खेल को प्रोत्साहन देने वीर स्पोर्ट्स क्लब का गठन कर कार्यकारणी घोषित की गई

0
(0)
3,204

रायपुर: वीर फाउंडेशन के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में आहूत की गई। जिसमे युवाओं को खेल संस्कृति से जोड़कर स्वस्थ, सेहतमंद रहने, नशा मुक्त बनाने, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी तैयार करने के उद्देशय से वीर स्पोर्ट्स क्लब की नींव रख प्रदेश स्तर पर कार्यकारणी का गठन कर विभिन्न खेल आयोजनों की घोषणा की गई।

संस्था अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि विगत जनवरी माह में जैन प्रीमियर फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई थी जिसे सभी ने सराहा था तथा प्रदेश से 600 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था अब इस टूर्नामेंट को कई फॉर्मेट में लाया जा रहा है। टेनिस बॉल फॉर्मेट में महिलाओं को प्रोत्साहन देने महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, भावी खिलाड़ी ढूढने अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट, खेल मनोरंजन हेतु फ्लड लाइट नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमे 32 टीमें पूरे प्रदेश से भाग लेंगी।
इसके अलावा वास्तविक क्रिकेट से युवाओं को जोड़ने अब तक की सबसे बड़ी पहल डयूज बॉल से लीग टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। जिसमे 8 टीमों में खेलने प्रदेश से 200 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। श्री जैन ने बतलाया कि क्रिकेट के अलावा प्रदेश में अन्य सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अगस्त में प्रदेश स्तरीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता कराई जानी है।
बैठक में सर्वसम्मति से खेल की गतिविधियों को लगातार संचालित करने हेतु छत्तीसगढ़ स्तर पर वीर स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना कर  कार्यकारणी बनाई गई है जिसमे खेल को प्रोत्साहन व बढ़ावा देने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाज सेवियों, व्यवसायियों, महिलाओं एवं युवाओं के साथ  प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
*वीर स्पोर्ट्स क्लब की कार्यकारणी:*
*प्रमुख संरक्षक*
श्री राजेश मूणत जी
*संरक्षक*
श्री मोती लाल झाबक जी
श्री तिलोक बरडिया जी
श्री इंदरचंद धाड़ीवाल जी
श्री पारस चोपड़ा
श्री गजराज पगारिया जी
*मार्गदर्शक मंडल एवं विशेष आमंत्रित सदस्य*
श्री मनीष बोथरा जी (ट्रेवल्स)
श्री नरेन्द्र बुरड़ जी
श्री लोकेश कबड़िया जी
श्री राकेश सरावगी जी
श्री संजय गंगवाल जी
श्री गजेंद्र पाटनी जी
श्री संतोष भंडारी
श्री विवेक पारख जी
श्री नरेन्द्र दुग्गड़ जी
श्री नरेश जैन
*प्रमुख सलाहकार*
श्री महेंद्र कोचर
श्री विजय चोपड़ा
श्री अतुल गोधा
श्री सतीश जैन
श्री भूपेंद्र कोटडिया
श्री चंद्रेश शाह
*प्रशासनिक सलाहकार*
श्री राजेश सिंघी जी
श्री अमित मैसेरी जी
श्री महावीर कोचर
*प्रदेश अध्यक्ष*
प्रवीण जैन
*कार्यकारी अध्यक्ष*
मनोज बोथरा
*महासाचिव*
पीयूष डागा
*कोषाध्यक्ष*
श्री मयूर बैद
*उपाध्यक्ष*
श्री शीतल कोटडिया
श्री यसवंत जैन
श्री अभिषेक बुरड़
 श्री विकास कोटेचा
*सचिव*
1, चित्रांक चोपड़ा
2, पीयूष बोथरा
3, जय लुनिया
4, धीरज लोढा
*संयुक्त सचिव*
जय सांखला
दिलीप बोरार
संजय दुग्गड़
श्रीमती प्रियंका लुंकड़
*प्रवक्ता*
श्रीमती ममता जैन
श्री शेखर बैद
श्री मनीष लोढ़ा
श्रीमती रचना अजमेरा
*संयुक्त कोषाध्यक्ष*
श्री विवेक सांखला
श्री लिलेश गोठी
श्री विजय सांखला
श्री पंकज मूणत
*अनुशासन समिति*
1, श्री गौतम लुंकड़
2, श्रीमती मंजू टाटिया
3, श्री राजेश रज्जन जैन
4, श्रीमती संगीता जैन
5, श्रीमती किरण जैन
6, श्री सौरव कोठारी
7, श्री राकेश बोथरा
8, श्री रवि गिडिया
*संयोजक महिला टीम*
श्रीमती सविता जैन
श्रीमती अनुभा टाटिया
*सह संयोजक महिला*
श्रीमती प्रणिता सेठिया
श्रीमती जया जैन
*मीडिया प्रभारी*
श्री जैन जितेंद्र गोलछा
श्री प्रियेश जैन
श्री राजेन्द्र पारख
श्री प्रबोध जैन
*तकनीकि सलाहकार*
श्री राहुल रामपुरिया
श्री अंकित बाफना
श्री गौरव कोटडिया
श्री विपिन श्री श्री माल
*सरगुजा प्रभारी*
श्री मनोज जैन अधिवक्ता जशपुर
श्री शिवांश जैन चिरमिरी
श्री मयंक जैन मनेंद्रगढ़
*बिलासपुर संभाग*
श्री भूपेंद्र चंदेरिया बिलासपुर
श्री मनोज जैन भाटापारा
श्री सुशील जैन नैला
श्री राहुल बोहरा कोरबा
श्री नीरज जैन पेंड्रा गौरेला
*दुर्ग संभाग*
श्री ऋषभ जैन पार्षद दुर्ग
श्री ज्ञानचंद जैन भिलाई
श्री अमित जैन बेमेतरा
बस्तर संभाग
श्री मनीष सुराणा दंतेवाड़ा
श्री नवीन बोथरा जगदलपुर
श्री सुमित कटारिया केशकाल
श्री नमन जैन भानुप्रतापपुर
*कार्यकारणी सदस्य*
श्रीमती ज्योति जैन
दिवस चोपड़ा
पूर्वेश बैद
श्रेयांस दस्सनी
अभय बरलोटा
पीयूष कानुगा
पवन दुग्गड़
राजेश बरलोटा
सुमित बोथरा
दीपक फुलफगर
विजय बाफना
दिलीप मालू
पंकज सुराना
विनोद सांखला
जितेंद्र सेठिया।
*प्रवीण जैन*
अध्यक्ष
वीर फाउंडेशन रायपुर
9300350000

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply