खेल कांग्रेस में कोरिया जिले से ऋषि सर्राफ सहित कई खिलाड़ी प्रदेश कार्यकारणी में मनोनीत
खेल कांग्रेस में कोरिया जिले से ऋषि सर्राफ सहित कई खिलाड़ी प्रदेश कार्यकारणी में मनोनीत
मनेन्द्रगढ़: छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी के प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया जी के दिशानिर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने मनेन्द्रगढ़ निवासी ऋषि सर्राफ एवं बैकुंठपुर के राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रभुदयाल एक्का को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है, इसी तरह चिरमिरी के फैजुल्ला सिद्दकी चिरमिरी को जिलाध्यक्ष, खूँगापानी निवासी पहलवान संजय मिश्रा एवं खड़गंवा निवासी युगांतर श्रीवास्तव को प्रदेश सचिव, चिरमिरी निवासी मोहम्मद सैफ को प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है,
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करने तथा प्रकोष्ठ की मासिक गतिविधियों से प्रदेश मुख्यालय को अवगत कराते रहने के लिए निर्देशित किया गया है, अपनी नियुक्ति पर ऋषि सर्राफ ने कहा है कि जल्द ही कोरिया जिला में नवोदित खिलाड़ियों को बड़े अवसर प्रदान किया जायेगा, इसी तारतम्य में 15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट का अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता मनेन्द्रगढ़ में कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए प्रफुल जैन को संयोजक बनाया गया है।
Leave a Reply