JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 का वृहद आयोजन, विस्तृत जानकारी

0
(0)
2,426

 

वीर फाउंडेशन और वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 में जैन समाज के सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखते हुए 12 से 25 दिसम्बर के मध्य आऊटडोर स्टेडियम, रायपुर में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ निम्न लिखित खेल व अन्य आयोजन आयोजित कराये जा रहें हैं :-

1, JPL छत्तीसगढ़ चैम्पियंस ट्राफी ड्यूजबॉल लीग फॉर्मेट

अन्तराष्ट्रीय नियमों, मानकों के अनुरूप IPL की तर्ज पर ड्यूज बॉल लीग फॉर्मेट में खेलने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ जैन समाज के प्रत्येक आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर समाज का प्रतिनिधित्व करें यह पहली बार प्रयास किया जा रहा है।
सभी अविभावक अपने बच्चों को अवश्य आगे लाकर उनकी छुपी प्रतिभा को निखारने में सहयोग दें।
प्रभारी:
? पीयूष डागा मेंटर: 7415450000
विकास कोचेटा प्रभारी: 8871912349

2, JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित

JPL- जैन प्रीमियर लीग 2 में छत्तीसगढ़ की लगभग 40 टीमें और अन्य राज्यों की 8 टीमों को आमंत्रित किया गया है। कुल 48 टीमों के मध्य नॉकआउट प्रतियोगिता दिन/रात में टेनिस बॉल से आयोजित की जाएगी।

? मनोज बोथरा 7587799997,
राहुल जैन 9893065491

3, JPL वुमेन्स क्रिकेट लीग का आयोजन

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने आयोजित “JPL- जैन प्रीमियर लीग” में महिलाओं के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पिछली बार की तरह पुनः किया जा रहा है।
14 वर्ष आयु से अधिक आयु वर्ग में महिलाओं को इस प्रतियोगिता में शामिल कर पूरे देश में एक मिसाल के रूप में सभी समाज की महिलाओं के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।

“फूल नही चिंगारी हैं, जैन समाज की नारी हैं” ???

प्रभारी:
श्रीमती अनुभा टाटिया: 8959946444
डॉ. शिल्पी लुनिया: 8817714938
श्रीमती रचना अजमेरा: 9425564149
श्रीमती जया जैन: 9424202077
कु. खुशी कोचर: 9827605108

4, JPL अंडर 14 बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता

भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित करने उन्हें खेल से जोड़ने 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित JPL- जैन प्रीमियर लीग-2 के अंतर्गत प्रतियोगिता रखी गई है।
सभी अविभावक अपने बच्चों को मोबाइल गेम छोड़ मैदान में खेलने प्रेरित अवश्य करें

संपर्क प्रभारी:
जय लुनिया: 9425285158
राहुल रामपुरिया: 7879055100
राजेश रज्जन जैन: 9300066777
निमेश जैन: 8982558000

5, JPL-2 एवं जैन व्यापार प्रदर्शनी का संयुक्त आयोजन? ⚖

समर्पण सखी महिला मंडल एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय व्यापार प्रदर्शनी 14 -18 दिसम्बर 2017 तक, आउटडोर स्टेडियम, रायपुर में आयोजित की गई है।

? खेल का खेल? व्यापार से भी मेल

? महिलाएँ स्टॉल व वुमेन्स क्रिकेट लीग में खेलने संपर्क करें

प्रभारी:-
9827464648 श्रीमती मंजू टाटिया
9329661956 श्रीमती प्रियंका लुंकड़
9424227289 श्रीमती प्रणिता सेठिया

व्यवसायिक स्टॉल हेतु संपर्क करें:
प्रभारी:-
अंकित चोपड़ा: 9993005560
राजेन्द्र पारख: 9329408217
यशवंत जैन: 9425505557
विजय सांखला: 9977005000
राजेश बरड़िया: 9425213013

6, JPL मैत्री मैच

जैन प्रीमियर लीग में पिछली बार की तरह इस बार भी जनप्रतिनिधि, ट्रस्टी, डॉक्टर्स, चार्टर्ड एकाउंडेन्ट, अधिवक्ता, पत्रकार, पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य मैत्री मैच भी आयोजित किया जायेगा।

प्रभारी:
दर्शन सांखला: 9074600000
पीयूष बोथरा: 9202204000

8, आनंद मेला
आयोजन में जैन फ़ूड एवं अन्य लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी मिले इसके लिए आनंद मेले का आयोजन होगा।
संपर्क:
जय सांखला: 9977105000
नीलेश सांखला: 9074500000

आप सभी का इस समूर्ण आयोजन में हार्दिक अभिनंदन है।

“सब जैन जुटें, सब जैन जुड़ें”

अवश्य पधारें।

प्रवीण जैन
अध्यक्ष
आयोजन समिति
9300350000, 07714012000
Email:-
veerfoundation.org@gmail.com
Websites:
www.veerfoundation.org

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply