
सेंट्रल इंडिया फैशन शो में बच्चे व मॉडलिंग में युवा बिखेरेंगे “फैशन का जलवा”
सेंट्रल इंडिया फैशन शो में बच्चे व मॉडलिंग में युवा बिखेरेंगे “फैशन का जलवा”
रायपुर: मेट्रो शहरों मे आयोजित होने वाली फैशन प्रतियोगिता के तर्ज पर रायपुर शहर में भी फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मॉडलिंग का शौक रखने वाले युवाओं के साथ बच्चे भी बढचढ कर भाग ले रहे हैं। यारियां इवेंट्स और वीर फाउंडेशन के चेयरमैन प्रफुल जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि फैशन शो में दिल्ली, नागपुर सहित प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग लेने रायपुर आ रहे हैं, इस तरह की प्रतियोगिता से मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं को बड़ा मंच मिल सकेगा, इस फैशन शो में बच्चों की कैटेगरी के साथ मिसेज, मिस और मिस्टर सेंट्रल इंडिया टाइटल के लिए रैंप पर वॉक कर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, प्रफुल जैन ने बतलाया कि माथे पर झिलमिलाता ताज, हाथ में जादुई छड़ी और नाजुक से पर लगाकर नन्ही परियां
जब स्टेज पर उतरेंगी तो देखने वालों की निगाहें एकटक निहारती रहेंगी। वहीं युवा भी अपने जलवों से समा बांधेंगे। इस प्रतियोगिता को अधिक मनोरंजक बनाने सिंगिंग और डांसिंग के परफॉर्मेंस की प्रस्तुतियां भी दी जायेगी। यह प्रतियोगिता शुक्रवार 5 अगस्त को साइंस कॉलेज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में सायं 5 बजे से आयोजित की जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
यारियां इवेंट्स 9691147111
Leave a Reply