इक्विटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस और रबर इंडस्ट्रीज ने अपने अपने मैच जीते

712

कांग्रेस कॉरपोरेट लीग

इक्विटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस और रबर इंडस्ट्रीज ने अपने अपने मैच जीते

रायपुर के सुभाष स्टेडियम में चल रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन 3 मैच खेले गए, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिन का पहला मैच इक्विटास स्मॉल फाइनेंस और इनफिनिटी क्लब के मध्य खेला गया, इक्विटास ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए इनफिनिटी ने 9.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 78 रन बनाए, जबाव में इक्विटास ने 4 विकेट के नुकसान पर गोपी के 28 रनों की बदौलत यह मैच जीत लिया।
दिन का दूसरा मैच एलएंटी 11 और दुर्ग रेंज पुलिस के मध्य खेला गया, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएनटी ने 3 विकेट पर निर्धारित 10 ओवरों में 71 रन बनाए, जबाव में दुर्ग रेंज पुलिस ने 6.5 ओवरों में जनेश्वर के 17 गेंदों में 32 रनों की बदौलत यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। दिन का तीसरा व अंतिम मैच जेएनएम 11 और रबर इंडस्ट्रीज के मध्य खेला गया, टॉस जीत कर जेएनएम 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुक्साम पर 86 रन बनाए जिसमें प्रशांत ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए जबाब में रबर इंडस्ट्रीज ने 6.2 ओवरों में रमजान के 33 रनों की पारी के बदौलत यह मैच 7 विकेट से जीत लिया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच जुनैद को चुना गया जिन्होंने 14 रनों के साथ 2 विकेट भी हासिल किए। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सलाम रिजवी, श्री महेंद्र कोचर, श्री विजय चोपड़ा इत्यादि उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल 7771001701

कांग्रेस कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, नगर निगम ने प्रेस क्लब को दी शिकस्त, एम्स हॉस्पिटल की भी जीत

659

 

कांग्रेस कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, नगर निगम ने प्रेस क्लब को दी शिकस्त, एम्स हॉस्पिटल की भी जीत

रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित की जा रही स्व. श्री इंदरचंद धाड़ीवाल जी स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट भव्य उद्घाटन नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे जी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ स्व. धाड़ीवाल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई, साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. मोतीलाल वोरा एवं स्व. श्री अहमद पटेल जी को याद कर कैंडल जलाकर दिवंगत नेताओ को श्रद्धांजलि दी गई, तदुपरांत श्री डहरिया जी द्वारा बल्लेबाजी और महापौर ढेबर द्वारा गेंदबाजी कर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुवात की गई, टूर्नामेंट का प्रथम मैच नगर निगम रायपुर और प्रेस क्लब रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में नगर निगम ने जीत हासिल की वहीं दिन एक अन्य मैच में एम्स हॉस्पिटल की टीम ने बैटरी एशोसिएशन को हराया। इस अवसर पर रायपुर कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे MIC श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री राधेश्याम विभार श्री राजेश इंदरचंद धाड़ीवाल, कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल गोवर्धन शर्मा धीरज गुप्ता, तुषार अग्रवाल, नेहा शल्मन, मो. इमरान, अमित दीवान, मनोज बोथरा, पीयूष डागा, पूजा मरकाम, मोना मित्तल सहित काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस 7771001701

कांग्रेस कॉरपोरेट टूर्नामेंट में पहला मुकाबला आज रायपुर प्रेस क्लब और रायपुर नगर निगम रायपुर के मध्य खेला जायेगा

878

 

स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कॉरपोरेट टूर्नामेंट आज से, 24 टीमों के नामों की घोषणा

रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता शहर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी की स्मृति में छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सुभाष स्टेडियम में कराई जा रही है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता में कॉरपोरेट जगत 24 टीमें प्रेस क्लब रायपुर, नगर निगम ,ऐम्स हॉस्पिटल, बैटरी एसोसिएशन, इन्फिनिटी सर्विस, इक्यूटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस, एल एन टी फाइनेंस, एस. ए. रबर इंडस्ट्रीज, मेडिकल कॉलेज, जल संसाधन, डेंटल असोसिएशन, चिप्स, कैट, टाइल्स एन्ड मार्बल, मंत्रालय टीम, डी. वी. पैंथर, स्पर्श दुर्ग, सी ए जी, हीरा ग्रुप, यस बैंक, सराफा 11, पुलिस विभाग रायपुर, वीर स्पोर्ट्स क्लब कुल हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट 7 जनवरी, गुरुवार को सायं 6 बजे नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के मुखिया श्री मोहन मारकाम, महापौर श्री एजाज ढेबर, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल सहित कांग्रेस संगठन के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल 7771001701

कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों का ऐलान..!

897
  1. कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों का ऐलान

रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देने वाले स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को श्रद्दांजलि अर्पित करने, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 3 फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सुभाष स्टेडियम रायपुर की दूधिया रौशनी में नॉकआउट फॉर्मेट में कराई जा रही है, इस टूर्नामेंट में उद्योग, व्यापार, सेवा, बैंकिंग, बीमा व शासकीय/अर्धशासकीय विभाग की 24 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट 7 जनवरी, दिन गुरुवार को सायं 6 बजे ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है जिसमें माननीय नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया जी, प्रदेश कांग्रेस के मुखिया श्री मोहन मारकाम जी, महापौर श्री एजाज ढेबर जी, खनिज निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल जी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

फिक्सचर इस प्रकार से है:-

1, प्रेस क्लब रायपुर v/s नगर निगम रायपुर 7 जनवरी, गुरुवार सायं 7 बजे

2,ऐम्स हॉस्पिटल v/s बैटरी एसोसिएशन दिनांक 7 जनवरी रात्रि 9 बजे से

3,इन्फिनिटी सर्विस v/s इक्यूटास फाइनेंस 8 जनवरी सायं 5:30

4, दुर्ग रेंज पुलिस v/s एल एन टी फाइनेंस दिनांक 8 जनवरी, सायं 7:30 बजे

5, एस. ए. रबर इंडस्ट्रीज v/s मेडिकल कॉलेज दिनांक 8 जनवरी, रात्रि 9 बजे

6, जल संसाधन v/s डेंटल असोसिएशन दिनांक 9 जनवरी, शनिवार, सायं 5:30 बजे

7, चिप्स v/s कैट रायपुर
9 जनवरी, सायं 7:30

8, टाइल्स एन्ड मार्बल v/s मंत्रालय टीम 9 जनवरी रात्रि 9 बजे

9, डी. वी. पैंथर v/s स्पर्श दुर्ग
10 जनवरी सायं 5:30 बजे

10, सी ए जी v/s हीरा ग्रुप
10 जनवरी सायं 7:30

11, यस बैंक v/s सराफा 11
10 जनवरी रात्रि 9 बजे

12, पुलिस विभाग रायपुर v/s वीर
11 जनवरी सायं 7: 30 बजे

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल 7771001701

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और महापौर एजाज ढेबर ने किया कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन

1,029

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और महापौर एजाज ढेबर ने किया कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन

रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देने वाले स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को श्रद्दांजलि अर्पित करने, उनकी याद को सभी के जेहन में जिंदा रखने छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 7 जनवरी से सुभाष स्टेडियम रायपुर की दूधिया रौशनी में कराई जा रही है, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस टूर्नामेंट में उद्योग, व्यापार, सेवा, बैंकिंग, बीमा व शासकीय/अर्धशासकीय विभाग की टीमें ही हिस्सा 3 जनवरी तक ही ले सकेंगी। इस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक श्री गुलाब कमरों ने किया। इस अवसर पर गोवर्धन शर्मा, तुषार अग्रवाल एवं अमित दीवान मौजूद रहे।

अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट की क्रिकेट प्रतियोगिता CPL स्व. मोतीलाल वोरा जी और कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को समर्पित: प्रवीण जैन

1,069

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस ने की घोषणा महान और समर्पित कांग्रेसी नेताओं की याद में कराये जाएंगे बड़े खेल आयोजन

अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट की क्रिकेट प्रतियोगिता CPL स्व. मोतीलाल वोरा जी और कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को समर्पित

झीरमघाटी के शहीदों की याद में भी खिलाड़ियों को देते आ रहे हैं कांग्रेस स्पोर्ट्स टेलेंट अवार्ड

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित कर दिया और सदा पार्टी के लिए निष्ठावान बने रहे ऐसे नेताओं की स्मृति में बड़े खेल आयोजनों की सुरुवात करने का संकल्प लिया है ताकि हमारे महान नेताओं की स्मृति सभी के दिलो में जिंदा रखी जा सके। प्रवीण जैन ने घोषणा की है कि जनवरी में होने वाला कॉरपोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट को अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. श्री इंदरचंद जी धाड़ीवाल और छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट का क्रिकेट टूर्नामेंट CPL- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग हमारे महान नेता स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी की स्मृति में कराया जायेगा।
प्रवीण जैन ने कहा है कि हमारे महान नेताओं की याद करने उनकी महान उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना हम सभी कांग्रेसियों का दायित्व है, इसके पूर्व भी हम पिछले 3 वर्षों से झीरम घाटी के तमाम शहीद नेताओं की याद में खेल दिवस पर कांग्रेस स्पोर्ट्स टेलेंट अवार्ड के माध्यम से प्रदेश के हजारों खिलाड़ियों को उपकृत कर उन्हें हमारे शहीद नेताओं और पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के 11 दिवसीय सेल्फडिफेंस और मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने भिलाई में किया

590

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में आज भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 11 दिवसीय सेल्फडिफेंस एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन के द्वारा किया गया,

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस के महामंत्री श्री अरुण सिसोदिया एवं खेल कांग्रेस के महामंत्री ख्वाजा अहमद, दुर्ग अध्यक्ष आलोक ठाकुर उपस्थित रहे, प्रवीण जैन ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस सरकार की 2 वर्षों में खेल के क्षेत्र में किये गए कार्यों का बखान किया और सरकार को भावी योजनाओं की भी जानकारी दी, उन्होंने प्रदेश भर में कई खेल आयोजनों की भी घोषणा की, कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन खेल कांग्रेस के भिलाई शहर अध्यक्ष सुमित सिंह ने तथा प्रशिक्षण केम्प का संयोजन ट्रेनर अपर्णा चक्रवर्ती ने की, कैम्प के पहले दिन 50 से ज्यादा बच्चे और काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही,

इस अवसर पर खेल कांग्रेस की सचिव सिमरन सिंह, अनुराग भंडारी, दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, तुषार अग्रवाल सहित काफी संख्या में अविभावक भी मौजूद रहे।

 

खेल कांग्रेस में कोरिया जिले से ऋषि सर्राफ सहित कई खिलाड़ी प्रदेश कार्यकारणी में मनोनीत

549

खेल कांग्रेस में कोरिया जिले से ऋषि सर्राफ सहित कई खिलाड़ी प्रदेश कार्यकारणी में मनोनीत

मनेन्द्रगढ़: छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी के प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया जी के दिशानिर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने मनेन्द्रगढ़ निवासी ऋषि सर्राफ एवं बैकुंठपुर के राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रभुदयाल एक्का को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है, इसी तरह चिरमिरी के फैजुल्ला सिद्दकी चिरमिरी को जिलाध्यक्ष, खूँगापानी निवासी पहलवान संजय मिश्रा एवं खड़गंवा निवासी युगांतर श्रीवास्तव को प्रदेश सचिव, चिरमिरी निवासी मोहम्मद सैफ को प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है,
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करने तथा प्रकोष्ठ की मासिक गतिविधियों से प्रदेश मुख्यालय को अवगत कराते रहने के लिए निर्देशित किया गया है, अपनी नियुक्ति पर ऋषि सर्राफ ने कहा है कि जल्द ही कोरिया जिला में नवोदित खिलाड़ियों को बड़े अवसर प्रदान किया जायेगा, इसी तारतम्य में 15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट का अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता मनेन्द्रगढ़ में कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए प्रफुल जैन को संयोजक बनाया गया है।

अब मार्च में होगी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता खेल कांग्रेस की बैठक में कई अन्य खेल आयोजनों पर भी बनी सहमति

1,567

प्रेस विज्ञप्ति 6/12/2020

अब मार्च में होगी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता

खेल कांग्रेस की बैठक में कई अन्य खेल आयोजनों पर भी बनी सहमति

रायपुर: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस की आज नवीन कार्यकारणी की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक राजीव भवन रायपुर में सम्पन्न हुई, सर्वप्रथम सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने संविधान रचियता डॉ. भीम राव अम्वेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात सभागार में सभी पदाधिकारी एकत्र हुए। नवीन पदाधिकारियों के परिचय उपरांत छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस की नीति रीति एवं सिद्धांतों का पालन करने और खेल व खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई। प्रवीण जैन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी खून पसीना बहा कर बड़ी मेहनत से मैडल लाता है इस लिए उनका सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, खिलाड़ियों का नेतृत्व कर उनके अधिकार के लिए आवाज उठाने वालों की आवश्यकता है, हम सभी को मिलकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने उन्हें बेहतर मंच दिलाने, उन्हें साधन संसाधन दिलाने तथा रोजगार दिलाने की ओर प्रयास करने की आवश्यकता है। बैठक को भविष्य चंद्राकर अगरतला, बलराम यादव बस्तर, पूजा टिकरिहा बेमेतरा, राजेश जैन सूरजपुर, विनीत जायसवाल सरगुजा, ख्वाजा अहमद भिलाई, जगजीत सिंह, एवं गोवर्धन शर्मा ने भी संबोधित किया।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिए भिलाई में 11 मार्च से कराने पर सहमति बनी, जिसको लेकर जल्द कार्यक्रम बनाकर जिला स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ कर दी जायेगी, इसके अतिरिक्त कांग्रेस कॉरपोरेट लीग 3 जनवरी से, दिव्यांग व व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट मार्च में, मार्शल आर्ट ट्रेनिग प्रशिक्षण दिसंबर में इसके अतिरिक्त फुटबॉल सहित अन्य खेलों के भी आयोजन प्रदेश स्तर पर कराये जाने का निर्णय लिया गया, सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र भी वितरण किया गया। कार्यकारणी में 90 प्रतिशत खिलाड़ियों के साथ 33 प्रतिशत महिला खिलाड़ियों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। इस अवसर पर मनोज बोथरा, निर्मल सिंह कोरबा, हरमेश चावड़ा गरियाबंद, नेहा शाल्मन, तैय्यब खान, आलोक ठाकुर दुर्ग, जगजीत सिंह बेमेतरा, अमित दीवान, तुषार अग्रवाल, सुमित सिंह भिलाई, अन्नपूर्णा टिकरिहा, पूजा वर्मा, शेख समीर बिलासपुर, अब्दुल कादिर राजनांदगांव, निर्मल जैन महासमुंद, विलियम भंवर बालोद, सियाराम बंजारे, अनिल प्रजापति, अशोक लोध कोरबा, मो. रिजवान पाटन, योगेंद्र पांडेय बस्तर, दिव्यानि सिया जशपुर, लखन मरकाम मरवाही, कमलेश यदु गरियाबंद, के बी सिंह, दिव्य वर्मा कुम्हारी, अशोक साहू, विशेष दुबे, गुरविंदर सिंह महासमुंद, प्रखरांश शर्मा बलरामपुर, रूपेंद्र ठाकुर बिलासपुर, युगांतर श्रीवास्तव खड़गंवा, पूजा नायक बालोद, देवनाथ साहू, इशांत महंत, पी सुमन बिलासपुर, आसमा खान, विशाल राजानी, ॐ ओझा उतई, अनुराग भंडारी दुर्ग, सरजीत सिंह दंतेवाड़ा, जेबा खान, ओंकार सिंह चाम्पा, सुखनंदन साहू, डिकेश टंडन, अविनाश तिवारी बलौदाबाजार, विनेश दौलतानी, टी प्रतीक बिलासपुर, नीरज वट्टी कांकेर, मोनल मित्तल , सविता निषाद, सन्तोषनी खड़िया, पूजा मरकाम, चंचल वर्मा भिलाई, चंचल सहारे डोंगरगढ़, चांदनी बंजारे अगरतला, अर्पणा चक्रवर्ती भिलाई, सिमरन सिंह भिलाई सहित बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंच का सफल आयोजन नेहा शाल्मन महासचिव ने किया।

अधि. प्रवीण जैन
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ 9406133701

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी, राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अवसर साथ ही 33 प्रतिशत महिला खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी

3,380

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस की नवीन प्रदेश कार्यकारणी घोषित, कई राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अवसर के साथ 33 प्रतिशत महिला खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मुख्य संरक्षण में, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया जी के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन द्वारा खेल कांग्रेस की नवीन प्रदेश कार्यकारणी घोषित की गई है। इस कार्यकारणी में 90 प्रतिशत से ज्यादा खिलाड़ियों के वरियता के साथ स्थान दिया गया है साथ ही राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल रही 33 प्रतिशत महिला खिलाड़ियों को भी प्रमुखता के साथ स्थान दिया गया है। कार्यकारणी में 36 जिले के जिलाध्यक्षों के साथ 100 प्रदेश पदाधिकारियों की सूचीं प्रकाशित की गई है।

1, श्री राजेश चौहान भिलाई (संयोजक) क्रिकेट डिवेलपमेंट कमेटी 93408 04023
2, श्री मुस्ताक अली प्रधान रायपुर (संयोजक) फुटबॉल डेवलपमेंट कमेटी 93015 19717
3, श्री नासिर अली रायपुर (संयोजक) हॉकी डेवलपमेंट कमेटी 97558 24315

जिलाध्यक्षों की सूची

1, राजेश राठौर जांजगीर-चाम्पा 7869956419
2, कुलदीप कुलांजकर राजनांदगांव ग्रामीण 9827456063
3, अब्दुल कादिर कुरैशी राजनांदगांव ग्रामीण 9827775455
4, आकाश राव कांकेर 9425261961
5, राजेश शुक्ला रायगढ़ शहर 7745800000
6, गोल्डी मिथुन नायक रायगढ़ ग्रामीण 9300968084
7, निर्मल बरडिया महासमुन्द 9424219058
8, मनमोहन सिंह क्षत्रिय मुंगेली 7999565342
9, विनीत विशाल जायसवाल सरगुजा 9926602574
10, आकाश राठौर नारायणपुर 9424287457
11, विलियम भंवर बालोद 7746954666
12, सियाराम बंजारे कोरबा शहर 8109305218
13, अनिल प्रजापति कोरबा ग्रामीण 9827876622
14, संदीप बक्सी दुर्ग शहर 93011 48314
15, मोहम्मद रिजवान दुर्ग ग्रामीण 9977217860
16, बिप्लव मल्लिक दंतेवाड़ा 9981391111
17, राजेश जैन सूरजपुर 9977116000
18, अजित गुप्ता बलरामपुर 9993337779
19, नीरज राजा अवस्थी बिलासपुर ग्रामीण 9826129302
20, तरुण राय धमतरी 7987165692
21, जगजीत सिंह बेमेतरा 8718847914
22, अमित दीवान रायपुर शहर 9584292842
23, मो. इमरान रायपुर जिला 8878686000
24, राजा जोशी कवर्धा 96699 18577
25, जावेद खान जगदलपुर शहर
9926753942
26, राम साहू बस्तर 87707 75072
27, दिव्यानि सिया जशपुर 6232960186
28, रोहित पांडेय सुकमा 94242 86335
29, राजेश बाफना बीजापुर 7587456705
30, विकास नेताम कोंडागांव 6260 940 582
31, लखन मरावी मरवाही पेंड्रा गौरेला 88188 18141
32, जितेन्द्र नायक भाटापारा- बलौदाबाजार 9827183341
33, सुमित सिंह भिलाई 9893049416
34, शेख समीर बिलासपुर शहर 7354418073
35, कमलेश यदु गरियाबंद 76928 29797
36, फैजुल्ला सिद्दीकी कोरिया 9340826752

प्रदेश उपाध्यक्ष:-

भविष्य चंद्राकर अगरतला 9752972732
आलोक ठाकुर दुर्ग शहर 9827150017
प्रमोद लुनिया कवर्धा 9584610063
महेंद्र नेताम केसकाल 7000689512
अनिल अग्रवाल रायपुर 70004 74915
संतोष गुड्डू राव नारायणपुर 94255 12003
अमरिंदर सिंह वामा रायपुर 7746000060
दिलीप सोनी मुंगेली 7089111715
प्रभुदयाल एक्का बैकुंठपुर 9826112986
मयंक जायसवाल महासमुंद 7773888886
BK सिंह रायपुर 9826570587
नवीन चंद्राकर रायपुर 8319771134
तुषार अग्रवाल रायपुर 9301822795
मनोज यादव जांजगीर-चाम्पा 9165500726
ऋषि सर्राफ मनेन्द्रगढ़ 9993372036,
अशोक लोध कोरबा
जाविद अली बिलासपुर 98274 99426
ऋतु रॉय बिलासपुर 8770326866
प्रदेश महामंत्री:-

शैलेन्द्र प्रताप सिंह सरगुजा 9425254558
उस्मान खान बिलासपुर 9893406820
मनोज बोथरा रायपुर 9300377771 (प्रभारी)
ख्वाजा अहमद भिलाई-दुर्ग 9406427865
बलराम यादव जगदलपुर 9425599998
निर्मल सिंह कोरबा 9131920211
हरमेश चावड़ा गरियाबंद 7000898194
पीयूष डागा रायपुर 7415450000
धीरज गुप्ता रायपुर 6265330440
नेहा शेलमन रायपुर 8982626528
पूजा टिकहरिया बेमेतरा 8319312275
वैशाली टांक राजनांदगांव 9589068350
भाविका पांडेय रायगढ़ 9893665273
तैय्यब खान रायपुर 9301986036

प्रदेश कोषाध्यक्ष:-
गोवर्धन शर्मा रायपुर 9893132450

प्रदेश सचिव:-
मो साबिर कवर्धा 96857 16843
अतुल दुबे रायपुर 9098100000
दिव्या वर्मा कुम्हारी रायपुर 9827118898
अशोक साहू रायपुर ग्रामीण 9826702491
राहुल ताम्रकार भिलाई 8823881234
सय्यद एजाज अली कांकेर 9926657081
अरशद हुसैन रायपुर 9302132344
श्रीमती राशिका मढ़ेवार बिलासपुर 7974781603
गुरविंदर सिंह महासमुंद 9826114729,

विशेष दुबे अम्बिकापुर 9009158555

नमन झाबक भानुप्रतापपुर 94242 97711

प्रखरांश शर्मा बलरामपुर 9754424603
रूपेंद्र सिंह ठाकुर गोलू बिलासपुर 9770106223
युगांतर श्रीवास्तव खड़गवां 8817110195
आशीष सोनी पेंड्रा 8839692307
असीम थापा शक्ति 9425230980
पूजा नायक भाड़ी मरवाही 7804806503
देवनाथ साहू रायपुर ग्रामीण 9827881188
डोमेश साहू कुरूद 9575555516
नेहा जयसवाल कटघोरा 7470479787
संजय मिश्रा खोंगापानी 9131685881
इशांत महंत धरसींवा 8435181007
मकसूदा हुसैन जगदलपुर 7987018546
राहुल अग्रवाल सूरजपुर 9617575000
तुलसी राजपूत कवर्धा 8103343400
निमिष जैन रायपुर 8103354433
देवनाथ साहू रायपुर ग्रामीण 9827881188
अन्नपूर्णा टिकहरिहा बेरला 7828343373
अनामिका शुक्ला कोरबा 7999473127
पी. सुमन बिलासपुर 8253037776
आसमा खान रायपुर 6268636204
प्रीति वर्मा रायपुर 9131196603
विशाल राजानी रायपुर 8085867777
ओम कुमार ओझा ग्राम पुरई दुर्ग 8349000654
मो. अजहरुद्दीन बीरगांव रायपुर 7000827698
अनुराग भंडारी दुर्ग 8770348705
सरजीत सिंह बख्शी दंतेवाड़ा 9424297989
अब्दुल मोईन जगदलपुर 9826681806

सविता यादव बिलासपुर

संयुक्त सचिव:
मोहम्मद सैफ चिरमिरी 7697259121
जेबा खान उतई दुर्ग 7024788399
विकास ढीढी रायपुर 79878 48519
ओंकार सिंह चाम्पा 7974589278
आकाश दीक्षित गरियाबंद 9589232500
रितिक सिंह ठाकुर बिलासपुर 8878746888
सुखनंदन साहू रायपुर 8878164949
डिकेश टंडन दिव्यांग रायपुर 9993852381
अनसुइया श्याम मरवाही 6267150701
ओंकार सिंह चाम्पा 7974589278
स्नेहा कोरबा 8370009300
अविनाश तिवारी बलौदाबाजार 77720 58612
विनेश दौलतानी रायपुर 7869925072
स्वाति देवांगन कुरूद 8305748246
संध्या शर्मा मुंगेली 9340220659
एकता जंघेल राजनांदगांव 6265129426
टी प्रतीक बिलासपुर 91314 03482
सुहानी यादव रायपुर 8085714483
विकास साहू रामपुर कोरबा 8103836556
नीरज कुमार वट्टी कांकेर 7879798764
रामलाल वाड्रफनगर 9753408255
आनंद कुमार धनसेना खरसिया 7898256404
रीना चौरसिया जांजगीर 75091 21766
मोनल मित्तल रायपुर 8103860679
सविता निषाद महासमुंद दिव्यांग 8120447937
नमिता साहू रायपुर 7223996367
सन्तोषनी खड़िया रायपुर 9753908941
पूजा मरकाम रायपुर 8959994758
चंचल वर्मा भिलाई सुपेला 6263546951
चंचल सहारे डोंगरगढ़ 9399399962
रौशनी चतुर्वेदानी बिलासपुर 6266378207, 70244 67336
चांदनी बंजारे अकलतरा 9174766449/ 6263136797
पूजा नायक बालोद 8085693371
नीतू सिंह राजपूत धरमजयगढ़ 7974833422
परवीन बानो रायपुर 7024315107, 7974617971
रोशनी निषाद रायपुर 9770529889
शेख अंजुम सरायपाली +91 79877 76754
अपर्णा चक्रवर्ती भिलाई 7898621741
सिमरन सिंह भिलाई 8770184819

 

भवदीय
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ 9406133701