मनेंद्रगढ़ में मल्टीपरपज स्पोर्ट्स इनडोर हॉल एवं सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण की मांग हुई तेज
मनेंद्रगढ़ में मल्टीपरपज स्पोर्ट्स इनडोर हॉल एवं सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण की मांग हुई तेज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खेल प्रेम मनेंद्रगढ़ के खेल जगत को देगा नया आयाम!
खेल किसी भी राज्य और राष्ट्र को नई पहचान दिलाते हैं। खेलों के आयोजन और अधोसंरचनाओं से लेकर खिलाड़ियों की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों तक, राज्य का भी गौरव बढ़ता है। राज्य को खेल जैसे दमखम वाले क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खेल क्षितिज में गौरवान्वित करने में सबसे अहम भूमिका सरकार की होती है और इस भूमिका को निभाने में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोई सानी नहीं है। वे स्वयं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी हैं। खेलों के मुखिया के तौर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक खेलों से लेकर विधिवत खेले जाने वाले ओलंपिक खेलों तक, उन्होंने अनेक नए अध्याय लिखे हैं। लेकिन मनेंद्रगढ़ क्षेत्र खेलों की दृष्टि से काफी पीछे है, ना ही कोई खेल एकेडमी है ना ही मैदान जिसके कारण इस क्षेत्र के होनहार खिलाड़ी संसाधनों के अभाव से खेलने से वंचित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कलेक्टर मनेंद्रगढ़ एमसीबी को ज्ञापन देकर बतलाया है कि हमारे द्वारा मनेंद्रगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीन विकास के लिए मल्टीपरपज स्पोर्ट्स इनडोर हॉल एवं सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर मांग की गई थी, जिस पर त्वारित कार्यवाही करते हुए मान. मुख्यमंत्री जी ने पत्र क्रमांक/ कार्यालय मुख्यमंत्री निवास 2500720009247/ मुमनि/2020 दिनांक 5/11/20 खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था, जिसके बाद खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने तात्कालिक कोरिया कलेक्टर को पत्र क्रमांक/अधो जनचौपाल 2020-21/1525A रायपुर दिनांक 05/03/2021 से प्रस्तावित भूमि का नक्शा, खसरा, प्राक्कलनमय ड्राइंग एवं अन्य संबंधित जानकारियां, निर्माण एवं रखरखाव की एजेंसी का नाम इत्यादि मंगवाया था,
किंतु इसके बाद उपरोक्त संदर्भ में कोरिया कलेक्टर द्वारा कोई कार्यवाही की गई इसकी जानकारी अप्राप्त है। अब मनेंद्रगढ़ नवीन जिले के रूप में गठित हुआ है और क्षेत्र वासियों को छत्तीसगढ़ सरकार से काफी अपेक्षाएं है। प्रवीण जैन ने कलेक्टर को लिखे पत्र में मांग करते कहा कि शीघ्र सभी जानकारियां शासन को भेजी जानी चाहिए, जिससे खेल अधोसंरचना के लिए राशि स्वीकृत हो और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ’खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का नारा साकार हो सके। प्रवीण जैन ने कहा है कि शीघ्र ही जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जनसहयोग से बड़े कार्यक्रम भी बनाकर मूलरूप दिया जायेगा।
Leave a Reply