बस्तर में खेल को बढ़ावा देने मील का पत्थर साबित होगा संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू के द्वारा आज किये गये शिलान्यास कार्य -प्रवीण जैन
बस्तर में खेल को बढ़ावा देने मील का पत्थर साबित होगा संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू के द्वारा आज किये गये शिलान्यास कार्य -प्रवीण जैन
खेल कांग्रेस ने माना संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन का आभार -प्रवीण जैन
अंतरराष्ट्रिय स्तर के खेल प्रशिक्षकों की हो नियुक्ति बस्तर में -जावेद खान
जगदलपुर——-
आज बस्तर में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है बस जरूरत है तो उन्हें दी जाने वाली महानगरों की तर्ज पर सुविधाओं की, बस्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी वर्षों से सुविधाओं के अभाव में ही देश और दुनिया में अपना लोहा मनवाते आए हैं अब उनकी लंबित प्रतिक्षा समाप्त करने के उद्देश्य से संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू ने आज 12 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया!
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस प्रकोष्ठ के बस्तर के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि निश्चित ही बस्तर की खेल प्रतिभाओं को इसका बड़ा लाभ मिलेगा आने वाले दिनों में!
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल खेल को लेकर काफी संवेदनशील हैं और बस्तर जैसे क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने विशेष बजट का प्रावधान किया है जिसे धरातल पर क्रियान्वित करने का कार्य संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन कर रहे हैं!
जावेद ने विधायक रेखचंद जैन से माँग की है कि जिस तरह उनके द्वारा जगदलपुर शहर के खेल मैदानों को नया एवं आधुनिक रूप देने का कार्य किया जा रहा है उसी कडी में बस्तर की प्रतिभाओं को तराशने अंतरराष्ट्रिय स्तर के कोच की भी अति आवश्यकता है,यदि विधायक रेखचंद जैन जी की पहल से बस्तर में एथलिट्स के क्षेत्र एवं अन्य खेलों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रिय स्तर के प्रशिक्षकों की नियुक्ति होती है तो बस्तर की प्रतिभाओं को सहीं दिशा मिलेगी और बस्तर का नाम पूरे विश्व में रौशन होगा
Leave a Reply