धधकते शोलों पर बसी है बस्तियां, हादसों से लें सबक नही तो होगी बड़ी दुर्घटना घनी आबादी विस्थापित करने की आवश्यकता

5
(2)
721

 

चिरमिरी के हल्दीबड़ी में भूस्खलन जैसी बड़ी घटना हुई है मुख्य कारण जमीन के नीचे जल रही भीषण आग है, यह आग केवल हल्दीबाड़ी में नही बल्कि बड़ीबाजार, छोटीबाजार, गोदरीपारा आदि अनेकों घनी आबादी वाली जगहों पर धधक रही है, खदानों की वजह से पोली धरती, जमीन के अंदर भीषण आग और जहरीली गैस चिन्ताजनक है। कांग्रेस नेता प्रवीण जैन ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को पत्र लिख कर कहा है कि अभी तो इस आग ने अपना छोटा सा स्वरूप दिखया है, आने वाले समय में इससे भी बड़ी घटना होने की प्रबल संभावना है और इन सब कारणों के बावजूद सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, हॉस्पिटल आदि इन्ही क्षेत्र में निर्माण कराये जा रहे हैं। यह चिंताजनक है, इसके दूरगामी भीषण परिणाम हो सकते हैं, इन क्षेत्रों में बसी घनी आबादी को सुरक्षित जगह विस्थापित करने की आवश्यकता है ताकि अनुमानित गंभीर हादसों से जान माल की हानि को कम किया जा सके, श्री जैन ने मांग की है कि इन सभी चिन्हित स्थानों की जांच कर प्रभावित इलाकों से आबादी को विस्थापित कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाये, जैन ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, SECL प्रबंधन, समाजसेवियों और चिरमिरी वासियों से अपील की है कि समय रहते इस ओर ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply