दिगंबर जैन युवक युवतियों के विवाह संस्कार में आने वाली कठिनाइयों के समाधान के लिए समिति गठित
दिगंबर जैन युवक युवतियों के विवाह संस्कार में आने वाली कठिनाइयों के समाधान के लिए समिति गठित
रायपुर: जैन समाज में विवाह योग्य युवक युवतियों की शादी में अविभावकों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, अमूमन देखा जा रहा है कि रिश्ते नही मिल पाने की वजह से शादी होने में बहुत ज्यादा विलंब व कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसके अनेक कारण है, जिनमें से एक प्रमुख कारण समाज में लड़कियों के शिक्षा का प्रतिशत लड़कों से अधिक होना है, समाज में लड़कों और लड़कियों की संख्या में अंतर भी इसका एक बड़ा कारण है। आज के युवा करिअर को प्राथमिकता दे रहे हैं, व्यापार, व्यवसाय और नौकरी में एक मुकाम हासिल करने के बाद शादी करना चाहते हैं, चूंकि जैन समाज व्यापारिक पृष्टभूमि वाला समाज होने की वजह से समाज के अधिकतर लड़के कम उम्र में व्यवसाय में लग जाते हैं और कम पढ़ पाते हैं, लेकिन लड़कियां अब हायर एजुकेशन और करिअर पर फोकस कर रही हैं। अधिकांश लड़कियां बड़े शहर में ही शादी करना चाहती हैं। इसमें भी समान प्रोफेशन वालों को तवज्जो दी जा रही है, जिसकी वजह से भी शादी संबंधों में सही रिश्ते नही मिल पाते, इसके अलावा सम्प्रदाय, कुंडली व गोत्र मिलान भी बड़ी समस्या है, इन सभी वजहों से दोनो पक्षों के लोग भटकते रहते हैं। इन सभी समस्याओं का समाधान बहुत मुश्किल है किंतु असंभव नही है। इन समस्यों के समाधान के लिए वीर फाउंडेशन द्वारा दिगंबर जैन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के बॉयोडाटा संग्रह एवं दो पक्षों के तालमेल कराने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज भगवान आदिनाथ स्वामी के पारणा दिवस आखातीज के शुभ अवसर पर इस पुनीत कार्य की शुरुआत मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के दिगंबर जैन समाज को शामिल कर किया जा रहा है, यदि इस दिशा में आशातीत सफलता मिलती है तो इसका दायरा भविष्य में श्वेताम्बर जैन समाज व अन्य राज्यों में भी बढ़ाया जायेगा। प्रवीण जैन ने आगे बतलाया कि हमारे द्वारा सामाजिक संस्था दिगंबर जैन विवाह संस्कार का गठन आज आखातीज पर किया गया है, प्रारंभिक चरण में संरक्षक के रूप में श्रीमती ममता अजय जैन तथा कार्यकारणी सदस्यों में राहुल जैन गंगवाल, यशवंत जैन, पंडित संजय जैन और स्मिता जैन (अधिवक्ता) को शामिल किया है तथा आगे समाज के प्रबुद्धजनों को भी समिति से जोड़ा जायेगा। दिगंबर जैन विवाह संस्कार के लिए एक हेल्पलाइन Whatsaap नम्बर 9302038157 भी जारी किया गया है।
वीर फाउंडेशन 9329484701
Leave a Reply