शानदार एथलीट व खिलाड़ी हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी!

1,244

शानदार एथलीट व खिलाड़ी हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी!

59 साल की उम्र में नदी में खड़े खड़े जम्प मार के गोता लगाना यह दर्शाता है कि हमारे मुख्यमंत्री जी एक शानदार एथलीट रहे हैं, इतनी उम्र में आकर इतनी फिटनेस बनाकर रखना इससे सिद्ध होता है कि वे एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं, यह हमारे प्रदेश के खेलों के लिए बहुत ही सुखद अनुभव है, कुछ समय पूर्व उनका शीर्षासन भी दंग करने वाला था, क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो शानदार छक्का जड़ते हैं, फुटबॉल के मैदान पर गोल और हॉकी के मैदान में हॉकी खेलकर साबित करते हैं, हाँथ में भौरा चलाना हो या गेड़ी चढ़ना या बच्चों के साथ कंचे और पत्थर खेलना यह दर्शाता है कि उनका किसी भी खेल में कोई सानी नही है, एक किसान पुत्र के रूप में खेती किसानी की बारीकियां हो या राजनीति में अच्छे अच्छे धुरंधरों को चित कर प्रदेश का मुखिया तक का सफर उनका किसी भी खेल में कोई मुकाबला नही है। एक खिलाड़ी के रूप में प्रदेश के लाखों खिलाड़ियों को हमारे मुख्यमंत्री जी से प्रेरणा लेनी चाहिए जो इतने व्यस्ततम जीवन के बाद भी खेलों में इतनी रुचि रखते है और शानदार फिटनेश बनाये रखे हैं, हमारे मुखिया के खेलों के प्रति रुचि देशकर हमें पूरा विश्वास है कि आने वाला कल छत्तीसगढ़ में खेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा और हमारे प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों से मैडल लाएंगे।
जय छत्तीसगढ़ी महतारी, जय भूपेश बघेल

Adv Praveen Jain
Chhattisgarh Pradesh Congress Sports Cell

प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भिलाई का दबदबा

962

प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भिलाई का दबदब

रायपुर सपरेशाला खेल मैदान में शेरा क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भिलाई की PPL v/s BKP के मध्य खेला गया, जिसमें PPL की टीम 1 गोल से जीत दर्ज की। इस फाइनल मुकाबले के मुख्यातिथि रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अथिति खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन तथा आयोजन की अध्यक्षता भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव द्वारा की गई, प्रतियोगिता का संचालन शेरा क्लब के सचिव मुस्ताक अली प्रधान द्वारा किया गया। ज्ञात हो मुस्ताक अली प्रधान द्वारा बीते 40 वर्षों से प्रदेश में फुटबाल के सफल आयोजन कराते आ रहे हैं सभी अथितियों ने मुस्ताक अली प्रधान के द्वारा कोरोना काल में आयोजित इस साहसिक टूर्नामेंट के लिए प्रशंसा की तथा सभी खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरूकता लाने प्रेरित किया तत्पश्चात सभी को पुरस्कार वितरण किया गया। इस फाइनल मुकाबले में मनीष और प्रियंक फुटान ने अपनी टीम के लिए गोल किए। इस अवसर पर अनुराग दीक्षित व अमिताभ दीक्षित सहित सैकड़ों खिलाड़ी व खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी निर्माण का करेंगे भूमिपूजन

837

प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को मिलेगी एक बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का करेंगे भूमिपूजन

रायपुर- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को अपने निवास कार्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजधानी रायपुर में टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सांस्कृतिक भवन से लगी 4 एकड़ भूमि में टेनिस स्पोर्ट अकादमी का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 17 करोड़ 75 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। अकादमी के निर्माण के लिए 15 माह का समय निर्धारित किया गया है।

टेनिस स्पोर्ट अकादमी के अंतर्गत एडमिन बिल्डिंग , हॉस्टल बिल्डिंग और टेनिस कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। एडमिन बिल्डिंग के भू-तल में वेटिंग रूम, रिसेेप्शन, दो चेंजिंग रूम, दो हॉल, पार्किंग एरिया एवं प्रथम तल में जिम, डायनिंग एरिया, वेटिंग एरिया तथा द्वितीय तल में व्ही.आई.पी. लॉज और 3500 क्षमता के पावेलियन का निर्माण किया जाएगा। हॉस्टल बिल्डिंग के भू-तल में रिसेप्शन एवं वेटिंग रूम, अधीक्षक रूम, कार्यालय, व्ही.आई.पी. रूम और पार्किंग, प्रथम तल में कैरम रूम, टेबल टेनिस रूम, किचन, डायनिंग। द्वितीय तल में 17 रूम, हाऊस किपिंग एवं तृतीय तल में 17 रूम हाऊस किपिंग का निर्माण किया जाएगा साथ ही एक इंटरनेशनल टैनिश कोर्ट (सिंथेटिक कोर्ट) और 5 प्रेकटिस कोर्ट (सिंथेटिक कोर्ट) का निर्माण किया जाएगा।

अम्बिकापुर में मल्टीपरपज़ इंडोर हॉल तथा महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण को मंजूरी मिली

1,132

अम्बिकापुर में मल्टीपरपज़ इंडोर हॉल तथा महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण को मंजूरी मिल

खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को लगे पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचनाओं को विकसित करने के राज्य सरकार के प्रयासों को एक और बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ राज्य में खेल अधोसंरचनाओं के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत अम्बिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण तथा महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये दोनों प्रस्ताव छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भारत सरकार को भेजे गए थे।
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने बतलाया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने अम्बिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपए तथा महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक के निर्माण के लिए 6 करोड़ 60 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश के खिलाडिय़ों तथा खेल प्रेमियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के खिलाडिय़ों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप खेल अधोसंरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। प्रवीण जैन ने कहा कि इससे हमारे युवाओं को एक नया अवसर और उनकी प्रतिभा को निखारने का मौक़ा मिलेगा।

रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी तथा बिलासपुर में एथलेटिक, कुश्ती एवं तैराकी के लिए ‘एक्सिलेंस सेन्टर’ की मान्यता

1,043

आपको यह बताते हुए गर्व एवं संतोष की अनुभूति हो रही है कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा “गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़” के जिस संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, वह अब साकार रूप ले रहा है।

भूपेश सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार रायपुर में ‘आवासीय हॉकी अकादमी’ एवं बिलासपुर में ‘एक्सिलेंस सेन्टर’ प्रारंभ होने जा रहा है। जिससे हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ियों का सपना साकार हो सकेगा।

रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी तथा बिलासपुर में एथलेटिक, कुश्ती एवं तैराकी के लिए ‘एक्सिलेंस सेन्टर’ की मान्यता मिलने पर छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया है तथा सभी युवा खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों, अधिकारी- कर्मचारियों सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

खेलबो जीतबो गढ़वो नवा छत्तीसगढ़

CPL – छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के नए सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र से हुई प्रारम्भ

1,638

पाटन विधानसभा क्षेत्र के CPL की सलेक्टेड 2 टीमों के मध्य मैच से प्रदेश भर में CPL की तैयारियां प्रारम्भ की गई। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल जी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने बतलाया कि कोरोना काल की वजह से प्रदेश भर में खेल गतिविधियां थम सी गई थी जिसके कारण CPL टूर्नामेंट भी अधर में पड़ गया था, अब प्रदेश में परिस्थितियां काफी हद तक सामान्य हो रही है जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा की दो CPL टीमों के मध्य सलेक्शन मैच रखा गया, अब धीरे धीरे सभी जिलों में सलेक्शन ट्रायल मैच कराया जायेगा और शीघ्र ही छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के तारीखों की घोषणा करेंगे।

Chhattisgarh Pradesh Congress Sports Cell

छत्तीसगढ़ी क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, प्रदेश में CPL-T20 की तैयारी

2,969

छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप प्रदेश में सभी तरह के खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, खासकर पिछड़े व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मुख्यधारा से जोड़ने कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हम लगातार करते आ रहे हैं, इसी तारतम्य में खेल कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में वास्तविक क्रिकेट को बढ़ावा देने IPL की तर्ज पर अपने प्रदेशवासियों के लिए CPL- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है, ज्ञात हो यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट अप्रैल में प्रस्तावित था, जिसके लिए हमारे द्वारा टेलेंट हंट प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिलों में सैकड़ो खिलाड़ियों में से 30-30 खिलाड़ियों को कड़ी चुनौतियों के बीच तैयार किया गया था। इस टूर्नामेंट की घोषणा व प्रदेश भर में ट्रायल के उपरांत हजारों खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में उत्साह का वातावरण था तथा ऐसे खिलाड़ी जो गरीब, पिछड़े व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से थे उनमें भी आशा की नई किरण जगी थी, किन्तु कोरोना संक्रमण की वजह से प्रस्तावित क्रिकेट प्रतियोगिता हमें टालनी पड़ी। अब देश-विदेश में पुनः विभिन्न खेल प्रतियोगितायें प्रारम्भ हो रही हैं तथा देश का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट IPL भी प्रारम्भ कर दिया गया है। हमसे प्रदेश के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व अभिभावकों द्वारा लगातार इस टूर्नामेंट को कराये जाने का आग्रह किया जा रहा है, जिसके बाद अब पुनः तैयारियां प्रारम्भ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने बतलाया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने प्रदेश को अन्य राज्यों के समकक्ष खड़ा करने और हमारे खिलाड़ियों को बेहतर, बड़ा व आधुनिक मंच तैयार कर के देना चाहते हैं, जिससे हमारे प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ी रणजी, IPL व देश के लिए तैयार हो सकें। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के स्थानीय खिलाड़ियों को ही वरिययता दी जावेगी, हमारे आदिवासी अंचलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नही है, उचित मंच ना मिल पाने के कारण खिलाड़ियों का टेनिस बॉल क्रिकेट की तरफ ज्यादा रुझान रहता है, जिससे वे अपनी क्षमता को गलत दिशा में व्यर्थ कर देते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को भी वास्तविक क्रिकेट के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जाये। हम 15 दिसंबर 2020 से 15 फरवरी 2021 के मध्य नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, परसदा में दिन-रात्रि का यह टूर्नामेंट कराना चाहते हैं तथा इस प्रतियोगिता का नाम CPL- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग रखे हैं, हमनें इस प्रतियोगिता को छत्तीसगढ़ क्रिकेट स्टेट संघ के उद्देश्यों के अनुरूप व मार्गदर्शन में कराने का निर्णय लिया है तथा इसके लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों से पत्राचार कर सहमति मांगी है। हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता किसी भी संस्था के समानांतर गतिविधि नही है बल्कि प्रदेश के विभिन्न खेलसंघों के सहयोग की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। हम आशा करते हैं कि प्रदेश में क्रिकेट के विकास के लिए शासन प्रशासन के साथ सभी खेलसंघों, खेल एकडमियों, पूर्व खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन, आशीर्वाद व सहयोग हमें प्राप्त होगा।

इस टूर्नामेंट के विषय में प्रवीण जैन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर पूरी जानकारी प्रदान की गई है जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रदेश के वे सभी खिलाड़ी जिन्होंने जिलों में CPL सलेक्शन ट्रायल दिया है वे सभी अपने जिले के प्रभारी से आगे की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त कर लेंवे।

भवदीय
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ

 

इंदरचंद धाड़ीवाल जी के निधन से छत्तीसगढ़ खेलों के एक युग का अंत, खेलप्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति: प्रवीण जैन

1,154

इंदरचंद धाड़ीवाल जी के निधन से छत्तीसगढ़ खेलों के एक युग का अंत, खेलप्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति: प्रवीण जैन

कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और प्रदेश में सभी खेलों को तन मन धन से बढ़ावा देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री इंदरचंद धाड़ीवाल जी का आज दिनांक 30 सितंबर को हृदयाघात से दुःखद निधन हो गया। श्री धाड़ीवाल रायपुर शहर के कांग्रेस अध्यक्ष की कमान लंबे समय तक संभाली और समाज सेवा के क्षेत्रों में भी उनका अतुल्नीय योगदान रहा है। श्री धाड़ीवाल जी के जाने से यदि सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा तो वो है प्रदेश के हजारों खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को, श्री धाड़ीवाल टेनिस संघ, बैडमिंटन सहित अनेकों खेल संघों में पदाधिकारी रहे उनके संरक्षण में प्रदेश के सबसे बड़े खेल संस्था वीर स्पोर्ट्स क्लब एवं छत्तीसगढ़ खेल महासंघ का गठन किया गया, श्री धाड़ीवाल जी का कांग्रेस के खेल विभाग को लगातार भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा वे खेल कांग्रेस के प्रमुख सलाहकार की भूमिका भी लगातार निभाते रहे। उनके द्वारा कई सफल व बड़े खेल आयोजन रायपुर में किये गए जिनसे हजारों खिलाड़ियों को लाभ मिलता था।
श्री धाड़ीवाल जी के दुखद निधन से यदि कहीं सबसे ज्यादा नुकसान होगा तो वह खेल के क्षेत्र को होगा। उनकी इस कमी को भरपाना असंभव है। उनके निधन से ना सिर्फ कांग्रेस परिवार वरण सम्पूर्ण खेलजगत में शोक की लहर है।

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ

छत्तीसगढ़ 55 क्रीड़ा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए जारी की चयन सूची

1,766

 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 55 क्रीड़ा अधिकारियों के पदों पर भर्ती सूचीं जारी की है, इस पर छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त कर कहा है कि इससे उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले खिलाड़ियों को मदद मिलेगी और छत्तीसगढ़ के खेल को आगे बढ़ाने बेहतर माहौल तैयार किया जा सकेगा। प्रवीण जैन ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि अतिशीघ्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत भी खेल अधिकारियों और NIS कोच भर्ती प्रक्रिया भी पूर्ण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें, जिससे तेजी से प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों का विकास संभव हो सकेगा।

अधिक जानकारी के लिए www.psc.cg.gov.in पर लॉगइन करें।

www.psc.cg.gov.in

भारतीय बैडमिंटन टीम में स्थान बनाने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षी कश्यप डेनमार्क में सायना नेहवाल और पी वी संधू के साथ बनेगी भारत की चुनौती

1,588

 

भारतीय बैडमिंटन टीम में स्थान बनाने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षी कश्यप डेनमार्क में सायना नेहवाल और पी वी संधू के साथ बनेगी भारत की चुनौती

छत्तीसगढ़ की उदीयमान बालिका बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने अपनी प्रतिभा के दम पर ऑल इंडिया रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन की जारी रैंकिंग में भिलाई की आकर्षि ने अंडर-१७ में देश की नम्बर वन खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है। जिसके बाद अब आकर्षि का चयन भारतीय टीम में किया गया है, आकर्षि उबेर कप में भारतीय दल में सायना नेहवाल और पी वी संधू के साथ डेनमार्क में 3 से 11 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने आकर्षि को फोन कर बधाई दी और कहा कि आपकी इस उपलब्धि से पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हो रहा है। श्री जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली इस बेटी का सम्मान खेल कांग्रेस द्वारा किया जायेगा।

भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर दुर्ग-भिलाई की ख्यातिप्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी बहन आकर्षि कश्यप एवं छत्तीसगढ़ के सबसे सफल कोच संजय मिश्रा सहित पूरे बैडमिंटन संघ को बहुत बहुत बधाई, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती है।