झीरमघाटी में शहीद नेताओं को कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने दी श्रद्धांजलि छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग और खिलाड़ी सम्मान समारोह झीरमघाटी शहीद नेताओं की स्मृति में होगा आयोजित

5
(1)
818

 

झीरमघाटी में शहीद नेताओं को कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग और खिलाड़ी सम्मान समारोह झीरमघाटी शहीद नेताओं की स्मृति में होगा आयोजित

रायपुर: झीरमघाटी शहीदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) के द्वारा वर्चुअल बैठक रख अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए, बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि है हमारे द्वारा प्रदेश के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को विवत 3 वर्षों से खेल दिवस के अवसर पर झीरमघाटी शहीदों के नाम से खेल अलंकरण दिया जाता है, बैठक में यह सहमति बनी कि इस वर्ष भी प्रदेश भर में प्रत्येक जिलों में 29 अगस्त को शहीदों के नाम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, प्रवीण जैन ने प्रदेश पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना से संक्रमित लोगों और जरूरतमंदों की मदद हम सभी खुले दिल से करे और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक खिलाड़ी तक छत्तीसगढ़ का स्पोर्ट्स एप्लिकेशन सी.जी. स्पोर्ट्स का लाभ दिलाये, बैठक में प्रवीण जैन ने प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग को झीरमघाटी शहीदों की स्मृति में कराये जाने का प्रस्ताव रखा जो ध्वनिमत से पारित हुआ। बैठक को पीयूष डागा, भविष्य चंद्राकर अगरतला, मो. इमरान, अमित दीवान, सुमित सिंह भिलाई, गोल्डी नायक सरंगगढ़, अनामिका शुक्ला बिलासपुर, बिपलब मल्लिक दंतेवाड़ा, तरुण राय धमतरी, अनपूर्णा टिकरिहा बेमेतरा, निर्मल सिंह कोरबा, आकाश राव कांकेर, कमलेश यदु गरियाबंद, अजित गुप्ता बलरामपुर, मनमोहन सिंह मुंगेली, रमेश अग्रवाल रायगढ़, रवि राठौर, रीना चौरसिया जांजगीर, विनेश दौलतानी, अनुराग भंडारी सहित काफी संख्या में पदधिकागन बैठक में उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply

  • error: Content is protected !!