भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वीडीएम वंदना बनी विजेता

0
(0)
662

भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वीडीएम वंदना बनी विजेता

रायपुर: भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति 2023 के अंतर्गत वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित वर्धमान क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन सुभाष स्टेडियम में विगत 1 सप्ताह से किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में रायपुर शहर से 8 टीमों का चयन किया गया। रविवार देर शाम टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वीडीएम वंदना और पूनम मार्केटिंग के मध्य खेला गया। जिसमे वीडीएम वंदना ने 40 रनों से मैच जीतकर वर्धमान क्रिकेट लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर किया। वीर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विडीएम वंदना ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट पर 108 रन बनाए, जिसमे सर्वाधिक 48 रनो का योगदान कुशल भंसाली ने दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूनम मार्केटिंग की टीम 68 रन बना कर ऑलआउट हो गयी। कुशल भंसाली ने गेंदबाजी में भी हाँथ आजमाते हुए बिना कोई रन दिये 3 विकेट प्राप्त किए, उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 16 वर्षीय दक्ष पारख को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। टूर्नामेंट के बेट्स बैट्समैन तन्मय गोलछा, बेस्ट बॉलर कुशल भंसाली, बेस्ट फील्डर का अवार्ड पीयूष डागा को दिया गया। फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में भगवान महावीर जयंती उत्सव समिति के संरक्षक प्रेमचंदजी लुनावत, अध्य्क्ष मनोज कोठारी, महासचिव सुशील कोचर, कोषाध्यक्ष विजय गंगवाल विशेष रूप से उपस्तिथ थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में संयोजक पीयूष डागा, शीतल कोटडिया, राहुल रामपुरिया, जय लूनिया, विकास कोचेटा, चित्रांक चोपड़ा, धीरज लोढ़ा सहित समाज के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply

  • error: Content is protected !!