स्पोर्ट्स इंजुरी व आर्थोस्कोपी सर्जरी, मल्टी स्पेशिलीटी चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा व नाड़ी परीक्षण शिविर

5
(2)
431

विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 🇮🇳

🏥 स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आर्थोस्कोपी सर्जरी

🏥 मल्टी स्पेशीलिटी चिकित्सा

🏥 आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं नाड़ी परीक्षण

भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ. मनु बोरा, गुणगांव, MMI, नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर के विशेष सहयोग से निःशुल्क जांच शिविर, जिसमें देश- विदेश के विशेषज्ञ स्पोर्ट्स इंजुरी, ACL, आर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियो एवं मल्टी स्पेशियलिटी डॉक्टर्स की टीम के साथ आयुर्वेदाचार्य, नाड़ी बैद, पंचकर्म विशेषज्ञ एवं योगाचार्य अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। दिनांक: 20 से 23 अगस्त 2022, प्रातः 10 से 4 बजे स्थल:- सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर

नोट:
स्पोर्ट्स इंजुरी के विशेषज्ञ डॉ. मनु बोरा गुणगांव, डॉ. अखिल अग्निहोत्री ‘फ्रांस’ तथा डॉ. नवीन अग्रवाल मेरठ से विशेष रूप से 20 एवं 21 अगस्त को शिविर में शामिल होंगे। पंजीयन शिविर में ही किया जायेगा।

दिनांक: 20 से 23 अगस्त, 2022, प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, स्थल:- सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर, (छ.ग.)

🌱 शिविर में स्वेक्षा से जो भी सेवा देना चाहते हैं वे अधिक जानकारी के लिए श्री प्रफुल जैन 9691147111 से संपर्क करें।

🌱 आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन (प्रदेश अध्यक्ष)
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701, 9329484701

नीचे ईलाज के वीडियो दिए जा रहे हैं किस तरह से स्पोर्ट्स इंजुरी ठीक की जाती है।

+919310138022 Orthosport Clinic 148, First Floor, Eros City Square Mall, Sector 49 Gurgaon

जानकारी के लिए फ़ोन कर सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply