खेल कांग्रेस के अध्यक्ष को युवा आयोग या खेल विकास प्राधिकरण में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की मांग

5
(2)
1,302

 

खेल कांग्रेस के अध्यक्ष को युवा आयोग या खेल विकास प्राधिकरण में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की मांग

छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों, युवाओं, सामाजिक संस्थाओं व खेल की दुनिया से जुड़े लोगों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, श्री पी. एल पुनिया व श्री मोहन मरकाम को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि छत्तीसगढ़ सरकार में युवाओं एवं खेल से सम्बंधित जिम्मेदारी प्रवीण जैन को प्रदान की जानी चाहिए। पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में युवाओं और खेल के हर क्षेत्र में सामाजिक संगठन व कांग्रेस पार्टी की ओर से उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रवीण जैन ने क्रांतिकारी बदलाव लाया है, उन्होंने प्रदेश के सम्पूर्ण खेल जगत को साथ लाकर हजारों खिलाड़ियों को संगठन से जोड़ा है, प्रदेश भर के युवक, युवतियों व खिलाड़ियों को लगातार राष्ट्रीय स्तर का विभिन्न मंच प्रदान कर अपने नेतृत्व के दम पर विश्वकीर्तिमान के साथ कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है। श्री जैन ने प्रदेश कांग्रेस संगठन सहित सम्पूर्ण खेल जगत का दिल व भरोषा जीता है तथा युवाओं और खिलाड़ियों में काफी लोकप्रिय बनकर उभरे हैं, उनसे प्रदेश के सभी खेल प्रेमियों को काफी आशाएं हैं। श्री जैन सन 2001 से लगातार कांग्रेस पार्टी में सक्रीय रहकर संघठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करते हुए भाजपा के 15 वर्षों के कुशासन में बेबाक व निर्भीक कार्यकर्ता के रूप में संघर्ष किया है पत्र में मांग की गई है कि प्रवीण जैन को युवा आयोग अथवा खेल विकास प्राधिकरण में से किसी एक जगह लिया जाए, जिनसे सरकार में शामिल होकर युवाओं और खेल व खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास में उपलब्धियों भरा परिवर्तन ला सके, पत्र में प्रवीण जैन के द्वारा किये गए निम्नलिखित उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया है:-

1 “मजबूत संगठन” प्रदेश भर के बिखरे खिलाड़ियों को एकत्र किया, पहली बार डिजिटल मेम्बरशिप की शुरुवात की और 10000 से ज्यादा खिलाड़ियों को संगठन से जोड़ा, प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन तैयार किया। खिलाड़ियों के अधिकार की लड़ाई लड़ी।
2 “मैडलिस्ट खिलाड़ियों का सम्मान” राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मैडल विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने 2018 में पहली बार 400 व 2019 में 110 खेलों के 1552 मैडलिस्टों का सम्मान कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। लगातार 20 अगस्त 2020 को तीसरी बार यह आयोजन कराया जा रहा है।
3, “खेल अधिवेशन” छत्तीसगढ़ के इतिहास का प्रथम खेल अधिवेशन कराया गया, जिसमें प्रदेश के 2000 राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं सभी खेल संघ प्रमुखों व अधिकारियों को एक मंच में लाकर, प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास पर मैराथन चर्चा हुई।

4, “खिलाड़ी चिकित्सा जांच शिविर” छत्तीसगढ़ में पहली बार खिलाड़ियों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें स्पोर्ट्स इंजुरी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अर्थेमिस हॉस्पिटल गुड़गांव से बुलाकर खिलाड़ियों का सम्पूर्ण जांच कराई जिसमें 21 राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिगामेंट टूटे पाये गए, इनके इलाज में भी मदद पहुंचाई। “स्पोर्ट्स साइंस, इंज्युरी व एंटीडोपिंग पर कार्यशाला” प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर नाडा और देश के कई खेल विशेषज्ञों व चिकित्सकों को बुलाकर खिलाड़ियों में जागरूकता लाने सेमिनार आयोजित की गई, इस सेमिनार का 2 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने लाभ उठाया।


5, “खिलाड़ियों को मंच” प्रदेश में बस्तर से लेकर सरगुजा तक लगातार कई बड़ी खेल प्रतियोगिताएं कराकर हजारों युवा, महिला, नबोदित और दिव्यांग खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर साथ जोड़ा है।

6, उद्योग व व्यापार जगत को साथ लाने “कांग्रेस कॉर्पोटेट क्रिकेट” टूर्नामेंट की शुरुवात की और अब प्रदेश में पहली बार अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने CPL- T20 क्रिकेट, फुटबॉल लीग, प्रो.कब्ड्डी, रेसलिंग, बॉडीबिल्डिंग, बैडमिंटन इत्याााई खेलों की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं।

जीवन परिचय

नाम: प्रवीण कुमार जैन
पिता: श्री प्रेम चंद जैन
जन्मतिथि: 14 जुलाई 1982
शिक्षा: M. Com, LLb, MA (Politics)
व्यवसाय: वकालत

राजनैतिक सफर

बीकॉम प्रथम वर्ष 2001 में NSUI की सदस्यता ग्रहण कर 2004 में कक्षाप्रतिनिधि का चुनाव निर्वाचित होकर मनेन्द्रगढ़ NSUI का अध्यक्ष बना और 2005 में शा. विवेकानंद महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ, 2006 में विधायक प्रतिनिधि रहा, भाजपा के नेताओं की शह पर कई बार शासकीय कार्य में बाधा, एकटोसिटी एक्ट सहित कई धाराओं में राजनैतिक दुर्भावनावश अपराध पंजीबद्ध हुआ, मैंने हर बार जेल जाना पसंद किया किन्तु कभी कांग्रेस नही छोड़ी, इसी बीच कानून की पढ़ाई भी पूरी की। 2009 में पार्टी से पार्षद व यूथ कांग्रेस का चुनाव लड़ा, 2010 से 14 तक तात्कालिक केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत जी का सांसद प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, 2013 में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व 16 में रायपुर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई। 16 से प्रदेश भर में खेल गतिविधियों का संचालन और 2018 से अब तक प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा कर रहा हूँ (17-02-2020)।

इस बीच कोरिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स, कोरिया सेल्सटैक्स बार में महत्वपूर्ण भागीदारी दी और कई प्रदेश स्तरीय सामाजिक व खेल संस्थाओं का नेतृत्व लगातार करते आ रहा हूँ। मैंने पार्टी संगठन के तमाम धरना, प्रदर्शन, आंदोलनों व चुनावों में बढ़चढ़ कर भाग लिया है और जीवन पर्यन्त्र कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा।

खेल अधिवेशन

सम्मान समारोह

बॉडीबिल्डिंग का आयोजन शानदार 3 वर्ष से कराते आ रहे हैं।

बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ियों को मंच दिया

पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का ट्रायल लेकर 3 हजार खिलाड़ी जोड़े हैं।

सैकड़ों दिव्यांग खिलाड़ियों को मंच दिया।

हर वर्ष हजारों नौनिहालों को मौका

कांग्रेस कॉरपोरेट क्रिकेट की सुरुवात

छत्तीसगढ़ खेल महासंघ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply

  • error: Content is protected !!