प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भिलाई का दबदबा
प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भिलाई का दबदब
रायपुर सपरेशाला खेल मैदान में शेरा क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भिलाई की PPL v/s BKP के मध्य खेला गया, जिसमें PPL की टीम 1 गोल से जीत दर्ज की। इस फाइनल मुकाबले के मुख्यातिथि रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अथिति खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन तथा आयोजन की अध्यक्षता भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव द्वारा की गई, प्रतियोगिता का संचालन शेरा क्लब के सचिव मुस्ताक अली प्रधान द्वारा किया गया। ज्ञात हो मुस्ताक अली प्रधान द्वारा बीते 40 वर्षों से प्रदेश में फुटबाल के सफल आयोजन कराते आ रहे हैं सभी अथितियों ने मुस्ताक अली प्रधान के द्वारा कोरोना काल में आयोजित इस साहसिक टूर्नामेंट के लिए प्रशंसा की तथा सभी खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरूकता लाने प्रेरित किया तत्पश्चात सभी को पुरस्कार वितरण किया गया। इस फाइनल मुकाबले में मनीष और प्रियंक फुटान ने अपनी टीम के लिए गोल किए। इस अवसर पर अनुराग दीक्षित व अमिताभ दीक्षित सहित सैकड़ों खिलाड़ी व खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply