JPL – Jain Premier League 2 की तैयारी पूर्ण

0
(0)
3,020

जैन प्रीमियर लीग सीजन 2 की तैयारी पूर्णFB_IMG_1494732318855O

विगत दिनों वीर फाउंडेशन के तत्वाधान में जैन प्रीमियर लीग आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक ए-लाइट लर्निंग इंस्टीटूट रायपुर में रखी गई, जिसमें जैन प्रीमियर लीग को और अत्यधिक रोचक और शानदार बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि वीर फाउंडेशन जैन प्रीमियर लीग सीजन-1 की अपार सफलता के बाद भविष्य में इस टूर्नामेंट को नए स्वरूप के साथ समाज के बीच प्रस्तुत करने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। ज्ञात हो कि JPL सीजन-1 रायपुर के गॉस मेमोरियल खेल मैदान में इसी वर्ष जनवरी में कराया गया था जिसमे प्रदेश के 16 जिलों से कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया साथ ही 8 अन्य टीमें जिनमे महिला 11, जनप्रतिनिधि 11, समाज के ट्रस्टी 11, पुलिस प्रशासन 11, डॉक्टर्स 11, सी.ए. 11, अधिवक्ता 11, पत्रकार 11 सहित कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसे समाज के हर वर्ग ने सराहा था। आगामी सत्र में JPL कई फॉर्मेट में लाया जा रहा है जिसमे मनोरंजन की दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर नॉकआउट टूर्नामेंट, महिलाओं के लिए टूर्नामेंट, अंडर 16 युवाओं के लिए टूर्नामेंट और सबसे बड़ी पहल समाज के युवाओं को वास्तविक क्रिकेट खिलाने उन्हें खेल संस्कृति से जोड़ने क्रिकेट के असली स्वरूप ड्यूज बॉल से प्रदेश स्तर पर लीग टूर्नामेंट आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
FB_IMG_1494619908300
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों नेे निर्णय लिया है कि नवीन कार्यकारणी का गठन शीघ्र किया जाए तथा जिनकी रुचि क्रिकेट में हो, या क्रिकेट को प्रोत्साहन करे, तथा जो समय दे सकेे उन्हें नई कमेटी में लिया जाए। ड्यूज बॉल से खेलने हेतु खिलाड़ियों का पूरे प्रदेश में रजिस्ट्रेशन किया जाना तय हुआ है तथा इनके बीच छत्तीसगढ़ के आठ प्रमुख शहरों की टीमें तैयार की जाएगी, जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा उन्हें कुशल प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षित भी किया जायेगा।
FB_IMG_1494619794235N
खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 15 जून से प्रारंभ किया जा रहा है, रजिस्ट्रेशन मैन्युअल और ऑनलाइन दोनों प्रकार से किया जायेगा।
FB_IMG_1494619913145N
बैठक में प्रमुख रूप से शीतल कोटडिया,शेखर बैद, राकेश बोथरा, पीयूष डागा, अंकित बाफना, विवेक श्री श्रीमाल, चित्रांक चोपड़ा, धीरज लोढ़ा, निमेष जैन, मयूर बैद, विनोद सांखला, जितेंद्र सेठिया, ज्योति जैन, खुशी कोचर उपस्थित हुये, सभी ने कई नये ऊर्जावान क्रिकेट खिलाड़ियों के नामो पर चर्चा की जिन्हें कमेटी में ले कर भविष्य के आयोजनों को सफल बनावेंगे।

FB_IMG_1494619767424

वीर फाउंडेशन जैन प्रीमियर लीग छत्तीसगढ़
9300350000

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply