नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और महापौर एजाज ढेबर ने किया कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और महापौर एजाज ढेबर ने किया कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन
रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देने वाले स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को श्रद्दांजलि अर्पित करने, उनकी याद को सभी के जेहन में जिंदा रखने छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 7 जनवरी से सुभाष स्टेडियम रायपुर की दूधिया रौशनी में कराई जा रही है, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस टूर्नामेंट में उद्योग, व्यापार, सेवा, बैंकिंग, बीमा व शासकीय/अर्धशासकीय विभाग की टीमें ही हिस्सा 3 जनवरी तक ही ले सकेंगी। इस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक श्री गुलाब कमरों ने किया। इस अवसर पर गोवर्धन शर्मा, तुषार अग्रवाल एवं अमित दीवान मौजूद रहे।
Leave a Reply