छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के द्वारा ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन

571

 

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के द्वारा ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर 15 जून:- 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आह्वान एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशन पर वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने प्रदेश के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने योग व आयुर्वेद को जीवनशैली में शामिल करने के उद्देश्य से प्रतीकात्मक ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान के सहयोग से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ द्वारा लगातार दूसरे वर्ष कराया जा रहा है। खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतिभागियों को प्रज्ञा योग, अष्टांगा विन्यासा एवं सूर्य नमस्कार में से कोई भी 2 को अधिकतम 1 मिनट का वीडियो नाम व शहर के नाम के साथ 7771001701 मोबाइल नम्बर पर 15-18 जून तक व्हाट्सएप करना है, चयनित वीडियो को छत्तीसगढ़ खेल महासंघ के फेसबुक पेज सहित विभिन्न शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक किया जायेगा, कार्यक्रम की संयोजिका योगज्योति साहू एवं समन्वयक सुश्री अन्नपूर्णा टिकरिहा ने बतलाया कि परफॉर्मेन्स के 80% व जनता से राय लेकर 20% अंक प्रदान किए जाएंगे। 21 जून को शीर्ष 10 विजेताओं व अन्य चयनित 100 नामों की घोषणा के साथ प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरण राजीव भवन, शंकर नगर, रायपुर में कराया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701

 

कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल का Yoga For Strength

478

 

खेल कांग्रेस और वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान की संयुक्त प्रस्तुति “YOGA for STRENGTH-2” ऑनलाइन योग प्रतियोगिता आयोजित

माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आह्वान एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशन पर वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने नागरिकों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने योग व आयुर्वेद को जीवनशैली में शामिल करने के उद्देश्य से विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रतीकात्मक ऑनलाइन योग प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। प्रतिभागियों को प्रज्ञा योग, अष्टांगा विन्यासा एवं सूर्य नमस्कार में से कोई भी 2 को अधिकतम 1 मिनट का वीडियो नाम व शहर का नाम बोलते हुए 7771001701 पर 14-15 जून तक WhatsApp करना है। 100 चयनित वीडियो को Facebook पेज *छत्तीसगढ़ खेल महासंघ* पर 17 जून को अपलोड किया जायेगा, परफॉर्मेन्स के 80% व पब्लिक ओपिनियन के 20% अंक प्रदान किए जाएंगे। 21 जून को Top 10 विजेताओं व सभी चयनित नामों की घोषणा के साथ प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरण राजीव भवन, शंकर नगर, रायपुर में किया जायेगा।
आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ)

संयोजक :- योगज्योति
समन्वयक :- सुश्री अन्नपूर्णा टिकरिहा

झीरमघाटी में शहीद नेताओं को कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने दी श्रद्धांजलि छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग और खिलाड़ी सम्मान समारोह झीरमघाटी शहीद नेताओं की स्मृति में होगा आयोजित

774

 

झीरमघाटी में शहीद नेताओं को कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग और खिलाड़ी सम्मान समारोह झीरमघाटी शहीद नेताओं की स्मृति में होगा आयोजित

रायपुर: झीरमघाटी शहीदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) के द्वारा वर्चुअल बैठक रख अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए, बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि है हमारे द्वारा प्रदेश के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को विवत 3 वर्षों से खेल दिवस के अवसर पर झीरमघाटी शहीदों के नाम से खेल अलंकरण दिया जाता है, बैठक में यह सहमति बनी कि इस वर्ष भी प्रदेश भर में प्रत्येक जिलों में 29 अगस्त को शहीदों के नाम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, प्रवीण जैन ने प्रदेश पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना से संक्रमित लोगों और जरूरतमंदों की मदद हम सभी खुले दिल से करे और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक खिलाड़ी तक छत्तीसगढ़ का स्पोर्ट्स एप्लिकेशन सी.जी. स्पोर्ट्स का लाभ दिलाये, बैठक में प्रवीण जैन ने प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग को झीरमघाटी शहीदों की स्मृति में कराये जाने का प्रस्ताव रखा जो ध्वनिमत से पारित हुआ। बैठक को पीयूष डागा, भविष्य चंद्राकर अगरतला, मो. इमरान, अमित दीवान, सुमित सिंह भिलाई, गोल्डी नायक सरंगगढ़, अनामिका शुक्ला बिलासपुर, बिपलब मल्लिक दंतेवाड़ा, तरुण राय धमतरी, अनपूर्णा टिकरिहा बेमेतरा, निर्मल सिंह कोरबा, आकाश राव कांकेर, कमलेश यदु गरियाबंद, अजित गुप्ता बलरामपुर, मनमोहन सिंह मुंगेली, रमेश अग्रवाल रायगढ़, रवि राठौर, रीना चौरसिया जांजगीर, विनेश दौलतानी, अनुराग भंडारी सहित काफी संख्या में पदधिकागन बैठक में उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701

ऑनलाइन स्वस्थ प्रतियोगित के 15 विजेता चुने गए स्वस्थ छत्तीसगढ़ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर

412
  1. ऑनलाइन स्वस्थ प्रतियोगित के 15 विजेता चुने गए स्वस्थ छत्तीसगढ़ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते केसों के मद्देनजर प्रदेश के नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) द्वारा “मेरी सरकार मेरी जिम्मेदारी” अभियान के अंतर्गत स्वस्थ छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रदेश भर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में योग, ध्यान, खेलकूद, व्यायाम के अभ्यास, साफ सफाई व कोरोना बचाव के संदेश इत्यादि के वीडियो आमंत्रित किए गए, परफॉर्मेंस और शोसल मीडिया में जनता की राय लेकर इनमें से 15 प्रतिभागियों का चयन स्वस्थ छत्तीसगढ़ अभियान के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में किया गया, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की जिनमें प्रथम अन्नपूर्णा टिकहरिहा बेमेतरा, द्वितीय दीपक वर्मा सिमगा, तृतीय दिव्या वर्मा कुम्हारी, क्रमशः अभिजीत सरकार मनेन्द्रगढ़, वर्षा साहू रायपुर, विजया साव रायपुर, पुरुषोत्तम निषाद बलौदाबाजार, वर्षा रानी, कोटमी, शेखर वर्मा, राजनांदगांव, बेदान्त बजाज रायपुर, रुचि साहू रायपुर, साक्षी गजभिये गुढ़ियारी, रमेश अग्रवाल, सरंगगढ़, रायगढ़, सरिता पारख रायपुर मुरली शर्मा रायपुर ने प्रतियोगिता के विजेता रहे। इन सभी विजेताओं के वीडियो सोशल मीडिया में जनजागरूकता के लिए उपयोग किए जाएंगे तथा 29 अगस्त खेल दिवस पर सभी को प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस 7771001701

“मेरी सरकार मेरी जिम्मेदारी” स्वस्थ छत्तीसगढ़ अभियान

1,418
  •  ”मेरी सरकार, मेरी जिम्मेदारी” अभियान” के तहत छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस करेगी कोविड 19 संक्रमण पीड़ितों की सहायता

प्रदेश के सभी जिलों में 100 हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देशन और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुखिया मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में हेल्पडेस्क की शुरुआत की जा रही है, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों को नियुक्त कर कोविड संकट में नागरिकों को आवश्यक मदद दिलाने जिम्मेदारी प्रदान की गई है। खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया किसी को दवाईयां नही मिल रही तो किसी को ऑक्सीजन, प्लाज्मा और बेड की आवश्यकता है, काफी संख्या में पीड़ितों के परिजन भूखे प्यासे दर दर भटक रहे हैं, आम जनता और अधिकारियों के बीच में समन्वय की काफी कमी है, सरकार की योजना के विषय में भी लोगों को जानकारी नही है, कही कुछ शरारती तत्व पीड़ितों का शोषण कर कालाबाजारी कर रहे हैं, जागरूकता और जानकारी के अभाव से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है, यदि पीड़ितों को सही मार्गदर्शन किया जाए तो काफी राहत दिलाई जा सकती है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, खेल कांग्रेस द्वारा स्वस्थ छत्तीसगढ़ मिशन के साथ “मेरी सरकार, मेरी जिम्मेदारी” अभियान की शुरुआत की गई है, जो सरकार के सहयोगी के रूप में प्रदेश के प्रत्येक जिलों में हेल्पडेस्क स्थापना की गई है जो पीड़ितों को आवश्यक जानकारी और मदद मुहैय्या करायेगी, प्रवीण जैन ने आगे बतलाया कि सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जिला कांग्रेस कमेटियों का सहयोग लेकर पीड़ितों की मदद के लिए अपने जिले के आला अधिकारियों, डॉक्टरों, अस्पतालों, समाजसेवी संस्थाओं, मेडिकल एजेंसियों, सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों से सहयोग लेकर अधिक से अधिक जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें, साथ ही नागरिकों में रोगप्रतिरोधक व शारीरिक क्षमता बढ़ाने योग, व्यायाम व कोविड संक्रमण रोकने के उपायों के लिए जागरूकता अभियान चलाए।

हेल्पलाइन नम्बर:-

हमारे सम्माननीय जिलाध्यक्षगण

1, राजेश राठौर जांजगीर-चाम्पा 7869956419
2, कुलदीप कुलांजकर राजनांदगांव ग्रामीण 9827456063
3, अब्दुल कादिर कुरैशी राजनांदगांव ग्रामीण 9827775455
4, आकाश राव कांकेर 9425261961
5, राजेश शुक्ला रायगढ़ शहर 7745800000
6, गोल्डी मिथुन नायक रायगढ़ ग्रामीण 9300968084
7, निर्मल बरडिया महासमुन्द 9424219058
8, मनमोहन सिंह क्षत्रिय मुंगेली 7999565342
9, विनीत विशाल जायसवाल सरगुजा 9926602574
10, आकाश राठौर नारायणपुर 9424287457
11, विलियम भंवर बालोद 7746954666
12, सियाराम बंजारे कोरबा शहर 8109305218
13, अनिल प्रजापति कोरबा ग्रामीण 9827876622
14, आलोक ठाकुर दुर्ग शहर 9827150017
15, मोहम्मद रिजवान दुर्ग ग्रामीण 9977217860
16, बिप्लव मल्लिक दंतेवाड़ा 9981391111
17, राजेश जैन सूरजपुर 9977116000
18, अजित गुप्ता बलरामपुर 9993337779
19, नीरज राजा अवस्थी बिलासपुर ग्रामीण 9826129302
20, तरुण राय धमतरी 7987165692
21, जगजीत सिंह बेमेतरा 8718847914
22, अमित दीवान रायपुर शहर 9584292842
23, मो. इमरान रायपुर जिला 8878686000
24, अविनाश चौहान
मो.न. 7898697919 कवर्धा
25, जावेद खान जगदलपुर शहर
9926753942, 7000727512
26, योगेंद्र पांडेय बस्तर 7000804944
27, दिव्यानि सिया जशपुर 6232960186
28, रोहित पांडेय सुकमा 94242 86335
29, राजेश बाफना बीजापुर 7587456705
30, मंछाराम भारती कोंडागांव 8889704374
31, लखन मरावी मरवाही पेंड्रा गौरेला 88188 18141
32, जितेन्द्र नायक भाटापारा- बलौदाबाजार 9827183341
33, सुमित सिंह भिलाई 9893049416
34, शेख समीर बिलासपुर शहर 7354418073
35, कमलेश यदु गरियाबंद 76928 29797
36, फैजुल्ला सिद्दीकी कोरिया 9340826752

हमारे सम्माननीय प्रदेश पदाधिकारीगण

भविष्य चंद्राकर अगरतला 9752972732
प्रमोद लुनिया कवर्धा 9584610063
महेंद्र नेताम केसकाल 7000689512
अमरिंदर सिंह वामा रायपुर 7746000060
दिलीप सोनी मुंगेली 7089111715
राजेन्द्र सिंह भिलाई 9131856773
प्रभुदयाल एक्का बैकुंठपुर 9826112986
मयंक जायसवाल महासमुंद 7773888886
नवीन चंद्राकर रायपुर 8319771134
तुषार अग्रवाल रायपुर 9301822795
मनोज यादव जांजगीर-चाम्पा 9165500726
ऋषि सर्राफ मनेन्द्रगढ़ 9993372036,

शैलेन्द्र प्रताप सिंह सरगुजा 9425254558
उस्मान खान बिलासपुर 9893406820
मनोज बोथरा रायपुर 9300377771 (प्रभारी)
ख्वाजा अहमद भिलाई-दुर्ग 9406427865
बलराम यादव जगदलपुर 9425599998
निर्मल सिंह कोरबा 9131920211
हरमेश चावड़ा गरियाबंद 7000898194
पीयूष डागा रायपुर 7415450000
धीरज गुप्ता रायपुर 6265330440
तैय्यब खान रायपुर 9301986036
गोवर्धन शर्मा रायपुर 9893132450
अतुल दुबे रायपुर 9098100000
राहुल ताम्रकार भिलाई 8823881234
सय्यद एजाज अली कांकेर 9926657081
अरशद हुसैन रायपुर 9302132344
गुरविंदर सिंह महासमुंद 9826114729,
विशेष दुबे अम्बिकापुर 9009158555
नमन झाबक भानुप्रतापपुर 94242 97711
प्रखरांश शर्मा बलरामपुर 9754424603
रूपेंद्र सिंह ठाकुर गोलू बिलासपुर 9770106223
युगांतर श्रीवास्तव खड़गवां 8817110195
आशीष सोनी पेंड्रा 8839692307
असीम थापा शक्ति 9425230980
डोमेश साहू कुरूद 9575555516
संजय मिश्रा खोंगापानी 9131685881
इशांत महंत धरसींवा 8435181007
मकसूदा हुसैन जगदलपुर 7987018546
राहुल अग्रवाल सूरजपुर 9617575000
तुलसी राजपूत कवर्धा 8103343400
निमिष जैन रायपुर 8103354433
विशाल राजानी रायपुर 8085867777
ओम कुमार ओझा ग्राम पुरई दुर्ग 8349000654
मो. अजहरुद्दीन बीरगांव रायपुर 7000827698
अनुराग भंडारी दुर्ग 8770348705

अब्दुल मोईन जगदलपुर 9826681806
मोहम्मद सैफ चिरमिरी 7697259121
विकास ढीढी रायपुर 79878 48519
ओंकार सिंह चाम्पा 7974589278
आकाश दीक्षित गरियाबंद 9589232500
रितिक सिंह ठाकुर बिलासपुर 8878746888
सुखनंदन साहू रायपुर 8878164949
डिकेश टंडन दिव्यांग रायपुर 9993852381
ओंकार सिंह चाम्पा 7974589278
अविनाश तिवारी बलौदाबाजार 77720 58612
नीरज कुमार वट्टी कांकेर 7879798764
रामलाल वाड्रफनगर 9753408255
विनेश दौलतानी रायपुर 7869925072

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ

(more…)

छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए क्लब कल्चर की शुरूआत करेगी खेल कांग्रेस

1,000

छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए क्लब कल्चर की शुरूआत करेगी खेल कांग्रेस

प्रदेश में 10 स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना होगी शीघ्र: प्रवीण जैन

रायपुर: यूरोपीय व अमेरिकी देशों में स्पोर्ट्स क्लब कल्चर काफी प्रसिद्ध हैं, जहां खेलों का गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण व क्लब प्रतियोगिता की वजह से इन देशों में खेल और खिलाड़ियों का तेजी से विकास हुआ है, अब छत्तीसगढ़ में भी स्पोर्ट्स क्लब कल्चर की शुरुआत छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस करने जा रही है, प्रदेश के प्रत्येक संभागों में 2-2 स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना की जा रही है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इन क्लबों में आऊटडोर खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि खेलों के साथ इनडोर खेल जैसे शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि को शामिल किया जायेगा, साथ ही खिलाड़ियों के शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने शारीरिक शिक्षा physical education जैसे योग, प्राणायम, कसरत ओर ध्यान जैसी क्रियाओ का समावेश करते हुए, खेलों के तकनीकी विषयों में सेमिनार जैसे एंटीडोपिंग, एंटी करप्शन, फिक्सिंग इत्यादि विषयों पर जागरूकता अभियान के साथ स्पोर्ट्स इंज्युरी पर चिकित्सकीय शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा। 10 क्लबों में सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, अबूझमाड़ व बस्तर को शामिल कर छत्तीसगढ़ खेल महासंघ के अंतर्गत पंजीयन कराया गया है, जो प्रदेश भर के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण के साथ बड़ी क्लब खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित करेगी।

छत्तीसगढ़ के बहुप्रतीक्षित CPL- Chhattisgarh Premier League T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयनित 250 खिलाड़ियों का ऑक्शन राजधानी रायपुर में सम्पन्न हुआ, छत्तीसगढ़ का अपना IPL जल्द ही प्रदेशवासियों को समर्पित किया जायेगा।

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701, 9329484701

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में टीम प्रायोजक बनने 10 मार्च तक किए जा सकेंगे आवेदन 11 मार्च को 200 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा व 14 मार्च को ऑक्शन किया जायेगा CPL- T20 के लोगो व वेबसाइट का विमोचन कांग्रेस नेताओं ने किया

770

 

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में टीम प्रायोजक बनने 10 मार्च तक किए जा सकेंगे आवेदन

11 मार्च को 200 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा व 14 मार्च को ऑक्शन किया जायेगा

CPL- T20 के लोगो व वेबसाइट का विमोचन कांग्रेस नेताओं ने किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच व अवसर दिलाने, प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं को खेल संस्कृति से जोड़ने, देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में पिछड़े छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों को शीर्ष तक पहुंचाने के उद्देश्य से, CPL- T20 “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग” किसी भी संस्था के द्वारा प्रदेश में खेल विकास के लिए कराया जा रहा अब तक का सबसे बड़ा व सार्थक प्रयास है।

आज राजीव भवन में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लोगो का विमोचन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव, गिरीश देवांगन, श्रीमती शकुन डहरिया, गुरमुख जी होरा, चंद्रशेखर शुक्ला एवं सभी कांग्रेस के संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में गांव-गांव से पिछड़े, आदिवासी, मजदूर, किसान, गरीब, अभाव ग्रसित, प्रतिभाशाली सभी वर्गों के 3200 क्रिकेट खिलाड़ियों को कई प्रतियोगिताओं व कैम्पों के माध्यम से प्रदर्शन के आधार पर चयनकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने लगातार तैयार किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक से जिला, जिला से संभाग स्तर पर सम्पन्न कराया जा चुका है। राज्य के लिए चयनित खिलाड़ियों को IPL की तर्ज पर प्रदेश के 8 प्रमुख शहर सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और बस्तर के नामों से टीमों का गठन कर प्रतियोगिता 01 से 18 अप्रैल 2021 के मध्य नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराई जायेगी। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिए प्रायोजक व 08 टीमों की फ्रेंचाइजी बनने के लिए 01 मार्च से 10 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे, 11 मार्च को ऑक्शन में शामिल होने वाले 200 खिलाड़ियों की घोषणा की जायेगी तथा 14 मार्च को रायपुर में चयनित खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जायेगा, टूर्नामेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए बेवसाइट www.veersportsclub.com जारी की गई है। प्रवीण जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी, इस प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा उठ सकेगा और हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी IPL सहित देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस 7771001701

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में टीम प्रायोजक बनने 10 मार्च तक किए जा सकेंगे आवेदन 11 मार्च को 200 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा व 14 मार्च को ऑक्शन किया जायेगा CPL- T20 का लोगो व वेबसाइट भी की गई लांच

794

 

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में टीम प्रायोजक बनने 10 मार्च तक किए जा सकेंगे आवेदन

11 मार्च को 200 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा व 14 मार्च को ऑक्शन किया जायेगा

CPL- T20 का लोगो व वेबसाइट भी की गई लांच

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच व अवसर दिलाने, प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं को खेल संस्कृति से जोड़ने, देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में पिछड़े छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों को शीर्ष तक पहुंचाने के उद्देश्य से, CPL- T20 “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग” किसी भी संस्था के द्वारा प्रदेश में खेल विकास के लिए कराया जा रहा अब तक का सबसे बड़ा व सार्थक प्रयास है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में गांव-गांव से पिछड़े, आदिवासी, मजदूर, किसान, गरीब, अभाव ग्रसित, प्रतिभाशाली सभी वर्गों के 3200 क्रिकेट खिलाड़ियों को कई प्रतियोगिताओं व कैम्पों के माध्यम से प्रदर्शन के आधार पर चयनकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने लगातार तैयार किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक से जिला, जिला से संभाग स्तर पर सम्पन्न कराया जा चुका है। राज्य के लिए चयनित खिलाड़ियों को IPL की तर्ज पर प्रदेश के 8 प्रमुख शहर सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और बस्तर के नामों से टीमों का गठन कर प्रतियोगिता 01 से 18 अप्रैल 2021 के मध्य नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराई जायेगी। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिए प्रायोजक व 08 टीमों की फ्रेंचाइजी बनने के लिए 01 मार्च से 10 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे, 11 मार्च को ऑक्शन में शामिल होने वाले 200 खिलाड़ियों की घोषणा की जायेगी तथा 14 मार्च को रायपुर में चयनित खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जायेगा, टूर्नामेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए बेवसाइट www.veersportsclub.com जारी की गई है। प्रवीण जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी, इस प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा उठ सकेगा और हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी IPL सहित देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस 7771001701

जिला काँग्रेस स्पोर्ट्स सेल बेमेतरा के द्वारा आयोजित काँग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में 430 खिलाड़ियों एवं 30 खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया

837

BEMETARA:जिला काँग्रेस स्पोर्ट्स सेल बेमेतरा के द्वारा आयोजित काँग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में 430 खिलाड़ियों एवं 30 खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया

बेमेतरा :गुरुद्वारा भवन बेमेतरा मेँ संपन्न हुआ जिसमें मुख्यातिथि के रूप मेँ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुऐ , कार्यक्रम की अध्यक्षता की काँग्रेस खेल कूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन ने कार्यक्रम मेँ विशिष्ट अतिथि के रूप मेँ शामिल हुऐ 2018 के मिस्टर ओलंपिया रहे अमरिंदर सिंघ वामा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती शंकुतला साहू

सर्वप्रथम विधायक एवं सभी अतिथिगणों के द्वारा माँ सरस्वती शैलचित्र में माल्यार्पण कर,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात रमन सैनिक और राजा तंतुवाए की टीम द्वारा संगीत बद्ध राष्ट्रगान और राजकीय गीत गाया गया. और भिम्भौरी के बच्चोँ ने गणेश वंदना मेँ नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया सम्मान समारोह की इस कड़ी मेँ सर्वप्रथम

विधायक आशीष छाबड़ा और प्रवीण जैन के द्वारा जितेन्द्र सिंह ठाकुर को महात्मा गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया .उसके पश्चात खेल बेमेतरा अंचल के अलग अलग 30 भिन्न भिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किया गया खिलाडिय़ों कों राज्यस्तरीय , राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर मेँ प्रदर्शन के अनुसार

शहीद इंदिरा गांधी अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला 06 खिलाड़ी ,

शहीद राजीव गांधी अवार्ड पुरुष 24 खिलाड़ी ,

शहीद विधाचरण शुक्ल अवार्ड 09 पत्रकारगण,

शहीद नन्द कुमार पटेल अवार्ड राष्ट्रीय 181 खिलाडी ,

शहीद महेंद्र कर्मा अवार्ड राज्यस्तरीय 156 खिलाड़ी झीरम घाटी अवार्ड, सहभागिता 30 खिलाडी,

कुल 430 खिलाड़ियों एवं 30 खेल प्रशिक्षकों का सम्मान विधायक आशीष छाबड़ा,प्रवीण जैन एवं सभी अतिथियों के कर कमलों के द्वारा किया गया खेल कूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगजीत सिंघ की मांग पर घोषणा करते हुऐ ,

विधायक आशीष छाबड़ा जी ने आगामी खेल दिवस पर बेमेतरा मेँ अमरिंदर सिंघ वामा जी की अगुवाई मेँ एक बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन कराने की घोषणा की ..

इस अवसर पर बेमेतरा काँग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष जगजीत सिंघ , प्रदेश महामंत्री पूजा टिकरिहा , उपाध्यक्ष कमल साहू , सचिव अजय वर्मा , कोषाध्यक्ष जुनैद हिगोरा ब्लाक अध्यक्ष मनीश साहू एवं नगर पालिका परिषद बेमेतरा के पार्षद राम ठाकुर,रश्मि फनेन्द्र मिश्रा , जया साहू , रानी डेनिम सेन ,रिहाना वाहिद रवानी, आराधना पांडे एवं कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जनरल सेकेट्री भिलाई से , के .ख्वाजा, रायपुर जिला अध्यक्ष , अमित दीवान , भिलाई जिला अध्यक्ष सुमित क्षत्रिय , मौजूद थे. विधायक ने और अन्य सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुऐ बेमेतरा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंघ और प्रदेश महामंत्री पूजा टिकरिहा एवं स्पोटर्स सेल की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी

कुशल लुनिया के 4 गेंदों पर 4 विकेट के सामने यश बैंक ध्वस्त, सराफा, हीरा ग्रुप और स्पर्श हॉस्पिटल की जीत

735

कांग्रेस कॉरपोरेट लीग चौथा दिन

कुशल लुनिया के 4 गेंदों पर 4 विकेट के सामने यश बैंक ध्वस्त, सराफा, हीरा ग्रुप और स्पर्श हॉस्पिटल की जीत

रायपुर: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन 3 मैच खेले गए, खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिन का पहला मैच डीबी पैंथर दुर्ग और स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई के मध्य खेला गया, इस मैच में स्पर्श हॉस्पिटल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए डीबी पैंथर्स ने 79 रन 9 विकेट खोकर बनाये, जिसमें आशीष ने सर्वाधिक 26 रनों के योगदान दिया, जवाब में स्पर्श हॉस्पिटल 80 रनों का लक्ष्य 7.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया, जिसमें आलोक ने 27 रन बनाए, मैन ऑफ द मैच कुनाल रहे जिन्होंने 2 ओवरों में 4 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
दिन का दूसरा मैच कैग महालेखाधिकार और हीरा ग्रुप के मध्य खेला गया, इस मैच में कैग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 83 रन बनाये, जिसमें सर्वाधिक युवराज ने 46 रनों के योगदान दिया जबाव में हीरा ग्रुप ने यह लक्ष्य 8.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच यशवंत रहे जिन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके।।दिन का अंतिम मैच रायपुर सराफा और यस बैंक के मध्य खेला गया, इस मैच में यस बैंक कॉरपोरेशन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए सराफा ने 6 विकेट खोकर 114 रन बनाए जिसमें अभिषेक सिंघी ने 37 रनों की पारी खेली, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यस बैंक केवल 55 रन ही बना सकी, इस मैच के मैन ऑफ द मैच कुशल रहे जिन्होंने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल 7771001701