा व अन्य घातक कैमिकल्स का स्तर नहीं बढ़ता, जिससे डोप टेस्ट में पास होने के साथ सेहत भी अच्छी रहती है साथ ही योग चिकित्सा द्वारा शारीरिक चोट से जल्द रिकवरी व शरीर को लचीला बनाया जा सकता है, जिससे गंभीर चोट से सुरक्षा मिलती है। यह उद्गार योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा द्वारा वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा सुभाष स्टेडियम में प्रारम्भ किए गए स्पोर्ट्स इंज्यूरी के आयुर्वेदिक पंचकर्म योग ट्रीटमेंट सेंटर के उद्घाटन अवसर पर प्रकट किए गए। संचालक प्रफुल्ल जैन ने बतलाया कि इस विधि से गंभीर बीमारियों का ईलाज संभव है। चिकित्सा सेंटर में आयुर्वेद व योग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जाएगा।  अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने सभी खिलाड़ी व अभिभावकों से अपील की है कि हानिकारक एलोपैथी सप्लीमेंट और कैमिकल युक्त दवाओं की जगह सम्पूर्ण हर्बल एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जीवन में अपनाएं और सुखी व स्वास्थ्य रहकर छत्तीसगढ़ के खेल और खिलाड़ियों का नाम रौशन करें इस अवसर पर योग विशेषज्ञ ज्योति साहू, अन्नपूर्णा टिकहरिहा,  अंतराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर अमरिंदर सिंह वामा, खेल कांग्रेस के रायपुर अध्यक्ष अमित दिवान, प्रदेश महामंत्री नेहा शाल्मन सहित योग व आयुर्वेद जगत के लोग उपस्थित रहे।

 

वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान रायपुर 9691147111, 9329484701

राजीव जयंती पर प्रदेश के 11 हजार खिलाड़ियों को दिया जायेगा “राजीव खेल प्रतिभा सम्मान”: प्रवीण जैन

605

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण राजनीति: प्रवीण जैन

राजीव जयंती पर प्रदेश के 11 हजार खिलाड़ियों को दिया जायेगा “राजीव खेल प्रतिभा सम्मान”

राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर ध्यानचंद खेल रत्न करने के फैसले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता की आवाज बतलाया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने इस फैसले पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने महापुरुषो का अपमान करने का अच्छा तरीका खोज लिया है कि जनता के सर मढ दो, ध्यानचंद जी के प्रति यदि इतना सम्मान था तो राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से दोगुनी राशि का कोई नया पुरस्कार घोषित करते तो समझ आता। प्रवीण जैन ने पूछा है कि जब अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और दिल्ली स्टेडियम का नाम बदल कर अरूण जेटली स्टेडियम कर दिया गया, क्या तब भी देश की जनता की आवाज सुनकर इसे बदला था? प्रवीण जैन ने कहा कि यह बात शायद सभी जानते होंगे कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने की परम्परा की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने 2012 में की थी। इसी दिन राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, अर्जुन अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड के पुरस्कार दिए जाते हैं। मेजर ध्यान चंद को पद्मश्री सम्मान नेहरु जी के कार्यकाल में दिया गया था। प्रवीण जैन ने कहा कि भाजपा को न तो खेल से मतलब है न खिलाड़ियों से। मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए खेलों के लिए 2,596.14 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जो कि पिछले वित्त वर्ष में आवंटित बजट से 8.16 प्रतिशत या 230.78 करोड़ रुपये कम है। खेल मंत्रालय का प्रमुख आयोयन-खेलो इंडिया के लिए 2020-21 में आवंटित 890.42 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 657.71 करोड़ रुपये का आवंटन मात्र हुआ है। प्रवीण जैन ने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, जिस व्यक्ति ने देश में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त किया, जिस व्यक्ति ने युवाओं के मताधिकार की आयु सीमा को कम किया, जिस व्यक्ति ने देश में कंप्यूटर क्रांति लाई हो, जिस व्यक्ति ने देश में दूरसंचार क्रांति लाई हो, ऐसे महान व्यक्ति भारत रत्न से सम्मानित शहीद राजीव गांधी के नाम को परिवर्तित करना दुर्भावनापूर्ण राजनैतिक फैसला है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। प्रवीण जैन ने घोषणा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा शहीद राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त पर 3 दिवसीय विभिन्न खेल व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त पर आयोजित होने वाला “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह का आयोजन अब “राजीव खेल प्रतिभा सम्मान” के नाम से प्रत्येक वर्ष राजीव जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ आयोजित कराया जायेगा। इस समारोह में प्रदेश के 11 हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 15 अगस्त तक खिलाड़ी अपने जिलों में आवेदन कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 07771001701

सरकारी नौकरियों में अघोषित रोक लगाने वाले रमन सिंह अभ्यर्थियों के पक्ष में घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें: प्रवीण जैन

1,127

सरकारी नौकरियों में अघोषित रोक लगाने वाले रमन सिंह अभ्यर्थियों के पक्ष में घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें: प्रवीण जैन

(more…)

खिलाड़ियों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

974

 

खिलाड़ियों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

रायपुर 25 जून 2021:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेज कर कहा है कि आपके नेतृत्व में सरकार किसानों के बाद यदि सबसे ज्यादा लोकप्रिय है तो वह प्रदेश के खेल जगत में है, क्योंकि प्रदेश गठन के बाद पहली बार प्रदेश के खेल जगत को एक खिलाड़ी मुख्यमंत्री के रूप में मिला है, आपके मुख्यमंत्री बनने से सम्पूर्ण खेल जगत आपसे भारी आस लगाए हुए है और आप भी विभिन्न अवसरों पर अपने खेल प्रेम को जाहिर कर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री बनते ही आपने सबसे पहला काम खेल विकास प्राधिकरण बना कर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की है, आपने बस्तर से लेकर सरगुजा तक विभिन्न मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स इनडोर व आउटडोर स्टेडियमों की सौगातें दी हैं, आपने 1998 के बाद पहली बार 745 पदों पर पूर्ण कालिक व्यायाम शिक्षकों व विभिन्न विश्वविद्यालयों में खेल अधिकारियों की नियुक्तियां की है किन्तु वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से खेल सुधार में किए जा रहे कार्यों में विघ्न उत्पन्न हुआ है साथ ही महामारी से खेल जगत को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रवीण जैन ने खिलाड़ियों की ओर से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में 2015 के बाद से उत्कृष्ट खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नही हुई है, भाजपा सरकार द्वारा चुनावों में राजनैतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से चुनावों के दरम्यान नवंबर 2018 में खिलाड़ियों को गुमराह करने आवेदन मंगवाया था, जिस पर कोई कार्यवाही नही की थी।
हमारी सरकार ने 25 फरवरी 2020 को उचित कार्यवाही करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट खिलाड़ियों से आवेदन मंगवाया था, किंतु मार्च माह से लगातार विश्वव्यापी कोरोना महामारी की वजह से लगातार कार्य में व्यवधान आने से नामों की घोषणा अटकी पड़ी है, जिस वजह से हजारों खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर नही मिल पा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा विगत वर्ष व्यायाम शिक्षको के 745 पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगवाया गया था, जिसकी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, कोविड संक्रमण की वजह से सभी शैक्षणिक संस्था विगत 2 सत्र से बंद है, जिस वजह से व्यायाम शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान नही किया जा सका है, मेरा आप से आग्रह है नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होते ही अविलंब व्यायाम शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए। छत्तीसगढ़ में NIS प्रशिक्षकों/कोच व खेल अधिकारियों की नियुक्तियां काफी समय से नही हो पाई है, आपसे आग्रह है कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे। आपके द्वारा खेल विकास प्राधिकरण की घोषणा की गई है, जिसका कार्य तीव्र गति से चल रहा था, किन्तु कोविड का ग्रहण इसकी प्रक्रिया पर भी पड़ा है, खेल विकास प्राधिकरण को शीघ्र अस्तित्व में लाने का दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को देंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पेशेवर खेलों के आयोजनों के लिए अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के हमारे आऊटडोर एवं इन्डोर स्टेडियमों को कम से कम दर पर उपलब्ध कराये जाने की मांग आपके समक्ष रखता हूँ ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी, जिससे खिलाड़ियों को अधिक अवसर दिया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में खेल विश्वविद्याल खोले जाने आवश्यक है। प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में खास कर हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सके, इसके लिए योजना बनाई जानी चाहिए। प्रवीण जैन ने पत्र में कहा है कि खिलाड़ियों की भावना के अनुरूप 7 सूत्रीय मांगों को रखते हुए शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है।

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701

जब बरसते पानी में भूपेश बघेल नंगे पैर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन करने पहुंचे

547

जब बरसते पानी में भूपेश बघेल नंगे पैर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन करने पहुंचे

https://youtu.be/OXEYLkgGOlQhttps://youtu.be/OXEYLkgGOlQ

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस में मेरी नियुक्ति के बाद पहला आयोजन जुलाई 2018 में गर्ल्स और बॉयज का फुटबॉल टूर्नामेंट सपरेशाला मैदान में आयोजित कराया, टूर्नामेंट का रात्रिकालीन समापन था, दाऊजी PCC कार्यालय में देर शाम तक बैठकों में व्यस्त रहे, मैंने उनका टाइम ले रखा था लेकिन जोरदार बारिश हो रही थी, लड़कियां बरसते पानी में फ़स्ट हाफ खेल चुकीं थी रात्रि के आठ बज गए थे पानी धुंआधार गिर रहा था, भूपेश भईया ने गिरीश भईया से खबर भिजवाई पानी गिर रहा है फिर कभी अन्य कर्यक्रम में आ जाएंगे, अभी मना कर दो, गिरीश भैया ने मुझे मना किया तब मैंने उन्हें एक बात ही बोली बच्चियां मैच खेल रही हैं फस्ट हाफ हो चुका है सेकेंड हॉफ तब चालू करूँगा जब भूपेश भईया मैदान में आएंगे, यह बात जैसे ही भूपेश भईया को पता चली 10 मिनट के अंदर भईया शंकर नगर से मैदान में बरसते पानी में पहुंच गए, मैदान के चारो तरफ पानी भरा था, उन्होंने पूरी सहजता से जूते मोजे उतारे उन्हें एक हांथ में पकड़ा और दूसरे हांथ में छाता साथ मे गिरीश भईया और शैलेश भईया भी मौजूद थे, सभी ने बरसते पानी मे सेकेंड हाफ पूरा देखा और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया लगभग 1.30 घंटे से ज्यादा समय उन्होंने हमारे साथ गुजारा और बच्चों को घर भेजने के बाद वे नंगे पैर वापस चले गए, उन्होंने मुझे जाते जाते कहा बहुत जीवट हो तुम, बहुत अच्छे…

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ)