टूर्नामेंट की अपराजित टीम बिलासपुर को भिलाई ने तो दुर्ग को सरगुजा लाइंस ने एकतरफा मुकाबले में हराया
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी 20
टूर्नामेंट की अपराजित टीम बिलासपुर को भिलाई ने तो दुर्ग को सरगुजा लाइंस ने एकतरफा मुकाबले में हराया
भिलाई 17/2/23: छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL -T20 के अंतर्गत आज सातवे दिन भिलाई सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में सरगुजा लाइंस और हीरा सुपर पॉवर दुर्ग के मध्य मुकाबला खेला गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सरगुजा लायंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और दुर्ग की पूरी टीम को 10.4 ओवरों में मात्र 45 रन पर ऑल आउट कर दिया। सरगुजा लायंस के श्रवण सिंह ने 4 और रियाज अली ने महत्वपूर्ण 2 विकेट प्राप्त किए। सरगुजा लायंस ने 7. 5 ओवरों में 8 विकेट से एक तरफा जीत हासिल की, जिसमें संदीप ने 24 रन बनाए। श्रवण सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला एचटीसी भिलाई इंडियंस और फिल फाइटर बिलासपुर के मध्य खेला गया, बिलासपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भिलाई को आमंत्रित किया, भिलाई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया जिसमें हेमंत साहू 21 और दिलराज भाटिया ने 17 रनों की पारी खेली, जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी बिलासपुर जो अपने पिछले 4 मैच जीत कर शीर्ष पर बनी हुई थी 18.3 ओवरों में 109 रनों पर धराशाही हो गई, भिलाई की ओर से रोहित साहू ने आतिशी गेंदबाजी करते हुए अपने स्पेल में 5 और सतपाल ने 3 विकेट लेकर बिलासपुर को उबरने का मौका नहीं दिया। भिलाई ने 14 रनों से इस मुकाबले को जीत कर पहली जीत दर्ज की है।
CG CRICKET COUNCIL
9406133701
Leave a Reply