कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में हीरा ग्रुप बनी चैंपियन जैन प्रीमियर लीग में महावीर 11 ने जीता खिताब
कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में हीरा ग्रुप बनी चैंपियन
जैन प्रीमियर लीग में महावीर 11 ने जीता खिताब
रायपुर 22 मई: वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सुभाष स्टेडियम रायपुर में स्व. इंदरचंद धड़ीवाल स्मृति में आयोजित कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला हीरा ग्रुप और बिलासपुर पुलिस के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता के आयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरा ग्रुप की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर यशवंत 37 और सुमित 24 की मदद से 105 रन बनाए, जबाव में बिलासपुर पुलिस 4 विकेट पर 102 रन ही बना सकी। जिसमें संजय ने 31 गेंदों पर 71 रनों की धुआं धार पारी खेली लेकिन संघर्षपूर्ण मैच में अपनी टीम को जिता नही पाए और बिलासपुर पुलिस 3 रनों से मैच हार गई। हीरा ग्रुप के यशवंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही बेस्ट बेस्टमैन और मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुलिस विभाग बिलासपुर के संजय को चुना गया, बेस्ट बॉलर अभिजीत सिंह ठाकुर बिलासपुर पुलिस को चुना गया। विजेता टीम को 1 लाख और उपविजेता टीम को 50 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।
वही दिन का दूसरा फाइनल मैच जैन प्रीमियर लीग के अंतर्गत महावीर 11 और आदिनाथ 11 के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए आदिनाथ 11 ने 4 विकेट के नुकसान पर तन्मय 71 रनों की बदौलत 103 रन बनाए जबाव में महावीर 11 की टीम 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें सैयाम झाबक ने 38 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में भी 1 विकेट लिया उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का खिताब दक्ष पारेख एवं बेस्ट बल्लेबाज तन्मय जैन को चुना गया।
वीर स्पोर्ट्स क्लब 9329484701
Leave a Reply