
भगवान महावीर जन्मोत्सव में आयोजित ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
भगवान महावीर जन्मोत्सव में आयोजित ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ और भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जैन समाज की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परंपराओ के अनुरूप ऑनलाइन भजन, गायन, पूजन, पाठ्य, सांस्कृतिक प्रस्तुति के वीडियो आमंत्रित किए गए थे, जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारों देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता में परफॉर्मेन्स के आधार पर ऑनलाइन पब्लिक ओपिनियन लिया गया और निर्णायक राहुल जैन एवं श्रीमती नीतू बोथरा द्वारा निर्णय दिया गया जो इस प्रकार हैं: जूनियर वर्ग में नृत्य प्रस्तुति में प्रथम जागृति सखलेचा, द्वितीय खुशी चोपड़ा, तृतीय धरिया बैद व युक्ति जैन , इसी तरह भजन गायन में संयुक्त रूप से प्रथम हार्दिक और आभाष, द्वितीय ऋषभ जैन व मानविक संचेती तथा तृतीय पलक लोढ़ा व महक लुनिया रहे, साथ ही 12 जैन राइजिंग स्टार्स का भी चयन किया गया।
सभी वर्गों के प्रतिभागियों की टॉप 10 सूचीं
जूनियर डांस अवार्ड में प्रतिभागी क्रमांक 250 विजय लुंकड़ को विज्ञा लूंकड पढा जाए। सीनियर वर्ग के नृत्य प्रस्तुति में प्रथम पूनम बैद, द्वितीय प्रेक्षा तातेड़ तथा तृतीय मिष्ठी जैन रही। भजन गायन में प्रथम डॉ. नितेश जैन, द्वितीय संयुक्त रूप से श्रीमती आस्था जैन, पूर्वी छाजेड़ तथा तृतीय डॉ. प्रिया जैन रही। अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्रथम प्रिया सांखला, द्वितीय मिहिर व मिनिषा तातेड़ तथा तृतीय तेजल कासलीवाल रही। सभी विजेताओं को भगवान महावीर जन्मकल्याणक समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोचर, विजय चोपड़ा, कमल भंसाली, चंद्रेश शाह, सुशील कोचर व महावीर कोचर ने बधाई दी है।
आयोजक
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ, 9329484701
Leave a Reply