जब बरसते पानी में भूपेश बघेल नंगे पैर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन करने पहुंचे
जब बरसते पानी में भूपेश बघेल नंगे पैर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन करने पहुंचे
https://youtu.be/OXEYLkgGOlQhttps://youtu.be/OXEYLkgGOlQ
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस में मेरी नियुक्ति के बाद पहला आयोजन जुलाई 2018 में गर्ल्स और बॉयज का फुटबॉल टूर्नामेंट सपरेशाला मैदान में आयोजित कराया, टूर्नामेंट का रात्रिकालीन समापन था, दाऊजी PCC कार्यालय में देर शाम तक बैठकों में व्यस्त रहे, मैंने उनका टाइम ले रखा था लेकिन जोरदार बारिश हो रही थी, लड़कियां बरसते पानी में फ़स्ट हाफ खेल चुकीं थी रात्रि के आठ बज गए थे पानी धुंआधार गिर रहा था, भूपेश भईया ने गिरीश भईया से खबर भिजवाई पानी गिर रहा है फिर कभी अन्य कर्यक्रम में आ जाएंगे, अभी मना कर दो, गिरीश भैया ने मुझे मना किया तब मैंने उन्हें एक बात ही बोली बच्चियां मैच खेल रही हैं फस्ट हाफ हो चुका है सेकेंड हॉफ तब चालू करूँगा जब भूपेश भईया मैदान में आएंगे, यह बात जैसे ही भूपेश भईया को पता चली 10 मिनट के अंदर भईया शंकर नगर से मैदान में बरसते पानी में पहुंच गए, मैदान के चारो तरफ पानी भरा था, उन्होंने पूरी सहजता से जूते मोजे उतारे उन्हें एक हांथ में पकड़ा और दूसरे हांथ में छाता साथ मे गिरीश भईया और शैलेश भईया भी मौजूद थे, सभी ने बरसते पानी मे सेकेंड हाफ पूरा देखा और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया लगभग 1.30 घंटे से ज्यादा समय उन्होंने हमारे साथ गुजारा और बच्चों को घर भेजने के बाद वे नंगे पैर वापस चले गए, उन्होंने मुझे जाते जाते कहा बहुत जीवट हो तुम, बहुत अच्छे…
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ)
Leave a Reply