छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए क्लब कल्चर की शुरूआत करेगी खेल कांग्रेस

3.7
(3)
1,064

छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए क्लब कल्चर की शुरूआत करेगी खेल कांग्रेस

प्रदेश में 10 स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना होगी शीघ्र: प्रवीण जैन

रायपुर: यूरोपीय व अमेरिकी देशों में स्पोर्ट्स क्लब कल्चर काफी प्रसिद्ध हैं, जहां खेलों का गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण व क्लब प्रतियोगिता की वजह से इन देशों में खेल और खिलाड़ियों का तेजी से विकास हुआ है, अब छत्तीसगढ़ में भी स्पोर्ट्स क्लब कल्चर की शुरुआत छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस करने जा रही है, प्रदेश के प्रत्येक संभागों में 2-2 स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना की जा रही है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इन क्लबों में आऊटडोर खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि खेलों के साथ इनडोर खेल जैसे शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि को शामिल किया जायेगा, साथ ही खिलाड़ियों के शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने शारीरिक शिक्षा physical education जैसे योग, प्राणायम, कसरत ओर ध्यान जैसी क्रियाओ का समावेश करते हुए, खेलों के तकनीकी विषयों में सेमिनार जैसे एंटीडोपिंग, एंटी करप्शन, फिक्सिंग इत्यादि विषयों पर जागरूकता अभियान के साथ स्पोर्ट्स इंज्युरी पर चिकित्सकीय शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा। 10 क्लबों में सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, अबूझमाड़ व बस्तर को शामिल कर छत्तीसगढ़ खेल महासंघ के अंतर्गत पंजीयन कराया गया है, जो प्रदेश भर के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण के साथ बड़ी क्लब खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित करेगी।

छत्तीसगढ़ के बहुप्रतीक्षित CPL- Chhattisgarh Premier League T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयनित 250 खिलाड़ियों का ऑक्शन राजधानी रायपुर में सम्पन्न हुआ, छत्तीसगढ़ का अपना IPL जल्द ही प्रदेशवासियों को समर्पित किया जायेगा।

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701, 9329484701

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply

  • error: Content is protected !!