इंदरचंद धाड़ीवाल जी के निधन से छत्तीसगढ़ खेलों के एक युग का अंत, खेलप्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति: प्रवीण जैन
इंदरचंद धाड़ीवाल जी के निधन से छत्तीसगढ़ खेलों के एक युग का अंत, खेलप्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति: प्रवीण जैन
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और प्रदेश में सभी खेलों को तन मन धन से बढ़ावा देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री इंदरचंद धाड़ीवाल जी का आज दिनांक 30 सितंबर को हृदयाघात से दुःखद निधन हो गया। श्री धाड़ीवाल रायपुर शहर के कांग्रेस अध्यक्ष की कमान लंबे समय तक संभाली और समाज सेवा के क्षेत्रों में भी उनका अतुल्नीय योगदान रहा है। श्री धाड़ीवाल जी के जाने से यदि सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा तो वो है प्रदेश के हजारों खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को, श्री धाड़ीवाल टेनिस संघ, बैडमिंटन सहित अनेकों खेल संघों में पदाधिकारी रहे उनके संरक्षण में प्रदेश के सबसे बड़े खेल संस्था वीर स्पोर्ट्स क्लब एवं छत्तीसगढ़ खेल महासंघ का गठन किया गया, श्री धाड़ीवाल जी का कांग्रेस के खेल विभाग को लगातार भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा वे खेल कांग्रेस के प्रमुख सलाहकार की भूमिका भी लगातार निभाते रहे। उनके द्वारा कई सफल व बड़े खेल आयोजन रायपुर में किये गए जिनसे हजारों खिलाड़ियों को लाभ मिलता था।
श्री धाड़ीवाल जी के दुखद निधन से यदि कहीं सबसे ज्यादा नुकसान होगा तो वह खेल के क्षेत्र को होगा। उनकी इस कमी को भरपाना असंभव है। उनके निधन से ना सिर्फ कांग्रेस परिवार वरण सम्पूर्ण खेलजगत में शोक की लहर है।
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ
Leave a Reply