अब खेल दिवस के अवसर पर होगा “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” एवं नवगठित ओलंपिक संघ का अभिनंदन समारोह

5
(4)
2,418

 

अब खेल दिवस के अवसर पर होगा “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” एवं नवगठित ओलंपिक संघ का अभिनंदन समारोह

कांग्रेस खेल सम्मान समारोह” में पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों और जिलावार प्रभारियों की सूचीं प्रकाशित!

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को प्रदेशभर में होगा सम्मान समारोह

रायपुर:- खेल दिवस 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य के खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस लगातार तीसरे वर्ष “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह प्रदेश भर के सभी 28 जिलों में आयोजित कर रही है, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया है कि यह आयोजन शासन की गाइडलाइन के अनुरूप हमारे शहीद नेताओं की याद में प्रदेश के मैडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं, जिन खिलाड़ियों ने अभी भी आवेदन नही किया है वे अपने जिले के प्रभारियों से संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं।

“कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह निम्नाकिंत विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किये गए हैं:-

1, महात्मा गांधी लाइफ टाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड (1)

2, मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार
(खेलसंघों के मैडल के आधार पर)

3, शहीद इंदिरा गांधी खेल पुरस्कार
(अंतराष्ट्रीय शीर्ष मैडल प्राप्त महिला वर्ग)

4, शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार
(अंतराष्ट्रीय शीर्ष मैडल प्राप्त पुरुष वर्ग)

5, शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल पुरस्कार
(प्रशिक्षक, निर्णायक व खेल पत्रकारों को प्रदत्त)

6, शहीद नंदकुमार पटेल खेल पुरस्कार
(राष्ट्रीय मैडल विजेता शीर्ष खिलाड़ी को प्रदत्त)

7, शहीद महेंद्र कर्मा खेल पुरस्कार
(खेल और खिलाड़ियों को बढ़ाने में विशेष योगदान देने पर प्रदत्त)

8, शहीद उदय मुदलियार खेल पुरस्कार
(राज्य स्तरीय शीर्ष मैडल विजेता खिलाड़ियों को)

9, शहीद योगेंद्र शर्मा खेल पुरस्कार
(जिला स्तर पर शीर्ष मैडलिस्ट खिलाड़ियों को प्रदत्त)

10, मान. मुख्यमंत्री खेल अवार्ड
(शीर्ष टीम मैडलिस्ट खिलाड़ियों को प्रदत्त)

11, झीरमघाटी के अन्य शहीदों के नाम से विभिन्न सांत्वना खेल पुरस्कार

प्रवीण जैन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के सभी जिलों में प्रभारियों की सूचीं जारी की है, जिनके पास आवेदन किया जा सकता है, ये सभी प्रभारी 29 अगस्त को अपने अपने जिले के कांग्रेस मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित करेंगे तथा राजधानी रायपुर में शीर्ष खिलाड़ियों को राजीव भवन, शंकर नगर में सम्मानित किया जायेगा:-

1, शैलेन्द्र प्रताप सिंहदेव अम्बिकापुर
2, भविष्य चंद्राकर अगरतला 9752972732
3, मनोज यादव जांजगीर-चाम्पा 7000186013, 9165500726
4, अब्दुल कादिर कुरैशी 9827775455 राजनांदगांव
5, कुलदीप कुलांजकर राजनांदगांव 9827456063
6, आकाश राव कांकेर 9425261961, 7746061961
7, नमन झाबक भानुप्रतापपुर 9424297711,
8, राजेश शुक्ला रायगढ़ 7745800000, 7000571762
9, गोल्डी मिथुन नायक सारंगढ़ 9300968084, 7869236420
10, निर्मल बरडिया महासमुन्द 9424219058
11, दिलीप सोनी मुंगेली 7089111715
12, राजेश राठौर जांजगीर 7869956419
13, विनीत विशाल जायसवाल सरगुजा 9926602574
14, आकाश राठौर नारायणपुर 9424287457
15, विलियम भंवर बालोद 7746954666
16, निर्मल सिंह कोरबा 9131920211
17, आलोक ठाकुर दुर्ग 9827150017
18, मोहम्मद रिजवान पाटन 9977217860
19, ख्वाजा अहमद भिलाई 9406427865
20, बिप्लव मल्लिक दंतेवाड़ा 9479012999, 9981391111
21, राजेश जैन सूरजपुर 9977116000
22, अजित गुप्ता बलरामपुर 9993337779, 7000414177
23, उस्मान खान बिलासपुर 9893406820
24, नीरज राजा अवस्थी बिलासपुर 9826129302, 7000309060
25, जगजीत सिंह बेमेतरा 8718847914
26, मोहम्मद इमरान रायपुर ग्रामीण 8878686000
27, पीयूष डागा रायपुर शहर 7415450000
28, प्रमोद लुनिया कवर्धा 7000841663
29, मनोज तिवारी बलौदाबाजार 9826197434
30, बलराम यादव जगदलपुर 8319856711
31, योगेंद्र पांडेय बस्तर 7000804944
32, हरमेश चावड़ा गरियाबंद 7000898194
33, राजेश बाफना बीजापुर 9399889731
34, शेख कासिम बिलासपुर 7354418073
35, फैजुल्ला सिद्दकी कोरिया 7898485249
36, सुमित सिंह भिलाई 9893049416
37, राजेन्द्र सिंह भिलाई 9131856773
38, अरशद हुसैन रायपुर 9302132344
39, रूपेंद्र सिंह ठाकुर बिलासपुर 9770106223
40, प्रवीण उपाध्याय भिलाई 8770966279
41, युगांतर श्रीवास्तव कोरिया 8817110195
42, मनमोहन सिंह मुंगेली 7999565342
43, धीरज गुप्ता रायपुर 6265330440
44, तुषार अग्रवाल रायपुर
9301822795
45, आशीष सोनी पेंड्रा
9806565999
46, दिव्यानि सिया जशपुर 7879586951

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर झीरमघाटी के शहीदों की याद में लगातार तीसरे वर्ष खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, खेलसंघों, खेल पत्रकारों इत्यादि को विभिन्न श्रेणियों में 29 अगस्त 2020 को “Congress Sports Talent Award” दिया जाना है तथा नवगठित ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी की नियुक्ति पर खेल कांग्रेस द्वारा ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस आयोजन में कुल 50 खिलाड़ियों व 20 पदाधिकारियों को ही शामिल करने की प्रशासनिक अनुमति प्राप्त हुई है, जिसे देखते हुए चयनित लगभग 2000 खिलाड़ियों को उनके जिले में इसी दिन एक साथ सम्मान समारोह का आयोजन रख कर प्रमाणपत्र व मैडल सम्मान स्वरूप प्रदान किया जायेगा। रायपुर में उक्त कार्यक्रम राजीव भवन में शासन की गाइडलाइन के अनुरूप किया जायेगा।
ज्ञात हो कि उक्त सम्मान समारोह पहले 20 अगस्त को कराया जाना था किंतु अत्यधिक कार्यक्रमों की वजह से माननीय मुख्यमंत्री जी की स्वीकृति नही मिल पा रही थी, जिसके बाद अब यह पूरा आयोजन 29 अगस्त को प्रदेश के सभी 28 जिलों में एक साथ सम्पन्न होगा, जिससे कि शासन के नियमों का पालन किया जा सके। इस सम्मान समारोह में शामिल होने खिलाड़ियों को 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना था, कई जिलों से शिकायतें मिल रही थी कि ऑनलाइन फॉर्म संलग्न नही हो रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए अब अंतिम तिथि 14 अगस्त तक मैन्युअल पद्धति से लेना तय किया गया है, इसके लिए सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किये गए हैं, खिलाड़ी अपने जिले के प्रभारियों को आवेदन दस्तावेज दे सकते हैं या खेल महासंघ के कार्यालय, 16-सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक रायपुर इस पते पर भी भेज सकते हैं।
खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे अधिक जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबरों पर कार्यालयीय समय प्रातः 11 से सायं 5 तक ही सम्पर्क करें।
आपका सहयोग ही हमारी सफलता है।

छत्तीसग प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल 7771001701

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply

  • error: Content is protected !!