CPL- T20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की नए सिरे से तैयारियां प्रारम्भ
CPL- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की नए सिरे से तैयारियां प्रारम्भ
टीम खेल कांग्रेस द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ में कमाल का प्रदर्शन किया गया, जिसकी प्रदेश के यशवसी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा CPL के लिए हरसंभव मदद का भरोषा दिलाया है जिससे हम काफी उत्साहित हैं। अब बारी है खेल कांग्रेस की महत्वकांशी योजना *CPL-T20* लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की जो छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा व शानदार टूर्नामेंट होगा, यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जहां गरीब मजदूर किसान का बच्चा भी सीधे इंट्री पा सकेगा। यह टूर्नामेंट कोरोना की वजह से बीते अप्रैल माह में टालना पड़ा था, लेकिन अब नए सिरे से CPL टूर्नामेंट को दिसंबर-जनवरी में अंजाम तक पहुंचाया जायेगा, इस लिए CPL से जुड़े सभी पदाधिकारी व खिलाड़ी आज से ही तैयारियां जोरों से प्रारम्भ कर दीजिए तथा इस फॉर्मेट के जो एक्सपर्ट हमसे जुड़कर सेवा देना चाहते हैं वे अपना परिचय 7771001701 पर प्रेषित करें।
“खेलबो जीतबो गढ़वो नवा छत्तीसगढ़” 🏏 CPL- T20 🏏
अधि. प्रवीण जैन
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेेेस
Leave a Reply