822 मैडलिस्ट खिलाड़ियों को मिला “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान”
महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में 822 मैडलिस्ट खिलाड़ियों को मिला “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान”
आयोजन के बाद भी खिलाड़ियों का सम्मान जारी रहा
रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन व योगदान देने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल पत्रकारों सहित सम्पूर्ण खेल जगत का लगातार छठे वर्ष प्रदेश स्तरीय “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह राजीव भवन रायपुर में आयोजित किया गया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों का अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया एवं उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया, प्रदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश कांग्रेस के मुखिया एवं बस्तर सांसद दीपक बैज, कार्यक्रम अध्यक्ष खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन एवं प्रभारी महामंत्री श्री मलकीत सिंह गेंदू ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न विधाओं के 822 खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रदेश भर के मैडलिस्ट खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था जिन्हें शहीद नेतागण महात्मा गांधी, स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी, स्व. श्री राजीव गांधी, स्व श्री विद्याचरण शुक्ल, स्व. श्री नंदकुमार पटेल एवं स्व. श्री महेंद्र कर्मा की स्मृति में विभिन्न कैटेगरी के अंतर्गत खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रवीण जैन एवं ने बतलाया कि प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह के उपरांत प्रदेश के प्रत्येक जिलों में यह आयोजन अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व एवं जिला स्तर पर मैडलिस्ट खिलाड़ियों के लिए जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जायेगा। इस आयोजन में लगभग 11 हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोजन को सफल बनाने में मुस्ताक अली प्रधान, खुश्बू जैन, मोहम्मद इमरान, आलोक ठाकुर दुर्ग, गोल्डी मिथुन नायक सारंगगढ़, भाविका पांडे रायगढ़, मनोज बोथरा, अविनाश बंजारे, जगजीत सिंह बेमेतरा, राजेंद्र नाग अजहर अली, मोहम्मद रिजवान भिलाई, मनीष गौतम राजनांदगांव, तेशाम गिलहरे इत्यादि का सहयोग प्राप्त हुआ।
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ 7771001701
Leave a Reply