भगवान महावीर जन्मोत्सव में आयोजित ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

882

भगवान महावीर जन्मोत्सव में आयोजित ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ और भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जैन समाज की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परंपराओ के अनुरूप ऑनलाइन भजन, गायन, पूजन, पाठ्य, सांस्कृतिक प्रस्तुति के वीडियो आमंत्रित किए गए थे, जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारों देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता में परफॉर्मेन्स के आधार पर ऑनलाइन पब्लिक ओपिनियन लिया गया और निर्णायक राहुल जैन एवं श्रीमती नीतू बोथरा द्वारा निर्णय दिया गया जो इस प्रकार हैं: जूनियर वर्ग में नृत्य प्रस्तुति में प्रथम जागृति सखलेचा, द्वितीय खुशी चोपड़ा, तृतीय धरिया बैद व युक्ति जैन , इसी तरह भजन गायन में संयुक्त रूप से प्रथम हार्दिक और आभाष, द्वितीय ऋषभ जैन व मानविक संचेती तथा तृतीय पलक लोढ़ा व महक लुनिया रहे, साथ ही 12 जैन राइजिंग स्टार्स का भी चयन किया गया।

सभी वर्गों के प्रतिभागियों की टॉप 10 सूचीं

जूनियर डांस अवार्ड में प्रतिभागी क्रमांक 250 विजय लुंकड़ को विज्ञा लूंकड पढा जाए। सीनियर वर्ग के नृत्य प्रस्तुति में प्रथम पूनम बैद, द्वितीय प्रेक्षा तातेड़ तथा तृतीय मिष्ठी जैन रही। भजन गायन में प्रथम डॉ. नितेश जैन, द्वितीय संयुक्त रूप से श्रीमती आस्था जैन, पूर्वी छाजेड़ तथा तृतीय डॉ. प्रिया जैन रही। अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्रथम प्रिया सांखला, द्वितीय मिहिर व मिनिषा तातेड़ तथा तृतीय तेजल कासलीवाल रही। सभी विजेताओं को भगवान महावीर जन्मकल्याणक समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोचर, विजय चोपड़ा, कमल भंसाली, चंद्रेश शाह, सुशील कोचर व महावीर कोचर ने बधाई दी है।

आयोजक
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ, 9329484701

धधकते शोलों पर बसी है बस्तियां, हादसों से लें सबक नही तो होगी बड़ी दुर्घटना घनी आबादी विस्थापित करने की आवश्यकता

664

 

चिरमिरी के हल्दीबड़ी में भूस्खलन जैसी बड़ी घटना हुई है मुख्य कारण जमीन के नीचे जल रही भीषण आग है, यह आग केवल हल्दीबाड़ी में नही बल्कि बड़ीबाजार, छोटीबाजार, गोदरीपारा आदि अनेकों घनी आबादी वाली जगहों पर धधक रही है, खदानों की वजह से पोली धरती, जमीन के अंदर भीषण आग और जहरीली गैस चिन्ताजनक है। कांग्रेस नेता प्रवीण जैन ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को पत्र लिख कर कहा है कि अभी तो इस आग ने अपना छोटा सा स्वरूप दिखया है, आने वाले समय में इससे भी बड़ी घटना होने की प्रबल संभावना है और इन सब कारणों के बावजूद सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, हॉस्पिटल आदि इन्ही क्षेत्र में निर्माण कराये जा रहे हैं। यह चिंताजनक है, इसके दूरगामी भीषण परिणाम हो सकते हैं, इन क्षेत्रों में बसी घनी आबादी को सुरक्षित जगह विस्थापित करने की आवश्यकता है ताकि अनुमानित गंभीर हादसों से जान माल की हानि को कम किया जा सके, श्री जैन ने मांग की है कि इन सभी चिन्हित स्थानों की जांच कर प्रभावित इलाकों से आबादी को विस्थापित कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाये, जैन ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, SECL प्रबंधन, समाजसेवियों और चिरमिरी वासियों से अपील की है कि समय रहते इस ओर ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए।

कांग्रेस कॉरपोरेट टूर्नामेंट खेलने वाली टीमों का ऐलान

1,228

रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देने वाले स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को श्रद्दांजलि अर्पित करने, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 3 फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सुभाष स्टेडियम रायपुर की दूधिया रौशनी में नॉकआउट फॉर्मेट में कराई जा रही है, इस टूर्नामेंट में उद्योग, व्यापार, सेवा, बैंकिंग, बीमा व शासकीय/अर्धशासकीय विभाग की 24 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट 7 जनवरी, दिन गुरुवार को सायं 6 बजे ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है जिसमें माननीय नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया जी, प्रदेश कांग्रेस के मुखिया श्री मोहन मारकाम जी, महापौर श्री एजाज ढेबर जी, खनिज निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल जी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

फिक्सचर इस प्रकार से है:-

1, प्रेस क्लब रायपुर v/s नगर निगम रायपुर 7 जनवरी, गुरुवार सायं 7 बजे

2,ऐम्स हॉस्पिटल v/s बैटरी एसोसिएशन दिनांक 7 जनवरी रात्रि 9 बजे से

3,इन्फिनिटी सर्विस v/s इक्यूटास फाइनेंस 8 जनवरी सायं 5:30

4, दुर्ग रेंज पुलिस v/s एल एन टी फाइनेंस दिनांक 8 जनवरी, सायं 7:30 बजे

5, एस. ए. रबर इंडस्ट्रीज v/s मेडिकल कॉलेज दिनांक 8 जनवरी, रात्रि 9 बजे

6, जल संसाधन v/s डेंटल असोसिएशन दिनांक 9 जनवरी, शनिवार, सायं 5:30 बजे

7, चिप्स v/s कैट रायपुर
9 जनवरी, सायं 7:30

8, टाइल्स एन्ड मार्बल v/s मंत्रालय टीम 9 जनवरी रात्रि 9 बजे

9, डी. वी. पैंथर v/s स्पर्श दुर्ग
10 जनवरी सायं 5:30 बजे

10, सी ए जी v/s हीरा ग्रुप
10 जनवरी सायं 7:30

11, यस बैंक v/s सराफा 11
10 जनवरी रात्रि 9 बजे

12, पुलिस विभाग रायपुर v/s वीर
11 जनवरी सायं 7: 30 बजे

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल 7771001701

कोरिया जिले में प्रोफेशनल क्रिकेटर्स तैयार करने खेल कांग्रेस के टेलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज, राज्यमंत्री गुलाब कमरों और विधायक विनय जयसवाल ने की शिरकत

897

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में अपने गृह जिले कोरिया में समाप्त हो चुके प्रोफेशनल क्रिकेट को फिरसे जिंदा करने के उद्देश्य से अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट की सुरूवात की इस अवसर पर राज्यमंत्री गुलाब कमरों जी एवं विधायक मनेन्द्रगढ़ श्री विनय जायसवाल जी की गरिमामय उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा उठा। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में आज आमाखेरवा खेल मैदान में इस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया, यह प्रतियोगिता में नबोदित खिलाड़ियों को पुनः खेल संस्कृति से जोड़ने व उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि कोरिया जिले के बच्चे भी आगे राज्य और देश का प्रतिनिधित्व भी कर सके। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप प्रदेश में सभी खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास में निरंतर प्रयत्न कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह के खेल आयोजन प्रदेश भर में करते रहेंगे, उन्होंने बतलाया कि IPL की तर्ज पर Cpl जल ही राज्य की राजधानी में वे कराने जा रहे हैं। मनेन्द्रगढ़ में इस आयोजन के संयोजक समाजसेवी प्रफुल्ल जैन जी को सफल आयोजन की सुरुवात के लिए हार्दिक बधाई व आभार। जिले के सभी कांग्रेसजनों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति के लिए भी विशेष आभार।

मुख्यमंत्री से मनेन्द्रगढ़ में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स इनडोर हॉल व सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम की मांग

586

मुख्यमंत्री से मनेन्द्रगढ़ में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स इनडोर हॉल व सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम की मांग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के एक दिवसीय मनेन्द्रगढ़ आगमन पर छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत एवं क्षेत्रीय विधायक श्री विनय जायसवाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र में खेलकूद के सर्वागीण विकास पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा, श्री जैन ने ज्ञापन के माध्यम से बतलाया है कि मनेन्द्रगढ़ आदिवासी बाहुल्य एवं पिछड़ा क्षेत्र है, इस क्षेत्र में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है किन्तु खेल मैदान व सुविधाओं के भारी अभाव में इस क्षेत्र में खेल और खिलाड़ियों का समुचित विकास नही हो पाया है, पिछली सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में मनेन्द्रगढ़ शहर की घोर उपेक्षा की गई, इस क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही होने दिए गए जिससे क्षेत्र की जनता के साथ काफी अन्याय हुआ है, इस वजह से यह क्षेत्र अन्य शहरों की तुलना में काफी पिछड़ गया है, आपके मुख्यमंत्री बनने से हमारे क्षेत्र की जनता को नई उम्मीदें जगी है। प्रवीण जैन ने मनेंद्रगढ़ में खेलों के विकास के लिए मल्टीपर्पज इनडोर हॉल तथा सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम की मांग रखी है, इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक जबाब देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय में आकर प्रस्ताव देने कहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सिंह मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित अनेकों संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

छत्तीसगढ़ टास्कफोर्स के जवान ने दिया मल्लखम्ब को एक नया आयाम

1,668

भारत का प्राचीन युद्ध कला खेल मल्लखम्ब छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा लोकप्रिय

भारत में 1962 में पहली बार मलखम की राष्ट्रीय चैंपियनशिप उज्जैन में जिम्नास्टिक फेडरेशन द्वारा आयोजित कराई गई और 1982 में मल्लखम्ब फेडरेशन का गठन हुआ। 1982 से आज तक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन मल्लखम्ब फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है, यह खेल प्रमुखतः महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल, पॉन्डिचेरी, गुजरात, राज्यस्थान, आदि जगहों पर अच्छी तरह से विकसित हुआ है। वर्ष 2019 फरवरी माह में पहली वार्ड चैंपियनशिप का आयोजन महाराष्ट्र के मुम्बई शहर के दादर शिवाजी पार्क में आयोजन की गई, जहां 17 देशों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रमुख रूप से जपान, अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस आदि देश भी शामिल हुए। इसके बाद अब मलखम का 2021 में द्वितीय विश्व चैंपियनशिप अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त साउथ एशिया भी 2021 में होना प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने प्रदेश में मलखम्ब के विकास और मान्यता के लिए प्रदेश सरकार को पत्र भेजा है और इस खेल के प्रशिक्षण मनोज प्रसाद से मलखम्ब खेल के विषय पर सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की है।
छत्तीसगढ़ में मल्लखम्ब खेल जिला नारायणपुर, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा जैसे जिलों में कई वर्षों से सुचारू रूप खेला जा रहा है और यहां बड़ी संख्या में खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ मल्लखम्ब संघ बिलासपुर से संचालित होता है। वर्तमान में मल्लखम्ब खेल के सबसे ज़्यादा खिलाड़ी नारायणपुर जिले से आते हैं, मनोज प्रसाद मल्लखम्ब प्रशिक्षक नारायणपुर द्वारा 2017 से 4 बच्चों से मल्लखम्ब का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया और अब इनके पास लगभग 400 सौ खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसमे 150 बालिकाएं भी हैं, जिसमें प्रत्येक वर्ष 50 से 60 मलखम खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा लेते हैं। 4-5 नवम्बर 2019 को राष्ट्रीय स्तर के खेल में छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ जो नारायपुर जिले के खिलाड़ी राजेश कोर्राम ने दिलाया, फिर उसके बाद 5-7 मार्च 2020 को आयोजित 32 वी राष्ट्रीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने इतिहास बना दिया और जूनियर टीम ने चैंपियनशिप के साथ साथ 8 स्वर्ग पदक और 3 कास्य पदक जीत कर 40 वर्षों के महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के एकाधिकार को मात दे कर एतिहासिक जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में 20 खिलाड़ी नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र से थे जिन्होंने 10 से ज्यादा पदक दिलाया।

मल्लखम्ब खेल
योगा, जिम्नास्टिक एवं एक्रोबेटिक से मिलकर बना है, इस खेल की तीन तरह की प्रतियोगिताएं होती है:-

(01) पोल मल्लखम्ब
(02) रोप मल्लखम्ब
(03) हैंगिंग मल्लखम्ब

खिलाड़ियों इन तीनो पर अपना सर्वश्रेष्ठ आशनों को प्रदर्शित करना होता है। जिसमें खिलाड़ी को सिर्फ 90 सेकंड का समय मिलता है, जिसमें खिलाड़ी को माउंट, डिसमॉन्ट, एक्रोबेटिक, डिफिकल्ट के साथ उसे 16 एलिमेंट करना होता है यह खेल सिर्फ 10 अंक का होता है जिसमे खिलाड़ि को सर्वश्रेष्ठ नम्बर उठाना होता है। खिलाड़ी का हर गलती पर नम्बर कट जाता है। इस खेल में 7 निर्णायक होते हैं।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस 7771001701, छत्तीसगढ़ खेल महासंघ 93294984701

उपरोक्त नम्बरों में अपने क्षेत्र के खेल की सम्पूर्ण जानकारी आप भेज सकते हैं जिसे हम प्रसारित करेंगे।

सरकारी नौकरी क्यों जरूरी है? निजीकरण की तमाम बहस के बावजूद सरकारी नौकरी का मोह जाता नही, क्यूं??

793

सरकारी नौकरी क्यों जरूरी है?

  1. निजीकरण की तमाम बहस के बावजूद सरकारी नौकरी का मोह जाता नही, क्यूं??

वजह ये है कि सरकारी नौकरी एक तिलिस्मी चाभी है जो एक निम्नवर्गीय व्यक्ति को भी समाज के इलीट क्लास में पहुचने का रास्ता दिखाता है,
सदियों से जो दबे कुचले वंचित गरीब रहे है, जिनके बाप बड़े व्यवसायी, किसान, प्रोपर्टी होल्डर नही है, जो बेटे को बड़ी विरासत दे जाएं, और कहें बेटा डर मत मैं हूं न तुम्हारा भविष्य सिक्योर है,

सरकारी नौकरी उन लोगो की लाइफलाइन और जीवन को बेहतर बनाने का मौका है,, जो जानते है कि उनके पास इतनी पूंजी नही की बडा व्यवसाय खड़ा कर सके, 4 दुकान किराए पर लगाकर बिना मेहनत कमा खा सके,,और इज्जत के साथ जी सके,,
वो आम आदमी ये जानता है, की अपना अतीत और माता पिता वो बदल नही सकता, पर उसकी मेहनत और सरकारी नौकरी उसकी किस्मत बदल सकती है,

इसलिए वो हाड़तोड़ परिश्रम करता है, जिस युवा दौर में उसके साथी, महंगी बाइक कार में सड़क के चौराहों रेस्टोरेंट में लड़कियां घुमा रहे होते है, वो अल्लाहाबाद के 600 से 1000 के कमरे में रात 2 बजे तक अपनी आँखें खराब कर रहा होता है, मैकडोनाल्ड डोमिनोज़ कौन कहे, सड़क के ढाबे पर खाने के पहले भी दो बार सोचता है कि उसके पिता कैसे ये सब खर्च मैनेज कर रहे होंगे,
वो जिंदगी का सबसे बड़ा दाव खेलता है, जो बड़े बड़े दिग्गजों के बस की नही होती, 18 साल से 30 साल की गोल्डन age बन्द कमरों की किताबों पर कुर्बान कर देता है, बिना यह सोचे कि जॉब नही मिली तो वो क्या करेगा,, साहब जिंदगी के 18 20 साल सिर्फ एक उम्मीद पर झोंक देना मज़ाक नही होता,,

ऐसा भी नही होता कि सब सफल हो,, दहाई और सैकड़ो की संख्या में सीट होती है, और लाखों की संख्या में फॉर्म होते है,
जनरल sc st और घपले रिश्वत कोर्ट का रिस्क होता है, फिर भी वो लड़ता है, सिर्फ एक उम्मीद पर, की जॉब मिल जाएगी और लाइफ संवार जाएगी,

इसलिए सरकारी नौकरी वालो को दी जाने वाली सैलरी उनके 15 20 साल के तप का फल है
उनकी जॉब उनके इलीट क्लास में घुसने का रास्ता है, क्योंकि जॉब मिलते ही, वो दोस्त जो नजरें चुरा कर निकल जाते थे, वो गर्व से बताते है कि मेरा दोस्त आईएएस बन गया, यार काम करवा दो,
जिन घरों की दहलीज पर घुस नही सकते थे, वहाँ से शादी के रिश्ते आने लगते है,
जिन्होंने कभी आपके बाप से भी तू कह कर बात की हो,, वो आप कहने लगते है,,

जिन घरों में खाने को ठीक से अनाज नही होता था, वो भी एयरपोर्ट पर 135/- की चाय पिते है,,

साहब,अमीरों को फर्क नही पड़ता, उनकी लाइफ को बेहतर बनाने के 100 रास्ते वो खुद बना सकते है, या सरकार या जुगाड़ बना देती है
पर गरीब का क्या वो तो ले देकर सरकारी नौकरी को ही अपनी सबसे बड़ी सीढी समझता है,,

निजीकरण अच्छा हो सकता है,, पर क्या वो गरीब को ये सम्मान दे पाएगा,,
क्या निजीकरण के बाद एक गरीब का बच्चा महंगे कॉलेज से mbbs md इंजीनियर अफसर बन पाएगा,,

अगर नही, तो सरकारी संस्थानों के निजीकरण को रोकिए,,
इसलिए नही क्योंकि आप गरीब है,,
इसलिए भी क्योंकि आप मिडिल क्लास है, और ये निजीकरण एक ऐसे व्यवस्था बनाता है, जिसमे अमीर और ताकतवर होते जाते है, और बाकी कमजोर,,
भरोसा न हो तो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फी पता कर लीजियेगा,,और अपनी जेब टटोलकर देखिएगा की बच्चे को एडमिशन दिला पाएंगे क्या???
जवाब अपने आप मिल जाएगा कि सरकारी संस्थान क्यों जरूरी है,,

मैं बात समाप्त करूँ उससे पहले मैं छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार का अभिनंदन करना चाहूंगा जिसने इस कठिन दौर में 15 हजार नियमित शिक्षकों की भर्ती की, इसके अतिरिक्त असिस्टेंस प्रोफेसर, डॉक्टर्स, खेल इत्यादि कई क्षेत्रों में सरकारी नौकरियों के सृजन किया है।

ईश्वर नरेंद्र मोदी जी को सद्बुद्धि दे।

अधि. प्रवीण जैन
9329484701

करोड़ो युवाओं को रोजगार, देश में खुशहाली और सौहाद्रपूर्ण वातावरण : मोदी जी के जन्मदिवस पर कसा तंज

1,053

 

  • मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश में खुशहाली और सौहाद्रपूर्ण वातावरण, युवाओं में जबरजस्त उत्साह..?

जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं आदरणीय मोदी जी।
आपके कुशल नेतृत्व के कारण ही आज देश में खुशहाली हैं। जिस प्रकार आपने नोटबन्दी की उससे आतंकवाद व नक्सलवाद की कमर टूट गई, कालाधन खत्म हो गया, कैशलैस अर्थव्यवस्था हो गई, आपके द्वारा लाई गई GST से व्यापरियों को राहत पहुंची देश का व्यापार बढ़ गया, एक राष्ट्र एक टेक्स का सपना पूरा हुआ, आपके अचानक किये लॉकडाउन से देश के मजदूरों की मदद की उनके घर जाने का कुशल प्रबंध किया, उन्हें उचित भोजन आवास की सुविधा प्रदान कराई, जिसके कारण किसी मजदूर की मौत नहीं हुई, कोई पैदल नहीं चला कोई भूखा नहीं सोया किसी बच्चे के पैर में छाले नहीं पड़े कोई मालगाड़ी से कटा नहीं..? कोरोना से देश के हालात अन्य मुल्कों से काफी बेहतर है मौत का आंकड़ा भी ना के बराबर है।
आपके युवा सोच के कारण ही आज देश में कोई युवा बेरोजगार नहीं, किसी की नौकरी भी नहीं गई, करोड़ों नई नौकरियों के सृजन आपने किया, अर्थव्यवस्था भी मजबूत हैं। देश में आज भाईचारे का माहौल है, धर्म व जातिय सद्भावना है, दिल्ली मे कोई दंगे नही हुये, किसानों मजबूत व खुशहाल है, मध्यप्रदेश में किसानों को गोली नही मारी गई, हरियाणा में लाठियां नहीं बरसाई गई, असम बिहार में बाढ़ ही नहीं आई इसलिए राहत पैकेज की जरूरत ही नहीं पड़ी, महंगाई तो छूमंतर हो गई हैं, आपने डॉलर रुपया बराबर कर दिया, पैट्रोल पानी के भाव हो गए और गरीबों के अच्छे दिन भी आ गए हैं, माध्यम वर्ग के ऊपर कोई अतिरिक्त भर नही आया, अडानी अम्बानी से ज्यादा आपको देशवासियों की चिंता है, आपके कुशल नेतृत्व में आप देश की धरोहरों और भारत के उपक्रमों को नही बेच रहे, बल्कि सरकारी कंपनियां दिन दुगनी प्रगति कर रही हैं, BSNL में नई भर्तियां हो रही है, आपके नेतृत्व में देश के पड़ोसियों से भी अच्छे ताल्लुकात बन गए हैं, चाइना कपकपा रहा है, पाकिस्तान की कमर तो आपने टमाटर निर्यात पर रोक लगा कर ही तोड़ दिए, नेपाल ने हमारे किसी नागरिक को नही मारा, भूटान पानी नही रोक पाया, चाइना ने हमारी जमीन नही कब्जा कर पाया और उससे युद्ध की कोई संभावना ही नही, देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा किये कराये पर आपने कभी पानी नही फेरा बल्कि उनके कामों को आपने आगे बढ़ाया, देश सुरक्षित हाथों में है…?

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की हार्दिक बधाई।

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के 14,580 पदों की भर्ती के संबंध में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश । बेरोजगार युवाओं के हित में लिया बड़ा कदम : कहा जल्द भर्ती प्रकिया पूरी करें

1,534

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के 14,580 पदों की भर्ती के संबंध में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश । बेरोजगार युवाओं के हित में लिया बड़ा कदम : कहा जल्द भर्ती प्रकिया पूरी करें

रायपुर, 07 सितम्बर 2020, 20.10 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संकट काल में बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए उनके हित में एक और बड़ा कदम उठाया है । उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 14 हजार 580 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापित पदों की भर्ती में हो रहे विलंब को गंभीरता से लिया है । उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर कड़ी अप्रसन्नता जाहिर की है । उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है । मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि विज्ञापित पदों पर भर्ती के संबंध में पूरी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए ।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग के विज्ञापित पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाए । उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि भर्ती की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन पदों के लिए व्यापम द्वारा ली गई परीक्षा के रिजल्ट की वैधता में एक वर्ष की अतिरिक्त वृद्धि की गई है । इस सबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर किए जा चुके हैं ।

उल्लेखनीय है कि लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 मार्च 2019 को 14,580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था । इस विज्ञापन की कण्डिका में यह उल्लेख था कि व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची, परीक्षाफल जारी होने के दिनांक से एक वर्ष तक वैद्य होगी । कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण वर्तमान में भर्ती की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो सकी है, इसलिए विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल की सूची की वैधता को एक वर्ष और बढ़ा दिया गया है ।

हमारी न्याय दिलाने की विरासत से जुड़ी है ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’

737

हमारा संविधान हर समुदाय को न्याय देने का आधार: भूपेश बघेल

हमारी न्याय दिलाने की विरासत से जुड़ी है ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’

  • गोधन न्याय योजना ग्रामीणों की आजीविका और समृद्धि का माध्यम
  • कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं, बचाव के लिए सावधानी जरूरी
  • लोकवाणी की नवीं कड़ी: रेडियो वार्ता के जरिए मुख्यमंत्री आम जनता से हुए रू-ब-रू
  • रेडियो श्रोताओं से ‘न्याय योजनाएं, नई दिशाएं’ विषय पर चर्चा

रायपुर, 09 अगस्त 2020 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपनी रेडियो वार्ता लोकवाणी की नवीं कड़ी के माध्यम से आम जनता से रूबरू हुए। उन्होंने 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस का विशेषरूप से उल्लेख करते हुए इनके महत्व की चर्चा की। उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

बघेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज के ही दिन वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन शुरु करने की घोषणा की और ‘करो या मरो’ का नारा दिया। यह घटना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का निर्णायक मोड़ साबित हुई।

‘न्याय योजनाएं, नई दिशाएं’

मुख्यमंत्री ने रेडियो श्रोताओं के साथ ‘न्याय योजनाएं, नई दिशाएं’ की व्यापक अवधारणा और स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान दौर में इसके क्रमशः विकास और आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, जरूरतमंदों सहित सभी वर्गाें के लिए न्याय योजना को धरातल पर उतारने के राज्य सरकार के संकल्प को साझा करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि हमारी आजादी की लड़ाई का हर दौर न्याय की लड़ाई का दौर था।

भारत की आजादी ने न सिर्फ भारतीयों की जीवन में न्याय की शुरूआत की, बल्कि दुनिया के कई देशों में लोकतंत्र की स्थापना और जन-जन के न्याय का रास्ता बनाया। भारत माता को फिरंगियों की गुलामी से मुक्त कराना ही न्याय की दिशा में सबसे बड़ी सोच और सबसे बड़ा प्रयास था। दुनिया ने देखा है कि किस प्रकार हमारा संविधान समाज के हर समुदाय को न्याय देने का आधार बना। आम जनता को समानता के अधिकार, अवसर और गरिमापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के सिद्धांत के आधार पर अन्याय की जंजीरों से मुक्ति दिलाई गई।

श्री बघेल ने कहा कि आज जब कोरोना संकट के कारण देश और दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है तब ‘न्याय’ की यही अवधारणा संकटग्रस्त लोगों के जीवन का आधार बन गई है, जिससे लोगों की जेब में सीधे धन राशि जाए और जो ऋण के रूप में नहीं, बल्कि उन्हें सीधे मदद के रूप में हो। श्री राहुल गांधी जी ने देश और दुनिया के विख्यात अर्थशास्त्रियों से विचार-विमर्श करते हुए ‘न्याय’ की इस अवधारणा को प्रतिपादित किया और इसे जमीन पर उतारने का आह्वान किया। मुझे यह कहते हुए खुशी होती है कि छत्तीसगढ़ में हमने इस न्याय योजना के विविध आयामों पर कार्य करना और एक-एक कर उन्हें जमीन पर उतारना शुरू किया है।

किसानों को 2500 रूपए प्रति क्विंटल भुगतान कर वादा निभाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 दिसम्बर 2018 को सरकार बनते ही हमने, पहले दिन से वादा निभाने की शुरूआत कर दी थी। हमने किसानों को 2500 रू. प्रति क्विंटल की दर से तत्काल प्रभाव से भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी। वर्षों से लंबित 17 लाख 82 हजार किसानों का 8 हजार 755 करोड़ रू. कृषि ऋण माफ कर दिया गया। हमने 244 करोड़ रू. का सिंचाई कर माफ कर दिया था। लोहंडीगुड़ा में 1700 से अधिक आदिवासी किसानों की 4200 एकड़ जमीन वापिस कर दी। हमने तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक 2500 रू. प्रति मानक बोरा से बढ़ा कर 4000 रू. प्रति मानक बोरा कर दिया।

वनवासियों के लिए न्याय का व्यापक स्वरूप: 31 वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी और निरस्त वन अधिकार पट्टों की समीक्षा का फैसला

मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचल में रहने वाले लोगों को कोरोना संकट काल में राहत देने के लिए प्रदेश में 7 से बढ़कर 31 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। और हमारा अनुमान है कि आगे चलकर 2500 करोड़ रू की राशि आदिवासियों तथा अन्य वन आश्रित परिवारों को साल भर में मिलेगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी -वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम-2006 एक मील का पत्थर था। लेकिन छत्तीसगढ़ में 12 वर्षों में इसकी जो उपेक्षा की गई वह किसी से छिपी नहीं है। निरस्त दावों का पहाड़ लगा दिया गया था। हमने न्याय को बहुत व्यापक रूप से समझा और पूर्व सरकार द्वारा निरस्त वन अधिकार पट्टों की समीक्षा का फैसला लिया। इस प्रकार अब बड़ी संख्या में व्यक्तिगत तथा सामुदायिक वन अधिकार पट्टे दिये जा रहे हैं।

सामाजिक न्याय देने जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों की मुक्ति का निर्णय

श्री बघेल ने कहा कि सामाजिक न्याय देने के लिए हमने जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों की मुक्ति का निर्णय लिया। झीरम घाटी में हुए हत्याकांड में शहीद परिवारों को न्याय दिलाने का फैसला लिया और इस फैसले को अंजाम तक पहुंचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस तरह हमने समाज के हर वर्ग को शोषण और अन्याय से मुक्त कराने की दिशा में कार्य किया है।

किसानों को अन्याय से बचाने ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ की शुरूआत

मुख्यमंत्री ने रेडियोवार्ता में कहा कि पहले साल धान के किसानों को 2500 रूपए प्रति क्ंिवटल का दाम देने के बाद जब दूसरा साल आया तो एक बड़ी बाधा सामने आ गई। हमने करीब 83 लाख मीट्रिक टन धान खरीद कर एक नया कीर्तिमान बनाया, इन किसानों को 2500 रू. की दर से भुगतान किया जाना था लेकिन केन्द्र सरकार ने इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी। ऊपर से यह कहा गया कि यदि हमने केन्द्र द्वारा घोषित समर्थन मूल्य से अधिक दर दी तो सेन्ट्रल पूल के लिए खरीदी बंद कर दी जायेगी।

इस तरह फिर एक बार हमारे किसान अन्याय की चपेट में आ जाते। ऐसी समस्या के निदान के लिए हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने की घोषणा की। हमारी मंशा थी कि किसानों को कर्ज से नहीं लादा जाये बल्कि उनकी जेब में नगद राशि डाली जाए। इस तरह समग्र परिस्थितियों पर विचार करते हुए हमने सिर्फ धान ही नहीं बल्कि मक्का और गन्ना के किसानों को भी बेहतर दाम दिलाने की बड़ी सोच के साथ ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ शुरू की।

हमारी न्याय दिलाने की विरासत से जुड़ी है ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’

बघेल ने कहा कि राजीव गांधी कहा करते थे, यदि किसान कमजोर हो जायेगा तो देश अपनी आत्मनिर्भरता खो देगा। किसानों के मजबूत होने से ही देश की स्वतंत्रता भी मजबूत होती है। इस तरह से देखिए तो एक बार फिर स्वतंत्रता, स्वावलंबन और न्याय के बीच एक सीधा रिश्ता बनता है। निश्चित तौर पर यह एक बड़ी योजना है, जिसके माध्यम से धान, मक्का और गन्ना के 21 लाख से अधिक किसानों को 5700 करोड़ रूपए का भुगतान उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से किया जाना है।

हमने तय किया 5700 करोड़ रू. की राशि का भुगतान 4 किस्तों में करेंगे। जिसकी पहली किस्त 1500 करोड़ रू. 21 मई को किसानों की खाते में डाल दी गई है। 20 अगस्त को राजीव जी के जन्म दिन के अवसर पर दूसरी किस्त की राशि भी किसानों के खाते में डाल दी जायेगी। इस तरह राजीव गांधी किसान न्याय योजना हमारी न्याय दिलाने की विरासत से सीधी तौर पर जुड़ जाती है। उन्होंने कहा कि हमने ‘भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ की घोषणा की है ताकि ऐसे ग्रामीण परिवारों को भी कोई निश्चित, नियमित आय हो सके, जिनके पास खेती के लिए अपनी जमीन नहीं है।

गोधन न्याय योजना ग्रामीणों की आजीविका और समृद्धि का माध्यम

मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के संबंध में रेडियोवार्ता में कहा कि हमने न्याय योजनाओं के क्रम में गोधन न्याय योजना को ग्रामीण जन-जीवन, लोक आस्था ही नहीं बल्कि सीधे आजीविका और समृद्धि का माध्यम बनाने का निर्णय लिया। नरवा-गरवा-घुरवा-बारी अगर छत्तीसगढ़ की चिन्हारी है तो गौ माता हमारी भारतीयता की, भारतीय संस्कृति की, भारतीय लोक आस्था की और हमारी एकता तथा सद्भाव की भी चिन्हारी है। जब हमने गोबर को गोधन बनाने का फैसला किया तो कथित विशेषज्ञों और राजनेताओं के एक वर्ग ने इसका पुरजोर विरोध किया।

गोबर से तो हमारे घर आंगन लीपे जाते हैं, गोबर को अपने घर की दीवारों पर थापकर हम कंडे बनाते हैं। गोबर से बेहतर जैविक खाद और कोई नहीं है। गौ मूत्र और गौ माता के उपकारों का मोल तो हो ही नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना को हमने छत्तीसगढ़ के हर गांव में गौठान बनाने की योजना के साथ जोड़ा है। हरेली से प्रदेश में गोधन न्याय योजना की शुरूआत करने का अपना विशेष महत्व है। किसानों से गोबर खरीदने की सरकारी दर 2 रूपये प्रति किलो तय की गई है। गौठानों को गोबर खरीदी के लिए सुविधा सम्पन्न बनाया जायेगा।

गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तथा लैम्प्स के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट को 8 रू. प्रति किलो की दर से किसानों को बेचा जायेगा। अल्पकालीन कृषि ऋण के अंतर्गत सामग्री घटक में जैविक खाद के रूप में वर्मी कम्पोस्ट शामिल करने का निर्णय लिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हमने हर गांव में गौठान बनाने का संकल्प लिया है। अभी तक 5300 गौठान स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से लगभग 2800 गौठानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

गोधन न्याय योजना से गौ पालन, गौ सुरक्षा, खुली चराई पर रोक, जैविक खाद का उपयोग, इससे जमीन की उर्वरता और पवित्रता में वृद्धि, रसायन मुक्त खाद्यान्न के उत्पादन में तेजी, गोबर संग्रह में तेजी से स्वच्छता का विकास, जैसे अनेक लक्ष्य हासिल होंगे। संग्रहित गोबर से जैविक खाद के अलावा अन्य रसायन मुक्त उपयोगी सामग्रियों के निर्माण से ग्रामीण अंचल की विभिन्न प्रतिभाओं को नवाचार का अवसर मिलेगा। साथ ही पर्यावरण के प्रति दुनिया की बहुत बड़ी चिंता और समस्या का समाधान भी हमारी गोधन न्याय योजना करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार हमारे वेद-पुराणों ने, महात्मा गांधी, पं. नेहरू, डॉ. अम्बेडकर जैसे मनीषियों ने हमारी विरासत, हमारी संस्कृति को साथ लेकर सर्वधर्म-समभाव के साथ देश को आगे बढ़ाने का सपना देखा था, वह सपना, हमारी ‘गोधन न्याय योजना’ से पूरा होगा।

हमारे किसान भाई, बहन अर्थव्यवस्था के संचालक

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे किसान भाई, बहन तो अर्थव्यवस्था के संचालक हैं, संवाहक हैं, उन्हें बिना वजह ही अर्थव्यवस्था में बाधक कहकर बदनाम किया गया था। हमारे गांव के लोगों में बड़ी उदारता होती है वे जानते हैं कि उन्हें मिले पैसे सन्दूक में बंद करके रखने के लिए नहीं हैं। वे जानते हैं कि उन्हें मिली राशि समाज के अन्य वर्गों तक किस तरह पहुंचती है, इसलिए वे संग्रह नहीं करते बल्कि जरूरी चीजों पर खर्च करते हैं। किसानों, ग्रामीणों के पैसे से गांव के बहुत से काम-धंधे चलते हैं, हमारी इस सोच और विश्वास को देश के बड़े-बड़े विद्वानों, अर्थशास्त्रियों, स्वतंत्र संस्थाओं ने प्रमाणित किया है। जो लोग पहले किसानों पर, आदिवासियों पर, ग्रामीणों पर, हमारे द्वारा किये जा रहे खर्च पर आश्चर्य जताते थे, वे अब इस बात पर आश्चर्य जता रहे हैं कि अर्थव्यवस्था का यह मॉडल पहले क्यों नहीं सूझा था। अब तो यह प्रमाणित हो गया है कि गांवों से निकली राशि से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बचाया और बढ़ाया जा सकता है।

कुपोषण मुक्ति, कोरोना काल में 8 माह निःशुल्क अनाज का इंतजाम, प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी और रोजगार की पहल से जरूरतमंदों को मिला न्याय

मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन के दौर में जहां देश और दुनिया में बेरोजगारी भयंकर बढ़ी है। तालेबंदी के कारण अर्थव्यवस्था ध्वस्त है वहीं छत्तीसगढ़ में वर्ष 2019 की तुलना में जीएसटी का संग्रह 22 फीसदी बढ़ा है। 2019 की तुलना में भूमि का पंजीयन 17 प्रतिशत बढ़ा है। वाहनों की खरीदी अलग-अलग महीनों में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के समय कृषि और संबंधित कार्यों में तेजी बनी रही।

लघु वनोपज उपार्जन का मामला हो या मनरेगा के तहत काम देने का, लघु वनोपज संग्रह के लिए पारिश्रमिक देने का मामला हो या मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी भुगतान का, हर मामले में छत्तीसगढ़ आगे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी जनहितकारी और जन न्याय देने वाली योजनाओं के कई आयाम हैं। कुपोषण मुक्ति, मलेरिया नियंत्रण, हाट बाजार में इलाज, कोरोना काल में लगभग 8 माह तक निःशुल्क अनाज देने का इंतजाम, प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी तथा उनको रोजगार प्रदाय आदि हर पहल से अलग-अलग तरह से न्याय मिला है। इस तरह यह साबित होता है कि किसानों और गांवों का भला करने से सबका भला होता है।

कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं, बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी

मुख्यमंत्री ने रेडियोवार्ता में प्रदेशवासियों को कोरोना संकट से आगाह करते हुए कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, इससे बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। कोरोना, कोविड-19 नियंत्रण के मामले में छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है, घर से निकलते समय फेस मास्क, फेस कव्हर, फेस शील्ड आदि जो संभव हो, वह साधन अपनाएं। फिजिकल दूरी का पालन करें, भीड़ से बचें, साबुन से हाथ धोने, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने से बचें और सुरक्षा के हर संभव उपाय करें।

बापू ने स्वतंत्रता संग्राम को दिया निर्णायक मोड़: अगस्त क्रांति दिवस पर की ‘भारत छोड़ो आंदोलन‘ शुरू करने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण प्रसंग है। द्वितीय विश्व युद्ध में भारतीयों द्वारा अंग्रेजों का साथ देने के बाद भी, जब अंग्रेजों ने आजादी देने में हील-हवाला किया, तब अहिंसा के पुजारी, हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 से न सिर्फ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने की घोषणा की, बल्कि ‘करो या मरो’ का नारा भी दिया। 8 अगस्त 1942 को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुम्बई सत्र में बापू ने स्वतंत्रता संग्राम को निर्णायक मोड़ देते हुए कहा था-‘‘भारत अर्थात् मानवता के इस विशाल सागर को संसार की मुक्ति के कार्य की ओर तब तक कैसे प्रेरित किया जा सकता है, जब तक कि उसे स्वयं स्वतंत्रता की अनुभूति नहीं हो जाती ?

यदि भारत की आंखों की चमक को वापस लाना है, तो स्वतंत्रता को कल नहीं बल्कि आज ही आना होगा। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि हमारी आजादी की लड़ाई का हर दौर न्याय की लड़ाई का दौर था। इसने भारत की आजादी और दुनिया के कई देशों में लोकतंत्र की स्थापना और जन-जन के न्याय का रास्ता बनाया।

पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देखा था हर एक के लिए न्याय सुनिश्चित करने का सपना

श्री बघेल ने आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के 14 अगस्त की मध्य रात्रि और 15 अगस्त 1947 की पहली घड़ी में दिए गए ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि – पंडित नेहरू ने आजादी की पहली किरण के साथ कहा था-‘‘ये हमारे लिए एक सौभाग्य का क्षण है, एक नये तारे का उदय हुआ है, पूरब में स्वतंत्रता का सितारा। एक नयी आशा कभी धूमिल न हो। हम सदा इस स्वतंत्रता में आनंदित रहें। भविष्य हमें बुला रहा है। हमें किधर जाना चाहिए और हमारे क्या प्रयास होने चाहिए, जिससे हम आम आदमी, किसानों और कामगारों के लिए स्वतंत्रता और अवसर ला सकें। हम गरीबी, अज्ञानता और बीमारियों से लड़ सकें। हम एक समृद्ध, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील देश का निर्माण कर सकें और हम ऐसी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संस्थाओं की स्थापना कर सकें, जो हर एक आदमी-औरत के लिए जीवन की परिपूर्णता और न्याय सुनिश्चित कर सके।

मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कहा कि इसलिए आज जब हम न्याय की बात करते हैं, तब एक पूरी पृष्ठभूमि हमारी नजरों के सामने आती है। हमारे पुरखों का त्याग और बलिदान हमें याद रहता है, जो न्याय की बुनियाद है। इसी हफ्ते हम अपनी देश की आजादी की 73वीं सालगिरह मनाने वाले हैं। ये 73 साल, जन-जन को न्याय दिलाने के लिए उठाये गये कदमों के साक्षी हैं। 9 अगस्त को हम आदिवासी समाज के विकास के संकल्पों के लिए भी याद करते हैं। 9 अगस्त 1982 को संयुक्त राष्ट्रसंघ ने ‘विश्व आदिवासी’ दिवस घोषित किया था। इसके माध्यम से 38 वर्ष पहले आज के दिन दुनिया में अनुसूचित जनजाति के सम्मान और विकास के लिए नए लक्ष्य तय किये गए थे। अब यह देखने और समीक्षा करने का अवसर भी है कि आदिवासी समाज के उत्थान की दिशा और दशा कैसी है। इस ओर कैसे तेजी से प्रगति हो। इस तरह 9 अगस्त हमें न्याय के अनेक स्वरूपों से जोड़ता है। इस दिन के लिए मैं प्रदेश की जनता और विशेष रूप से आदिवासी समाज को बधाई देता हूं।