मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर किया गया चिकित्सकों का सम्मान चार दिवसीय स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 752 मरीजों ने उठाया लाभ

414

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर किया गया चिकित्सकों का सम्मान

चार दिवसीय स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 752 मरीजों ने उठाया लाभ

रायपुर: चार दिवसीय निःशुल्क स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का समापन समारोह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर सुभाष स्टेडियम रायपुर में ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ. मनु बोरा मुंबई, MMI, नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर के सहयोग से किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित स्पोर्ट्स इंज्यूरी एवं आयुर्वेदिक शिविर का लाभ 752 मरीजों ने उठाया। शिविर आयोजक प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शिविर राजीव गांधी जी की जयंती पर प्रारंभ किया गया था, जिसमें देश- विदेश से पधारे स्पोर्ट्स इंजुरी और आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा निरंतर 4 दिनों तक निशुल्क चिकित्सा एवं दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर का समापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर देर सायं किया गया जहां शिविर में निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों और स्टॉफ का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इसमें प्रमुख रूप से डॉ. अखिल अग्निहोत्री, डॉ. प्रतीक विक्टर, डॉ. नवीन अग्रवाल, डॉ. गीता राजपूत, डॉ. रेखा जैन, डॉ. मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव, डॉ. ए के कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर दुष्यंत, अनिल मोहन सिंह सहित सभी फिजियो और नर्सिंग स्टाफ शामिल रहे। इस अवसर पर डॉक्ट राकेश मिश्रा, मुस्ताक अली प्रधान, प्रफुल जैन आलोक ठाकुर, ख्वाजा अहमद, संदीप बक्सी, सुमित सिंह, मो इमरान, मो रिजवान, अमित दीवान मारवाड़ी युवा मंच संस्कार शाखा, समर्पण सखी महिला मंडल, शेखर जैन बैद इत्यादि ने सहयोग दिया।

स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का भव्य उद्घाटन

कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कॉमनवेल्थ सिल्वर मैडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय बैडमिटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने किया शुभारंभ।

पहले दिन लगभग 400 लोगों ने लिया शिविर का लाभ, रविवार को भी कैंप रहेगा जारी

रायपुर: भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर निःशुल्क स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थो एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सिल्वर मैडल दिलाने पर आकर्षि कश्यप का सम्मान किया गया। शिविर के आयोजक खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शिविर में देश- विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थों के 210 एवं आयुर्वेद के 182 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया, जिसमें काफी संख्या में चोटिल खिलाड़ियों ने शिविर का लाभ उठाया। काफी मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का समापन 21 अगस्त 2022 को सायं 4 बजे किया जायेगा।

आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 9329484701, 7771001701

स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक शिविर का उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कॉमनवेल्थ सिल्वर मैडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय बैडमिटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने किया।

585

  1. राजीव जयंती पर दो दिवसीय स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

  2. कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने किया उद्घाटन

रायपुर: भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर निःशुल्क स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थो एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सिल्वर मैडल दिलाने पर आकर्षि कश्यप का सम्मान किया गया।

शिविर के आयोजक खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शिविर में देश- विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थों के 210 एवं आयुर्वेद के 182 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया, जिसमें काफी संख्या में चोटिल खिलाड़ियों ने शिविर का लाभ उठाया। 

काफी मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का समापन 21 अगस्त 2022 को सायं 4 बजे किया जायेगा।

आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 9329484701, 7771001701

स्पोर्ट्स इंजुरी व आर्थोस्कोपी सर्जरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा व नाड़ी परीक्षण शिविर

302

विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 🇮🇳

🏥 स्पोर्ट्स इंजुरी व आर्थोस्कोपी सर्जरी

🏥 आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं नाड़ी परीक्षण

छत्तीसगढ खेल कांग्रेस द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जन्मजयंती (20 अगस्त) एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्म दिवस (23 अगस्त) के पावन अवसर पर ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ. मनु बोरा, गुणगांव एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर* के विशेष सहयोग से 4 दिवसीय मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जहां देश विदेश के प्रख्यात स्पोर्ट्स इंजुरी, ACL, आर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियोथेरेपिस्ट,

आयुर्वेदाचार्य, नाड़ी बैद, योगाचार्य इत्यादि अपनी सेवाएं देने रायपुर पधारेंगे। 🩺 स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्रदेश का प्रत्येक नागरिक व खिलाड़ी अवश्य लेवें।

दिनांक: 20 से 23 अगस्त, 2022, प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, स्थल:- सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर, (छ.ग.)

🌱अधिक जानकारी के लिए श्री प्रफुल जैन 9691147111 पर संपर्क करें।

🌱 आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन (प्रदेश अध्यक्ष)
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701, 9329484701

स्पोर्ट्स इंजुरी व आर्थोस्कोपी सर्जरी, मल्टी स्पेशिलीटी चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा व नाड़ी परीक्षण शिविर

436

विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 🇮🇳

🏥 स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आर्थोस्कोपी सर्जरी

🏥 मल्टी स्पेशीलिटी चिकित्सा

🏥 आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं नाड़ी परीक्षण

भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ. मनु बोरा, गुणगांव, MMI, नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर के विशेष सहयोग से निःशुल्क जांच शिविर, जिसमें देश- विदेश के विशेषज्ञ स्पोर्ट्स इंजुरी, ACL, आर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियो एवं मल्टी स्पेशियलिटी डॉक्टर्स की टीम के साथ आयुर्वेदाचार्य, नाड़ी बैद, पंचकर्म विशेषज्ञ एवं योगाचार्य अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। दिनांक: 20 से 23 अगस्त 2022, प्रातः 10 से 4 बजे स्थल:- सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर

नोट:
स्पोर्ट्स इंजुरी के विशेषज्ञ डॉ. मनु बोरा गुणगांव, डॉ. अखिल अग्निहोत्री ‘फ्रांस’ तथा डॉ. नवीन अग्रवाल मेरठ से विशेष रूप से 20 एवं 21 अगस्त को शिविर में शामिल होंगे। पंजीयन शिविर में ही किया जायेगा।

दिनांक: 20 से 23 अगस्त, 2022, प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, स्थल:- सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर, (छ.ग.)

🌱 शिविर में स्वेक्षा से जो भी सेवा देना चाहते हैं वे अधिक जानकारी के लिए श्री प्रफुल जैन 9691147111 से संपर्क करें।

🌱 आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन (प्रदेश अध्यक्ष)
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701, 9329484701

नीचे ईलाज के वीडियो दिए जा रहे हैं किस तरह से स्पोर्ट्स इंजुरी ठीक की जाती है।

+919310138022 Orthosport Clinic 148, First Floor, Eros City Square Mall, Sector 49 Gurgaon

जानकारी के लिए फ़ोन कर सकते हैं।

VeerJi Ayurvedic Sansthan

731

🌿🌿 वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान 🌿🌿
आयुर्वेदिक औषधियाँ, पंचकर्म एवं योग चिकित्सा सेंटर

हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर्स:-
🌳 Dr. A.K. Kulshrestha MD (Ayu.) PGDHR, DHB
(Ex. Joint Director, Ayush CG, Ex. Principal Govt. Ayurvedic Collage Raipur
(सोम, बुध व शनिवार सायं 5 से 7 बजे)
🌳 गोल्डमेडलिस्ट नाड़ी विशेषज्ञ (प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार दोपहर 1-3 बजे)
🌳 पंचकर्म विशेषज्ञ (प्रत्येक रविवार सायं 4-6 बजे)
🌳 योग, स्त्रीरोग, सौन्दर, जटिल एवं आसाध्य रोगियों के लिए योग चिकित्सा विशेषज्ञ

(मधुमेह, थायराइड, बबासीर, यौन रोग, हड्डियों व नसों की कमजोरी, जोड़ों का दर्द, वात-शीत-कफ रोग, त्वचा रोग, तनाव-अनिद्रा, स्वांस रोग, उदर रोग, पाचन-लीवर सम्बन्धी रोग, बालों की समस्या, स्पोर्ट्स इंज्युरी इत्यादि रोगों में कारगर)
विशेष:-

🎋 योग चिकित्सा की कक्षाएं प्रातः 7 से 11 एवं सायं 4 से 8 बजे से प्रारंभ हो रही है।

🎋 ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध है।

🍃 “हमारे उत्पाद में ही विश्वास है, हमारी दवाई में ही ईलाज है।”🍃

नोट:- Appointment लेकर ही पधारें।🙏🏻

पता:- वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान शॉप न. 14, विवेकानंद कॉम्प्लेक्स पेंशनबाड़ा, रायपुर (छ.ग.) 9691147111, 7509507315, 9329484701

Veerji Ayurvedic VeerJi Herbal वीर जी आयुर्वेदिक औषधालय