इक्विटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस और रबर इंडस्ट्रीज ने अपने अपने मैच जीते
कांग्रेस कॉरपोरेट लीग
इक्विटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस और रबर इंडस्ट्रीज ने अपने अपने मैच जीते
रायपुर के सुभाष स्टेडियम में चल रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन 3 मैच खेले गए, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिन का पहला मैच इक्विटास स्मॉल फाइनेंस और इनफिनिटी क्लब के मध्य खेला गया, इक्विटास ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए इनफिनिटी ने 9.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 78 रन बनाए, जबाव में इक्विटास ने 4 विकेट के नुकसान पर गोपी के 28 रनों की बदौलत यह मैच जीत लिया।
दिन का दूसरा मैच एलएंटी 11 और दुर्ग रेंज पुलिस के मध्य खेला गया, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएनटी ने 3 विकेट पर निर्धारित 10 ओवरों में 71 रन बनाए, जबाव में दुर्ग रेंज पुलिस ने 6.5 ओवरों में जनेश्वर के 17 गेंदों में 32 रनों की बदौलत यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। दिन का तीसरा व अंतिम मैच जेएनएम 11 और रबर इंडस्ट्रीज के मध्य खेला गया, टॉस जीत कर जेएनएम 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुक्साम पर 86 रन बनाए जिसमें प्रशांत ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए जबाब में रबर इंडस्ट्रीज ने 6.2 ओवरों में रमजान के 33 रनों की पारी के बदौलत यह मैच 7 विकेट से जीत लिया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच जुनैद को चुना गया जिन्होंने 14 रनों के साथ 2 विकेट भी हासिल किए। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सलाम रिजवी, श्री महेंद्र कोचर, श्री विजय चोपड़ा इत्यादि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल 7771001701
Leave a Reply