मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ी सद्भावना मंच का गठन

4.8
(4)
1,100

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ी सद्भावना मंच का गठन

रायपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न और 21 वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती छत्तीसगढ़ में सद्भावना दिवस के रूप में मनायी गई थी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में राजीव जयंती को प्रतिवर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया और शपथ ली कि वे जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, भाषा इत्यादि का भेदभाव किए बिना देश के सभी नागरिकों में भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे। हिंसा का सहारा लिये बिना हर मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे।


कैबिनेट के इस शपथ ग्रहण से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ में सद्भावना, सुख, शांति व समृद्धि स्थापित हो इसके लिए प्रदेश के सैकड़ो युवाओं को शामिल कर समाज सेवी संस्था “छत्तीसगढ़ी सद्भावना मंच” का गठन किया है, यह मंच मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुरूप जाति, सम्प्रदाय, नस्लवाद, क्षेत्रवाद, भाषा, धर्म, लिंग में भेद किये बिना सामाजिक समरसता, सद्भावना, एकता और अखंडता के लिए प्रदेश के नागरिकों में बिना भेदभाव के काम करने का प्रण लेती है। संस्था द्वारा प्रमुख संरक्षक माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, संरक्षक श्री चरण दास महंत व मार्गदर्शक मंडल में सभी केबिनेट मंत्रियों को शामिल किया है तथा प्रदेश संयोजक का दायित्व अधिवक्ता प्रवीण कुमार को प्रदान किया है। प्रवीण ने इस जिम्मेदारी के बाद कहा है कि इस संगठन में व्यक्ति अपनी जाति मजहब से नही बल्कि अपने कर्मों से पहचाना जायेगा। इस अवसर पर ऑनलाइन बैठक में शैलेन्द्र प्रताप सिंहदेव अम्बिकापुर, भविष्य चंद्राकर अगरतला, मनोज यादव, राजेश राठौर जांजगीर चाम्पा, अब्दुल कादिर कुरैशी, कुलदीप कुलांजकर राजनांदगांव, आकाश राव कांकेर, राजेश शुक्ला रायगढ़, गोल्डी मिथुन नायक सारंगढ़, निर्मल बरडिया महासमुन्द, दिलीप सोनी मुंगेली, मनमोहन सिंह क्षत्रिय मुंगेली, विनीत विशाल जायसवाल सरगुजा, आकाश राठौर नारायणपुर, विलियम भंवर बालोद, निर्मल सिंह कोरबा, आलोक ठाकुर दुर्ग, मोहम्मद रिजवान पाटन दुर्ग ग्रामीण, बिप्लव मल्लिक दंतेवाड़ा, राजेश जैन सूरजपुर, अजित गुप्ता बलरामपुर, उस्मान खान बिलासपुर, नीरज राजा अवस्थी बिलासपुर, शेख कासिम बिलासपुर, जगजीत सिंह बेमेतरा, मोहम्मद इमरान रायपुर ग्रामीण, पीयूष डागा रायपुर शहर, प्रमोद लुनिया कवर्धा, मनोज तिवारी बलौदाबाजार, बलराम यादव जगदलपुर, योगेंद्र पांडेय बस्तर, हरमेश चावड़ा गरियाबंद, राजेश बाफना बीजापुर, फैजुल्ला सिद्दकी, युगांतर श्रीवास्तव कोरिया, ख्वाजा अहमद भिलाई, सुमित सिंह भिलाई राजेन्द्र सिंह भिलाई, आशीष सोनी पेंड्रा, दिव्यानि सिया जशपुर, उमा भारती चंद्रवंशी कवर्धा, रौशनी चतुर्वेदानी बिलासपुर, दिव्या बघेल राजनांदगांव, पूर्णिमा नेताम कोरबा, चांदनी बंजारे जांजगीर चंचल सहारे डोंगरगढ़, ज्योति रानी, जया साहू भिलाई, सोनम बानो चिरमिरी, विजया साव रायपुर, रीना साहू रायपुर, सविता यादव बिलासपुर सहित सैकड़ों युवाओं ने संगठन में सक्रिय भागीदारी हेतु स्वीकृति दी है।

संयोजक
छत्तीसगढ़ी सद्भावना मंच

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply

  • error: Content is protected !!