कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों का ऐलान..!
- कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों का ऐलान
रायपुर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देने वाले स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल जी को श्रद्दांजलि अर्पित करने, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 3 फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सुभाष स्टेडियम रायपुर की दूधिया रौशनी में नॉकआउट फॉर्मेट में कराई जा रही है, इस टूर्नामेंट में उद्योग, व्यापार, सेवा, बैंकिंग, बीमा व शासकीय/अर्धशासकीय विभाग की 24 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट 7 जनवरी, दिन गुरुवार को सायं 6 बजे ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है जिसमें माननीय नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया जी, प्रदेश कांग्रेस के मुखिया श्री मोहन मारकाम जी, महापौर श्री एजाज ढेबर जी, खनिज निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल जी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
फिक्सचर इस प्रकार से है:-
1, प्रेस क्लब रायपुर v/s नगर निगम रायपुर 7 जनवरी, गुरुवार सायं 7 बजे
2,ऐम्स हॉस्पिटल v/s बैटरी एसोसिएशन दिनांक 7 जनवरी रात्रि 9 बजे से
3,इन्फिनिटी सर्विस v/s इक्यूटास फाइनेंस 8 जनवरी सायं 5:30
4, दुर्ग रेंज पुलिस v/s एल एन टी फाइनेंस दिनांक 8 जनवरी, सायं 7:30 बजे
5, एस. ए. रबर इंडस्ट्रीज v/s मेडिकल कॉलेज दिनांक 8 जनवरी, रात्रि 9 बजे
6, जल संसाधन v/s डेंटल असोसिएशन दिनांक 9 जनवरी, शनिवार, सायं 5:30 बजे
7, चिप्स v/s कैट रायपुर
9 जनवरी, सायं 7:30
8, टाइल्स एन्ड मार्बल v/s मंत्रालय टीम 9 जनवरी रात्रि 9 बजे
9, डी. वी. पैंथर v/s स्पर्श दुर्ग
10 जनवरी सायं 5:30 बजे
10, सी ए जी v/s हीरा ग्रुप
10 जनवरी सायं 7:30
11, यस बैंक v/s सराफा 11
10 जनवरी रात्रि 9 बजे
12, पुलिस विभाग रायपुर v/s वीर
11 जनवरी सायं 7: 30 बजे
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल 7771001701
Leave a Reply