जीवन परिचय

नाम: प्रवीण कुमार जैन
पिता: श्री प्रेम चंद जैन
जन्मतिथि: 14 जुलाई 1982
शिक्षा: M. Com, LLb, MA (Politics)
व्यवसाय: वकालत

मेरा राजनैतिक सफर

बीकॉम प्रथम वर्ष 2001 में NSUI की सदस्यता ग्रहण कर 2004 में कक्षाप्रतिनिधि का चुनाव निर्वाचित होकर मनेन्द्रगढ़ NSUI का अध्यक्ष बना और 2005 में शा. विवेकानंद महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ, 2006 में विधायक प्रतिनिधि रहा, भाजपा के नेताओं की शह पर कई बार शासकीय कार्य में बाधा, एकटोसिटी एक्ट सहित कई धाराओं में राजनैतिक दुर्भावनावश अपराध पंजीबद्ध हुआ, मैंने हर बार जेल जाना पसंद किया किन्तु कभी कांग्रेस नही छोड़ी, इसी बीच कानून की पढ़ाई भी पूरी की। 2009 में पार्टी से पार्षद व यूथ कांग्रेस का चुनाव लड़ा, 2010 से 14 तक तात्कालिक केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत जी का सांसद प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, 2013 में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व 16 में रायपुर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई। 16 से प्रदेश भर में खेल गतिविधियों का संचालन और 2018 से अब तक प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा कर रहा हूँ (17-02-2020)।

इस बीच कोरिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स, कोरिया सेल्सटैक्स बार में महत्वपूर्ण भागीदारी दी और कई प्रदेश स्तरीय सामाजिक व खेल संस्थाओं का नेतृत्व लगातार करते आ रहा हूँ। मैंने पार्टी संगठन के तमाम धरना, प्रदर्शन, आंदोलनों व चुनावों में बढ़चढ़ कर भाग लिया है और जीवन पर्यन्त्र कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा।

सदैव आपका अपना 
अधि. प्रवीण जैन

www.praveenjain.in


छात्र जीवन की कुछ झलकियां