अब मार्च में होगी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता खेल कांग्रेस की बैठक में कई अन्य खेल आयोजनों पर भी बनी सहमति
प्रेस विज्ञप्ति 6/12/2020
अब मार्च में होगी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता
खेल कांग्रेस की बैठक में कई अन्य खेल आयोजनों पर भी बनी सहमति
रायपुर: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस की आज नवीन कार्यकारणी की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक राजीव भवन रायपुर में सम्पन्न हुई, सर्वप्रथम सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने संविधान रचियता डॉ. भीम राव अम्वेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात सभागार में सभी पदाधिकारी एकत्र हुए। नवीन पदाधिकारियों के परिचय उपरांत छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस की नीति रीति एवं सिद्धांतों का पालन करने और खेल व खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई। प्रवीण जैन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी खून पसीना बहा कर बड़ी मेहनत से मैडल लाता है इस लिए उनका सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, खिलाड़ियों का नेतृत्व कर उनके अधिकार के लिए आवाज उठाने वालों की आवश्यकता है, हम सभी को मिलकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने उन्हें बेहतर मंच दिलाने, उन्हें साधन संसाधन दिलाने तथा रोजगार दिलाने की ओर प्रयास करने की आवश्यकता है। बैठक को भविष्य चंद्राकर अगरतला, बलराम यादव बस्तर, पूजा टिकरिहा बेमेतरा, राजेश जैन सूरजपुर, विनीत जायसवाल सरगुजा, ख्वाजा अहमद भिलाई, जगजीत सिंह, एवं गोवर्धन शर्मा ने भी संबोधित किया।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिए भिलाई में 11 मार्च से कराने पर सहमति बनी, जिसको लेकर जल्द कार्यक्रम बनाकर जिला स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ कर दी जायेगी, इसके अतिरिक्त कांग्रेस कॉरपोरेट लीग 3 जनवरी से, दिव्यांग व व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट मार्च में, मार्शल आर्ट ट्रेनिग प्रशिक्षण दिसंबर में इसके अतिरिक्त फुटबॉल सहित अन्य खेलों के भी आयोजन प्रदेश स्तर पर कराये जाने का निर्णय लिया गया, सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र भी वितरण किया गया। कार्यकारणी में 90 प्रतिशत खिलाड़ियों के साथ 33 प्रतिशत महिला खिलाड़ियों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। इस अवसर पर मनोज बोथरा, निर्मल सिंह कोरबा, हरमेश चावड़ा गरियाबंद, नेहा शाल्मन, तैय्यब खान, आलोक ठाकुर दुर्ग, जगजीत सिंह बेमेतरा, अमित दीवान, तुषार अग्रवाल, सुमित सिंह भिलाई, अन्नपूर्णा टिकरिहा, पूजा वर्मा, शेख समीर बिलासपुर, अब्दुल कादिर राजनांदगांव, निर्मल जैन महासमुंद, विलियम भंवर बालोद, सियाराम बंजारे, अनिल प्रजापति, अशोक लोध कोरबा, मो. रिजवान पाटन, योगेंद्र पांडेय बस्तर, दिव्यानि सिया जशपुर, लखन मरकाम मरवाही, कमलेश यदु गरियाबंद, के बी सिंह, दिव्य वर्मा कुम्हारी, अशोक साहू, विशेष दुबे, गुरविंदर सिंह महासमुंद, प्रखरांश शर्मा बलरामपुर, रूपेंद्र ठाकुर बिलासपुर, युगांतर श्रीवास्तव खड़गंवा, पूजा नायक बालोद, देवनाथ साहू, इशांत महंत, पी सुमन बिलासपुर, आसमा खान, विशाल राजानी, ॐ ओझा उतई, अनुराग भंडारी दुर्ग, सरजीत सिंह दंतेवाड़ा, जेबा खान, ओंकार सिंह चाम्पा, सुखनंदन साहू, डिकेश टंडन, अविनाश तिवारी बलौदाबाजार, विनेश दौलतानी, टी प्रतीक बिलासपुर, नीरज वट्टी कांकेर, मोनल मित्तल , सविता निषाद, सन्तोषनी खड़िया, पूजा मरकाम, चंचल वर्मा भिलाई, चंचल सहारे डोंगरगढ़, चांदनी बंजारे अगरतला, अर्पणा चक्रवर्ती भिलाई, सिमरन सिंह भिलाई सहित बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंच का सफल आयोजन नेहा शाल्मन महासचिव ने किया।
अधि. प्रवीण जैन
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ 9406133701
Leave a Reply