इक्विटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस और रबर इंडस्ट्रीज ने अपने अपने मैच जीते

675

कांग्रेस कॉरपोरेट लीग

इक्विटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस और रबर इंडस्ट्रीज ने अपने अपने मैच जीते

रायपुर के सुभाष स्टेडियम में चल रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन 3 मैच खेले गए, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिन का पहला मैच इक्विटास स्मॉल फाइनेंस और इनफिनिटी क्लब के मध्य खेला गया, इक्विटास ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए इनफिनिटी ने 9.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 78 रन बनाए, जबाव में इक्विटास ने 4 विकेट के नुकसान पर गोपी के 28 रनों की बदौलत यह मैच जीत लिया।
दिन का दूसरा मैच एलएंटी 11 और दुर्ग रेंज पुलिस के मध्य खेला गया, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएनटी ने 3 विकेट पर निर्धारित 10 ओवरों में 71 रन बनाए, जबाव में दुर्ग रेंज पुलिस ने 6.5 ओवरों में जनेश्वर के 17 गेंदों में 32 रनों की बदौलत यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। दिन का तीसरा व अंतिम मैच जेएनएम 11 और रबर इंडस्ट्रीज के मध्य खेला गया, टॉस जीत कर जेएनएम 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुक्साम पर 86 रन बनाए जिसमें प्रशांत ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए जबाब में रबर इंडस्ट्रीज ने 6.2 ओवरों में रमजान के 33 रनों की पारी के बदौलत यह मैच 7 विकेट से जीत लिया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच जुनैद को चुना गया जिन्होंने 14 रनों के साथ 2 विकेट भी हासिल किए। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सलाम रिजवी, श्री महेंद्र कोचर, श्री विजय चोपड़ा इत्यादि उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल 7771001701

कांग्रेस कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, नगर निगम ने प्रेस क्लब को दी शिकस्त, एम्स हॉस्पिटल की भी जीत

626

 

कांग्रेस कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, नगर निगम ने प्रेस क्लब को दी शिकस्त, एम्स हॉस्पिटल की भी जीत

रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित की जा रही स्व. श्री इंदरचंद धाड़ीवाल जी स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट भव्य उद्घाटन नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे जी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ स्व. धाड़ीवाल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई, साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. मोतीलाल वोरा एवं स्व. श्री अहमद पटेल जी को याद कर कैंडल जलाकर दिवंगत नेताओ को श्रद्धांजलि दी गई, तदुपरांत श्री डहरिया जी द्वारा बल्लेबाजी और महापौर ढेबर द्वारा गेंदबाजी कर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुवात की गई, टूर्नामेंट का प्रथम मैच नगर निगम रायपुर और प्रेस क्लब रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में नगर निगम ने जीत हासिल की वहीं दिन एक अन्य मैच में एम्स हॉस्पिटल की टीम ने बैटरी एशोसिएशन को हराया। इस अवसर पर रायपुर कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे MIC श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री राधेश्याम विभार श्री राजेश इंदरचंद धाड़ीवाल, कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल गोवर्धन शर्मा धीरज गुप्ता, तुषार अग्रवाल, नेहा शल्मन, मो. इमरान, अमित दीवान, मनोज बोथरा, पीयूष डागा, पूजा मरकाम, मोना मित्तल सहित काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस 7771001701

कांग्रेस कॉरपोरेट टूर्नामेंट में पहला मुकाबला आज रायपुर प्रेस क्लब और रायपुर नगर निगम रायपुर के मध्य खेला जायेगा

836

 

स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कॉरपोरेट टूर्नामेंट आज से, 24 टीमों के नामों की घोषणा

रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता शहर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी की स्मृति में छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सुभाष स्टेडियम में कराई जा रही है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता में कॉरपोरेट जगत 24 टीमें प्रेस क्लब रायपुर, नगर निगम ,ऐम्स हॉस्पिटल, बैटरी एसोसिएशन, इन्फिनिटी सर्विस, इक्यूटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस, एल एन टी फाइनेंस, एस. ए. रबर इंडस्ट्रीज, मेडिकल कॉलेज, जल संसाधन, डेंटल असोसिएशन, चिप्स, कैट, टाइल्स एन्ड मार्बल, मंत्रालय टीम, डी. वी. पैंथर, स्पर्श दुर्ग, सी ए जी, हीरा ग्रुप, यस बैंक, सराफा 11, पुलिस विभाग रायपुर, वीर स्पोर्ट्स क्लब कुल हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट 7 जनवरी, गुरुवार को सायं 6 बजे नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के मुखिया श्री मोहन मारकाम, महापौर श्री एजाज ढेबर, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल सहित कांग्रेस संगठन के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल 7771001701

कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों का ऐलान..!

860
  1. कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों का ऐलान

रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देने वाले स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को श्रद्दांजलि अर्पित करने, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 3 फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सुभाष स्टेडियम रायपुर की दूधिया रौशनी में नॉकआउट फॉर्मेट में कराई जा रही है, इस टूर्नामेंट में उद्योग, व्यापार, सेवा, बैंकिंग, बीमा व शासकीय/अर्धशासकीय विभाग की 24 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट 7 जनवरी, दिन गुरुवार को सायं 6 बजे ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है जिसमें माननीय नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया जी, प्रदेश कांग्रेस के मुखिया श्री मोहन मारकाम जी, महापौर श्री एजाज ढेबर जी, खनिज निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल जी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

फिक्सचर इस प्रकार से है:-

1, प्रेस क्लब रायपुर v/s नगर निगम रायपुर 7 जनवरी, गुरुवार सायं 7 बजे

2,ऐम्स हॉस्पिटल v/s बैटरी एसोसिएशन दिनांक 7 जनवरी रात्रि 9 बजे से

3,इन्फिनिटी सर्विस v/s इक्यूटास फाइनेंस 8 जनवरी सायं 5:30

4, दुर्ग रेंज पुलिस v/s एल एन टी फाइनेंस दिनांक 8 जनवरी, सायं 7:30 बजे

5, एस. ए. रबर इंडस्ट्रीज v/s मेडिकल कॉलेज दिनांक 8 जनवरी, रात्रि 9 बजे

6, जल संसाधन v/s डेंटल असोसिएशन दिनांक 9 जनवरी, शनिवार, सायं 5:30 बजे

7, चिप्स v/s कैट रायपुर
9 जनवरी, सायं 7:30

8, टाइल्स एन्ड मार्बल v/s मंत्रालय टीम 9 जनवरी रात्रि 9 बजे

9, डी. वी. पैंथर v/s स्पर्श दुर्ग
10 जनवरी सायं 5:30 बजे

10, सी ए जी v/s हीरा ग्रुप
10 जनवरी सायं 7:30

11, यस बैंक v/s सराफा 11
10 जनवरी रात्रि 9 बजे

12, पुलिस विभाग रायपुर v/s वीर
11 जनवरी सायं 7: 30 बजे

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल 7771001701

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और महापौर एजाज ढेबर ने किया कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन

995

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और महापौर एजाज ढेबर ने किया कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन

रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देने वाले स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को श्रद्दांजलि अर्पित करने, उनकी याद को सभी के जेहन में जिंदा रखने छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 7 जनवरी से सुभाष स्टेडियम रायपुर की दूधिया रौशनी में कराई जा रही है, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस टूर्नामेंट में उद्योग, व्यापार, सेवा, बैंकिंग, बीमा व शासकीय/अर्धशासकीय विभाग की टीमें ही हिस्सा 3 जनवरी तक ही ले सकेंगी। इस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक श्री गुलाब कमरों ने किया। इस अवसर पर गोवर्धन शर्मा, तुषार अग्रवाल एवं अमित दीवान मौजूद रहे।

अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट की क्रिकेट प्रतियोगिता CPL स्व. मोतीलाल वोरा जी और कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को समर्पित: प्रवीण जैन

1,034

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस ने की घोषणा महान और समर्पित कांग्रेसी नेताओं की याद में कराये जाएंगे बड़े खेल आयोजन

अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट की क्रिकेट प्रतियोगिता CPL स्व. मोतीलाल वोरा जी और कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को समर्पित

झीरमघाटी के शहीदों की याद में भी खिलाड़ियों को देते आ रहे हैं कांग्रेस स्पोर्ट्स टेलेंट अवार्ड

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित कर दिया और सदा पार्टी के लिए निष्ठावान बने रहे ऐसे नेताओं की स्मृति में बड़े खेल आयोजनों की सुरुवात करने का संकल्प लिया है ताकि हमारे महान नेताओं की स्मृति सभी के दिलो में जिंदा रखी जा सके। प्रवीण जैन ने घोषणा की है कि जनवरी में होने वाला कॉरपोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट को अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. श्री इंदरचंद जी धाड़ीवाल और छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट का क्रिकेट टूर्नामेंट CPL- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग हमारे महान नेता स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी की स्मृति में कराया जायेगा।
प्रवीण जैन ने कहा है कि हमारे महान नेताओं की याद करने उनकी महान उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना हम सभी कांग्रेसियों का दायित्व है, इसके पूर्व भी हम पिछले 3 वर्षों से झीरम घाटी के तमाम शहीद नेताओं की याद में खेल दिवस पर कांग्रेस स्पोर्ट्स टेलेंट अवार्ड के माध्यम से प्रदेश के हजारों खिलाड़ियों को उपकृत कर उन्हें हमारे शहीद नेताओं और पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते आ रहे हैं।

कोरिया जिले में प्रोफेशनल क्रिकेटर्स तैयार करने खेल कांग्रेस के टेलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज, राज्यमंत्री गुलाब कमरों और विधायक विनय जयसवाल ने की शिरकत

952

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में अपने गृह जिले कोरिया में समाप्त हो चुके प्रोफेशनल क्रिकेट को फिरसे जिंदा करने के उद्देश्य से अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट की सुरूवात की इस अवसर पर राज्यमंत्री गुलाब कमरों जी एवं विधायक मनेन्द्रगढ़ श्री विनय जायसवाल जी की गरिमामय उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा उठा। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में आज आमाखेरवा खेल मैदान में इस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया, यह प्रतियोगिता में नबोदित खिलाड़ियों को पुनः खेल संस्कृति से जोड़ने व उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि कोरिया जिले के बच्चे भी आगे राज्य और देश का प्रतिनिधित्व भी कर सके। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप प्रदेश में सभी खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास में निरंतर प्रयत्न कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह के खेल आयोजन प्रदेश भर में करते रहेंगे, उन्होंने बतलाया कि IPL की तर्ज पर Cpl जल ही राज्य की राजधानी में वे कराने जा रहे हैं। मनेन्द्रगढ़ में इस आयोजन के संयोजक समाजसेवी प्रफुल्ल जैन जी को सफल आयोजन की सुरुवात के लिए हार्दिक बधाई व आभार। जिले के सभी कांग्रेसजनों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति के लिए भी विशेष आभार।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के 11 दिवसीय सेल्फडिफेंस और मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने भिलाई में किया

563

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में आज भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 11 दिवसीय सेल्फडिफेंस एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन के द्वारा किया गया,

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस के महामंत्री श्री अरुण सिसोदिया एवं खेल कांग्रेस के महामंत्री ख्वाजा अहमद, दुर्ग अध्यक्ष आलोक ठाकुर उपस्थित रहे, प्रवीण जैन ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस सरकार की 2 वर्षों में खेल के क्षेत्र में किये गए कार्यों का बखान किया और सरकार को भावी योजनाओं की भी जानकारी दी, उन्होंने प्रदेश भर में कई खेल आयोजनों की भी घोषणा की, कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन खेल कांग्रेस के भिलाई शहर अध्यक्ष सुमित सिंह ने तथा प्रशिक्षण केम्प का संयोजन ट्रेनर अपर्णा चक्रवर्ती ने की, कैम्प के पहले दिन 50 से ज्यादा बच्चे और काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही,

इस अवसर पर खेल कांग्रेस की सचिव सिमरन सिंह, अनुराग भंडारी, दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, तुषार अग्रवाल सहित काफी संख्या में अविभावक भी मौजूद रहे।

 

खेल कांग्रेस में कोरिया जिले से ऋषि सर्राफ सहित कई खिलाड़ी प्रदेश कार्यकारणी में मनोनीत

513

खेल कांग्रेस में कोरिया जिले से ऋषि सर्राफ सहित कई खिलाड़ी प्रदेश कार्यकारणी में मनोनीत

मनेन्द्रगढ़: छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी के प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया जी के दिशानिर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने मनेन्द्रगढ़ निवासी ऋषि सर्राफ एवं बैकुंठपुर के राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रभुदयाल एक्का को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है, इसी तरह चिरमिरी के फैजुल्ला सिद्दकी चिरमिरी को जिलाध्यक्ष, खूँगापानी निवासी पहलवान संजय मिश्रा एवं खड़गंवा निवासी युगांतर श्रीवास्तव को प्रदेश सचिव, चिरमिरी निवासी मोहम्मद सैफ को प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है,
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करने तथा प्रकोष्ठ की मासिक गतिविधियों से प्रदेश मुख्यालय को अवगत कराते रहने के लिए निर्देशित किया गया है, अपनी नियुक्ति पर ऋषि सर्राफ ने कहा है कि जल्द ही कोरिया जिला में नवोदित खिलाड़ियों को बड़े अवसर प्रदान किया जायेगा, इसी तारतम्य में 15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट का अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता मनेन्द्रगढ़ में कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए प्रफुल जैन को संयोजक बनाया गया है।

अब मार्च में होगी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता खेल कांग्रेस की बैठक में कई अन्य खेल आयोजनों पर भी बनी सहमति

1,523

प्रेस विज्ञप्ति 6/12/2020

अब मार्च में होगी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता

खेल कांग्रेस की बैठक में कई अन्य खेल आयोजनों पर भी बनी सहमति

रायपुर: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस की आज नवीन कार्यकारणी की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक राजीव भवन रायपुर में सम्पन्न हुई, सर्वप्रथम सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने संविधान रचियता डॉ. भीम राव अम्वेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात सभागार में सभी पदाधिकारी एकत्र हुए। नवीन पदाधिकारियों के परिचय उपरांत छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस की नीति रीति एवं सिद्धांतों का पालन करने और खेल व खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई। प्रवीण जैन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी खून पसीना बहा कर बड़ी मेहनत से मैडल लाता है इस लिए उनका सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, खिलाड़ियों का नेतृत्व कर उनके अधिकार के लिए आवाज उठाने वालों की आवश्यकता है, हम सभी को मिलकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने उन्हें बेहतर मंच दिलाने, उन्हें साधन संसाधन दिलाने तथा रोजगार दिलाने की ओर प्रयास करने की आवश्यकता है। बैठक को भविष्य चंद्राकर अगरतला, बलराम यादव बस्तर, पूजा टिकरिहा बेमेतरा, राजेश जैन सूरजपुर, विनीत जायसवाल सरगुजा, ख्वाजा अहमद भिलाई, जगजीत सिंह, एवं गोवर्धन शर्मा ने भी संबोधित किया।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिए भिलाई में 11 मार्च से कराने पर सहमति बनी, जिसको लेकर जल्द कार्यक्रम बनाकर जिला स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ कर दी जायेगी, इसके अतिरिक्त कांग्रेस कॉरपोरेट लीग 3 जनवरी से, दिव्यांग व व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट मार्च में, मार्शल आर्ट ट्रेनिग प्रशिक्षण दिसंबर में इसके अतिरिक्त फुटबॉल सहित अन्य खेलों के भी आयोजन प्रदेश स्तर पर कराये जाने का निर्णय लिया गया, सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र भी वितरण किया गया। कार्यकारणी में 90 प्रतिशत खिलाड़ियों के साथ 33 प्रतिशत महिला खिलाड़ियों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। इस अवसर पर मनोज बोथरा, निर्मल सिंह कोरबा, हरमेश चावड़ा गरियाबंद, नेहा शाल्मन, तैय्यब खान, आलोक ठाकुर दुर्ग, जगजीत सिंह बेमेतरा, अमित दीवान, तुषार अग्रवाल, सुमित सिंह भिलाई, अन्नपूर्णा टिकरिहा, पूजा वर्मा, शेख समीर बिलासपुर, अब्दुल कादिर राजनांदगांव, निर्मल जैन महासमुंद, विलियम भंवर बालोद, सियाराम बंजारे, अनिल प्रजापति, अशोक लोध कोरबा, मो. रिजवान पाटन, योगेंद्र पांडेय बस्तर, दिव्यानि सिया जशपुर, लखन मरकाम मरवाही, कमलेश यदु गरियाबंद, के बी सिंह, दिव्य वर्मा कुम्हारी, अशोक साहू, विशेष दुबे, गुरविंदर सिंह महासमुंद, प्रखरांश शर्मा बलरामपुर, रूपेंद्र ठाकुर बिलासपुर, युगांतर श्रीवास्तव खड़गंवा, पूजा नायक बालोद, देवनाथ साहू, इशांत महंत, पी सुमन बिलासपुर, आसमा खान, विशाल राजानी, ॐ ओझा उतई, अनुराग भंडारी दुर्ग, सरजीत सिंह दंतेवाड़ा, जेबा खान, ओंकार सिंह चाम्पा, सुखनंदन साहू, डिकेश टंडन, अविनाश तिवारी बलौदाबाजार, विनेश दौलतानी, टी प्रतीक बिलासपुर, नीरज वट्टी कांकेर, मोनल मित्तल , सविता निषाद, सन्तोषनी खड़िया, पूजा मरकाम, चंचल वर्मा भिलाई, चंचल सहारे डोंगरगढ़, चांदनी बंजारे अगरतला, अर्पणा चक्रवर्ती भिलाई, सिमरन सिंह भिलाई सहित बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंच का सफल आयोजन नेहा शाल्मन महासचिव ने किया।

अधि. प्रवीण जैन
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ 9406133701