Dassault Rafale “चौकीदार ही असली चोर है”

0
(0)
2,660

I

राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है। राफेल के आने से भारत की ताकत में इजाफा माना जा रहा है। इससे पहले, जब राफेल विमान के पहले बैच ने भारतीय वायुसीमा में प्रवेश किया तो उनकी सुरक्षा में दो SU30 MKI विमान आसमान में पहुंच गए थे। ये पांचों विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय कर अंबाला एयरबेस पहुंचे हैं।

देश के प्रत्येक नागरिक में एक सवाल उठ रहा है कि

कांग्रेस ने फ्रांस से डील की प्रत्येक रफेल विमान की क़ीमत ₹526 करोड़ में मोदी जी उसी विमान को ₹1670 करोड़ में खरीदे, कांग्रेस ने आर्डर किये कुल 126 विमान मोदी जी ला रहे हैं सिर्फ़ 36 विमान, कांग्रेस इसे स्वदेशी कंपनी HAL द्वारा भारत में निर्माण करवा रही थी जिससे देश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलता लेकिन मोदी जी दिवालिया अनिल को ₹30,000 करोड़ का कांट्रैक्ट देकर इसे फ्रांस में बनवा रही है, ऐसा क्यों?
चोरी को दबाने इतना प्रोपगंडा किया जा रहा है जैसे देश 70 सालों में पहली बार कोई आधुनिक हथियार खरीद रहा है, मूर्खों की जमात है, कोई कुछ नही बोल सकता पूछोगे तो देशद्रोही बना दिये जाओगे।
अंधेर नगरी चौपट राजा…

आधिवक्ता प्रवीण जैन

राफेल का स्वागत है
इसके साथ ही साथ ये भी
बताते चलें कि भारत में जो लड़ाकू विमान हैं –
1. मिग 21 – 54
2. जगुआर – 118
3. मिग 29 – 65
4. मिराज 2000 – 45
5. Su 30 – 272
6. तेजस – 17

ये कब खरीदे गए और तैनात हो गए
किसी को कुछ पता नहीं चला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply