शानदार एथलीट व खिलाड़ी हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी!
शानदार एथलीट व खिलाड़ी हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी!
59 साल की उम्र में नदी में खड़े खड़े जम्प मार के गोता लगाना यह दर्शाता है कि हमारे मुख्यमंत्री जी एक शानदार एथलीट रहे हैं, इतनी उम्र में आकर इतनी फिटनेस बनाकर रखना इससे सिद्ध होता है कि वे एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं, यह हमारे प्रदेश के खेलों के लिए बहुत ही सुखद अनुभव है, कुछ समय पूर्व उनका शीर्षासन भी दंग करने वाला था, क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो शानदार छक्का जड़ते हैं, फुटबॉल के मैदान पर गोल और हॉकी के मैदान में हॉकी खेलकर साबित करते हैं, हाँथ में भौरा चलाना हो या गेड़ी चढ़ना या बच्चों के साथ कंचे और पत्थर खेलना यह दर्शाता है कि उनका किसी भी खेल में कोई सानी नही है, एक किसान पुत्र के रूप में खेती किसानी की बारीकियां हो या राजनीति में अच्छे अच्छे धुरंधरों को चित कर प्रदेश का मुखिया तक का सफर उनका किसी भी खेल में कोई मुकाबला नही है। एक खिलाड़ी के रूप में प्रदेश के लाखों खिलाड़ियों को हमारे मुख्यमंत्री जी से प्रेरणा लेनी चाहिए जो इतने व्यस्ततम जीवन के बाद भी खेलों में इतनी रुचि रखते है और शानदार फिटनेश बनाये रखे हैं, हमारे मुखिया के खेलों के प्रति रुचि देशकर हमें पूरा विश्वास है कि आने वाला कल छत्तीसगढ़ में खेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा और हमारे प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों से मैडल लाएंगे।
जय छत्तीसगढ़ी महतारी, जय भूपेश बघेल
Adv Praveen Jain
Chhattisgarh Pradesh Congress Sports Cell
Leave a Reply