कोरिया जिले में प्रोफेशनल क्रिकेटर्स तैयार करने खेल कांग्रेस के टेलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज, राज्यमंत्री गुलाब कमरों और विधायक विनय जयसवाल ने की शिरकत

4.5
(2)
950

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में अपने गृह जिले कोरिया में समाप्त हो चुके प्रोफेशनल क्रिकेट को फिरसे जिंदा करने के उद्देश्य से अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट की सुरूवात की इस अवसर पर राज्यमंत्री गुलाब कमरों जी एवं विधायक मनेन्द्रगढ़ श्री विनय जायसवाल जी की गरिमामय उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा उठा। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में आज आमाखेरवा खेल मैदान में इस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया, यह प्रतियोगिता में नबोदित खिलाड़ियों को पुनः खेल संस्कृति से जोड़ने व उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि कोरिया जिले के बच्चे भी आगे राज्य और देश का प्रतिनिधित्व भी कर सके। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप प्रदेश में सभी खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास में निरंतर प्रयत्न कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह के खेल आयोजन प्रदेश भर में करते रहेंगे, उन्होंने बतलाया कि IPL की तर्ज पर Cpl जल ही राज्य की राजधानी में वे कराने जा रहे हैं। मनेन्द्रगढ़ में इस आयोजन के संयोजक समाजसेवी प्रफुल्ल जैन जी को सफल आयोजन की सुरुवात के लिए हार्दिक बधाई व आभार। जिले के सभी कांग्रेसजनों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति के लिए भी विशेष आभार।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply