कांग्रेस कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, नगर निगम ने प्रेस क्लब को दी शिकस्त, एम्स हॉस्पिटल की भी जीत
कांग्रेस कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का शानदार आगाज, नगर निगम ने प्रेस क्लब को दी शिकस्त, एम्स हॉस्पिटल की भी जीत
रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित की जा रही स्व. श्री इंदरचंद धाड़ीवाल जी स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट भव्य उद्घाटन नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे जी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ स्व. धाड़ीवाल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई, साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. मोतीलाल वोरा एवं स्व. श्री अहमद पटेल जी को याद कर कैंडल जलाकर दिवंगत नेताओ को श्रद्धांजलि दी गई, तदुपरांत श्री डहरिया जी द्वारा बल्लेबाजी और महापौर ढेबर द्वारा गेंदबाजी कर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुवात की गई, टूर्नामेंट का प्रथम मैच नगर निगम रायपुर और प्रेस क्लब रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में नगर निगम ने जीत हासिल की वहीं दिन एक अन्य मैच में एम्स हॉस्पिटल की टीम ने बैटरी एशोसिएशन को हराया। इस अवसर पर रायपुर कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे MIC श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री राधेश्याम विभार श्री राजेश इंदरचंद धाड़ीवाल, कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल गोवर्धन शर्मा धीरज गुप्ता, तुषार अग्रवाल, नेहा शल्मन, मो. इमरान, अमित दीवान, मनोज बोथरा, पीयूष डागा, पूजा मरकाम, मोना मित्तल सहित काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस 7771001701
Leave a Reply