कांग्रेस कॉरपोरेट टूर्नामेंट में पहला मुकाबला आज रायपुर प्रेस क्लब और रायपुर नगर निगम रायपुर के मध्य खेला जायेगा
स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कॉरपोरेट टूर्नामेंट आज से, 24 टीमों के नामों की घोषणा
रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता शहर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी की स्मृति में छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सुभाष स्टेडियम में कराई जा रही है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता में कॉरपोरेट जगत 24 टीमें प्रेस क्लब रायपुर, नगर निगम ,ऐम्स हॉस्पिटल, बैटरी एसोसिएशन, इन्फिनिटी सर्विस, इक्यूटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस, एल एन टी फाइनेंस, एस. ए. रबर इंडस्ट्रीज, मेडिकल कॉलेज, जल संसाधन, डेंटल असोसिएशन, चिप्स, कैट, टाइल्स एन्ड मार्बल, मंत्रालय टीम, डी. वी. पैंथर, स्पर्श दुर्ग, सी ए जी, हीरा ग्रुप, यस बैंक, सराफा 11, पुलिस विभाग रायपुर, वीर स्पोर्ट्स क्लब कुल हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट 7 जनवरी, गुरुवार को सायं 6 बजे नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के मुखिया श्री मोहन मारकाम, महापौर श्री एजाज ढेबर, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल सहित कांग्रेस संगठन के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल 7771001701
Leave a Reply