खेलने के लिए जब खिलाड़ियों को करना पड़ा जल सत्याग्रह, कड़े संघर्षों के बाद पुराई गांव के 12 तैराकों का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण में
खेलने के लिए जब खिलाड़ियों को करना पड़ा जल सत्याग्रह, कड़े संघर्षों के बाद पुराई गांव के 12 तैराकों का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण मे
दुर्ग ग्रामीण का पुराई जो राष्ट्रीय स्तर के स्विमर की नर्सरी है, जहां से 12 बच्चों का सलेक्शन SAI के लिए हुए है अब इनको गुजरात के गांधीनगर में आगे के लिए तैयार किया जा रहा है, जब केंद्रीय खेल मंत्री Kiren Rijiju जी इस सेंटर में गए थे तब उन्होंने हमारे छत्तीसगढ़ के इन तैराकों से विशेष मुलाकात की और इन लोगों के साथ लंच किया, ये बच्चे यदि आज इस मुकाम पर पहुंचे है तो इसके पीछे एक बड़ा संघर्ष है, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने आज दीपावली से एक दिन पूर्व इस गांव में विभिन्न खेल प्रतियोगिता के समापन पर जब खिलाड़ियों से रूबरू हुए तो खिलाड़ियों ने आप बीती बतलाई, उन्होंने बतलाया कि 2017 में गांव के सरपंच ने इन बच्चों को गांव के तालाब में स्विमिंग करने पर प्रतिबंध कर दिया था जिसके बाद एक लंबी लड़ाई इन लोगों ने लड़ी इन लोगों को कई दिनों तक जलसत्याग्रह करना पड़ा ग्रामीणों ने भी इनका साथ दिया, महिला तैराकों को भी काफी परेशान किया गया, तात्कालिक सरकार ने भी इन बच्चों की कोई सुध नही ली और उपेक्षित रखा गया, सरकार बदलने के बाद ये सभी बच्चे अब गांव के तालाब में अभ्यास करते हैं प्रतिदिन लगभग 10 km की तैराकी वे कर रहे हैं, इस गांव में कई खिलाड़ी आज नेशनल लेवल पर प्रदर्शन कर चुके है इन्ही में से 12 खिलाड़ियों का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण गुजरात के लिए हुए है,
खिलाड़ियों ने बतलाया कि इन्ही के बीच मे एक खिलाड़ी जिसने ओलंपिक रिकार्ड के लगभग बराबरी से तैराकी में रिकार्ड बनाया था आज वह पेट की भूख मिटाने खेलकूद छोड़कर कहीं मजदूरी कर रहा है, बिना बुनियादी सुविधाओं के ये सभी बच्चे नेशनल लेबल पर जौहर दिखा रहे हैं, यदि इनको मूलभूत साधन संसाधन उपलब्ध कराया जाए तो ना ये अपने देश में बल्कि पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करेंगे। पुराई ग्राम गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी का विधानसभा क्षेत्र है, उनके इस क्षेत्र से चुने जाने के बाद खिलाड़ियों की सुध ली जाने लगी है मंत्री जी द्वारा इस क्षेत्र में खेल मैदान की सुविधा शीघ्र देने जा रहे हैं। हमारे गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमीं नही है कमी है इक्षाशक्ति की, कमी है सुविधाओं को साधन व संसाधनों की, इन सभी कमियों को दूर कर अपने प्रदेश के खिलाड़ियों को शीर्ष पर लाना है, यही संकल्प है।
फ़ोटो में सभी 12 तैराक
Adv Praveen Jain. Chhattisgarh Pradesh Congress Sports Cell
Leave a Reply