Tree Planting

788

रायपुर: वीर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन के 14 जुलाई जन्म दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।

JPL Registration

947

Name


Father's Name


Date Of Birth


Address


E-mail address



Mobile Number


Batsman Style:



Batting Order:


Bowling Style:



Wicket Keeper:


Category / Format:

(1) Deuce Ball

(2) Tennis Ball



Track Suits Size:


JPL – Jain Premier League 2 की तैयारी पूर्ण

3,028

जैन प्रीमियर लीग सीजन 2 की तैयारी पूर्णFB_IMG_1494732318855O

विगत दिनों वीर फाउंडेशन के तत्वाधान में जैन प्रीमियर लीग आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक ए-लाइट लर्निंग इंस्टीटूट रायपुर में रखी गई, जिसमें जैन प्रीमियर लीग को और अत्यधिक रोचक और शानदार बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि वीर फाउंडेशन जैन प्रीमियर लीग सीजन-1 की अपार सफलता के बाद भविष्य में इस टूर्नामेंट को नए स्वरूप के साथ समाज के बीच प्रस्तुत करने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। ज्ञात हो कि JPL सीजन-1 रायपुर के गॉस मेमोरियल खेल मैदान में इसी वर्ष जनवरी में कराया गया था जिसमे प्रदेश के 16 जिलों से कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया साथ ही 8 अन्य टीमें जिनमे महिला 11, जनप्रतिनिधि 11, समाज के ट्रस्टी 11, पुलिस प्रशासन 11, डॉक्टर्स 11, सी.ए. 11, अधिवक्ता 11, पत्रकार 11 सहित कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसे समाज के हर वर्ग ने सराहा था। आगामी सत्र में JPL कई फॉर्मेट में लाया जा रहा है जिसमे मनोरंजन की दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर नॉकआउट टूर्नामेंट, महिलाओं के लिए टूर्नामेंट, अंडर 16 युवाओं के लिए टूर्नामेंट और सबसे बड़ी पहल समाज के युवाओं को वास्तविक क्रिकेट खिलाने उन्हें खेल संस्कृति से जोड़ने क्रिकेट के असली स्वरूप ड्यूज बॉल से प्रदेश स्तर पर लीग टूर्नामेंट आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
FB_IMG_1494619908300
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों नेे निर्णय लिया है कि नवीन कार्यकारणी का गठन शीघ्र किया जाए तथा जिनकी रुचि क्रिकेट में हो, या क्रिकेट को प्रोत्साहन करे, तथा जो समय दे सकेे उन्हें नई कमेटी में लिया जाए। ड्यूज बॉल से खेलने हेतु खिलाड़ियों का पूरे प्रदेश में रजिस्ट्रेशन किया जाना तय हुआ है तथा इनके बीच छत्तीसगढ़ के आठ प्रमुख शहरों की टीमें तैयार की जाएगी, जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा उन्हें कुशल प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षित भी किया जायेगा।
FB_IMG_1494619794235N
खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 15 जून से प्रारंभ किया जा रहा है, रजिस्ट्रेशन मैन्युअल और ऑनलाइन दोनों प्रकार से किया जायेगा।
FB_IMG_1494619913145N
बैठक में प्रमुख रूप से शीतल कोटडिया,शेखर बैद, राकेश बोथरा, पीयूष डागा, अंकित बाफना, विवेक श्री श्रीमाल, चित्रांक चोपड़ा, धीरज लोढ़ा, निमेष जैन, मयूर बैद, विनोद सांखला, जितेंद्र सेठिया, ज्योति जैन, खुशी कोचर उपस्थित हुये, सभी ने कई नये ऊर्जावान क्रिकेट खिलाड़ियों के नामो पर चर्चा की जिन्हें कमेटी में ले कर भविष्य के आयोजनों को सफल बनावेंगे।

FB_IMG_1494619767424

वीर फाउंडेशन जैन प्रीमियर लीग छत्तीसगढ़
9300350000

वीर फाउंडेशन रजि

5,322

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एक सामाजिक संस्था जो सर्व समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, शासकीय योजनाओं की जानकारी, महिला एवं बाल विभाग कल्याण, प्रशिक्षण, शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि अनेक क्षेत्रों में सक्रीय रूप से काम कर रही है।

जैन प्रीमियर लीग -२०१७

5,520

JPL का भव्य शुभारंभ 06 जनवरी से…
समाज के युवाओं को प्रोत्साहन देने  खेल संस्कृति से जोड़ने, क्रिकेट के माध्यम से आपसी सामंजस्य और एकता स्थापित कर परस्पर सहियोग करने के उद्देश्य से *जैन राजनैतिक चेतना मंच* द्वारा *”जैन प्रीमियर लीग”* फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक 06 जनवरी से 15 जनवरी 2017 तक प्रदेश की राजधानी रायपुर के गॉस मेमोरियल खेल मैदान में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में रायपुर संभाग से 16 तथा अन्य जिलों से 16 कुल 32 टीमें हिस्सा ले रहीं है जिसमे प्रदेश के 500 से ज्यादा युवा खिलाडी सम्मलित होंगे।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से छत्तीसगढ़ की टीम बनाई जाएगी जो देश में आयोजित होने वाले विभिन्न टूर्नामेंटों में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी, साथ ही हमारा प्रयास होगा कि अंडर 21 स्तर पर ड्यूस बॉल हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया जाये जिससे वे बड़े स्तर पर समाज का नाम रौशन कर सकें। यदि हमारा एक भी साधर्मी भाई मुकाम पर पहुंचा तो आयोजन और उद्देश्य दोनों सार्थक हो जायेगा।
आयोजक:
प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष एवं टीम
9406133701